Site icon ExamBaaz

CTET 2022 EVS Practice Set 8: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से जीव-जंतु और पेड़-पौधों से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!

CTET 2022 EVS NCERT Expected MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022) के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जल्दी जारी होने वाला है. दरअसल सीबीएसई के द्वारा आमतौर पर परीक्षा का नोटिफिकेशन 3 महीने पूर्व ही जारी कर दिया जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए इस माह के अंत तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले देश की लाखों युवा प्रतिवर्ष इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. आपको बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है. जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन करने का मौका मिलता है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम पर्यावरण अध्ययन के ऐसे प्रश्न (CTET 2022 EVS NCERT Expected MCQ) लाए हैं, जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है, इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

सीटेट परीक्षा में आपके अंक बढ़ाएंगे, पर्यावरण अध्ययन (EVS) के एनसीआरटी पर आधारित, यह सवाल—NCERT Based EVS Practice Question for CTET Exam 2022

प्रश्न. हाथी के तीन माह के बच्चे की औसत वजन कितनी होती है –

(a) 50 किग्रा.

(b) 100 किग्रा.

(c) 200 किग्रा.

(d) 400 किग्रा.

उत्तर- c

प्रश्न. कक्षा 4 के पर्यावरण अध्ययन की छात्रा प्रीति बगीचा भ्रमण के बाद यह लिखती है कि सभी पौधों की पत्तियाँ एक जैसी नहीं होती है परन्तु उनका कार्य एक जैसा होता है। इस गतिविधि से किस कौशल का आकलन होगा

(a) अवलोकन करने का

(b) विभेदीकरण का

(c) वस्तुओं की तुलना एवं वर्गीकरण 

(d) पूर्वानुमान लगाने का

उत्तर- c

प्रश्न. तू धरती पर चाहे जहाँ रहे मैं तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूंगा का संदर्भ किससे है

(a) शेर

(b) बाघ

(c) रेशम का कीड़ा

(d) तेन्दुआ

उत्तर- c 

प्रश्न. धीमी चाल से चलता जाऊँ, दौड़ में फिर भी जीत पाऊँ, उपर्युक्त लाइन का संदर्भ है

(a) मेढक 

(b) केंचुआ

(c) उल्लू

(d) कछुआ

उत्तर-d 

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण शिक्षण का सूत्र नहीं है

(a) ज्ञात से अज्ञात की ओर 

(b) तर्क से अनुभव की ओर

(c) अनिश्चित से निश्चित की ओर

(d) स्थानीय से वैश्विक की ओर

उत्तर- b

प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए निम्न किस क्रम में कौशल का विकास होना चाहिए – 

(a) अवलोकन, पहचानना, जानकारी इकट्ठा करना, रिकार्डिंग 

(b) अवलोकन, रिकार्डिंग, पहचानना, जानकारी इकट्ठा करना 

(c) अवलोकन, जानकारी इकट्ठा करना, पहचानना, रिकार्डिंग 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-a 

प्रश्न. पेड़ों की पाँच लाभ लिखिए- प्रश्न की प्रकृति है –

(a) अपसारी प्रश्न 

(b) अभिसारी प्रश्न

(c) मुक्त अन्त वाले प्रश्न

(d) मूल्यांकन वाले प्रश्न

उत्तर- b 

प्रश्न. प्रोजेक्टर निम्नलिखित में से किस प्रकार का शिक्षण सहायक सामग्री है

(a) श्रव्य शिक्षण सहायक सामग्री

(b) दृश्य शिक्षण सहायक सामग्री

(c) श्रव्य-दृश्य शिक्षण सहायक सामग्री 

(d) इनमें से काई नहीं

Ans- b

प्रश्न. सुखे कुएं से निकलने वाली गैस है –

(a) जलवाष्प

(b) ऑक्सीजन

(c) मिथेन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

उत्तर-c 

प्रश्न. एक अच्छे परीक्षण की विशेषता नहीं है –

(a) विश्वसनीयता

(b) वैधता 

(c) आत्मनिष्ठता 

(d) व्यवहारिकता

उत्तर-c 

प्रश्न. पर्यावरण शिक्षण के पाँच E में से क्या शामिल नहीं हैं –

(a) Experiance

(b) Engage

(c) Explain

(d) Explore

उत्तर-a

प्रश्न. सांप के कितने जहरीले दांत पाये जाते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

उत्तर-b 

प्रश्न. हाथी का नर बच्चा कितने वर्षों में समूह छोड़ देता है –

(a) 10-11 वर्ष 

(b) 11-12 वर्ष

(c) 10-12 वर्ष

(d) 14-15 वर्ष

उत्तर-d 

प्रश्न. स्लाथ की औसत आयु होती है –

(a) 20 वर्ष 

(b) 30 वर्ष

(c) 40 वर्ष

(d) 50 वर्ष

उत्तर- c 

प्रश्न. किसके देखने की क्षमता मनुष्य की तुलना में छः गुना ज्यादा होती है-

(a) बाज

(b) चील

(c) गिद्ध

(d) शेर

उत्तर- d 

Read more:

CTET EXAM 2022 EVS Set 7: ईवीएस में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, जो सीटेट में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version