EVS Practice MCQ for MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से प्रारंभ किया जाना है इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है परीक्षा के एडमिट कार्ड इस माह की अंतिम में जारी किए जा सकते हैं, जिन्हें आप MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल—Environment Study Important MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam
Q1. मानव जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं, गैसों, ईंधन आदि को पर्यावरण विषय में सम्मिलित करने का मुख्य कारण है?
(a) संरक्षण के लिए
(b) उपलब्धता जानने के लिए
(c) नष्ट करने के लिए
(d) उपयोग पर रोकथाम करने के लिए
Ans:- (a)
Q2. पर्यावरण अध्ययन की कक्षा में अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए कविताओं और कहानियों और कहानी कथन का प्रयोग करना?
(a) बच्चों में विद्यमान भाषिक एवं सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखता है।
(b) उचित दिशा में बच्चों की ऊर्जा को संकेन्द्रित करता है।
(c) पाठ को आनन्ददायक और रोचक बनाने में मदद करता है।
(d) स्थानीय एवं विश्व स्तर पर संसार की प्रकृति को खोजने और कल्पना करने की योग्यता का विकास करने में मदद करता है।
Ans:- (d)
Q3. रात्रि के समय में पेड़-पौधों के नीचे सोना नहीं चाहिए, क्योंकि
(a) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते हैं।
(b) रात्रि के समय पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन मुक्त करते हैं।
(c) रात्रि के समय पेड़ों के नीचे गर्मी होती है।
(d) रात्रि के समय पत्तियाँ अधिक गिरती हैं
Ans:- (a)
Q4. भारतीय परम्परा में परिवार के कितने संस्कारों की चर्चा है?
(a) 16
(c) 36
(d) 64
(b) 20
Ans:- (a)
Q5. निम्न तत्वों में से किसमें कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन दोनों होते हैं?
(b) नाइट्रोजन
(a) फास्फोरस
(c) सल्फर
(d) कार्बन
Ans:- (d)
Q6. वनों की कटाई के प्रभाव निम्न में से हैं ?
(a) ग्लोबल वार्मिंग
(c) जल संसाधनों की कमी
(b) बाढ़ एवं सूखा
(d) ये सभी
Ans:- (d)
Q7.पर्यावरण अध्ययन को समेकित रूप में पढ़ाने के लिए किस विधि को अपनाना होगा?
(a) भाषा और विज्ञान को समेकित करना।
(b) वास्तविक प्रक्रिया को संकल्पनाओं के साथ एक करना।
(c) जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में समानता ज्ञात करना।
(d) तथ्यों एवं सिद्धान्तों में सम्बन्ध स्थापित करना।
Ans:- (b)
Q8. सन्तुलित आहार में प्रोटीन युक्त पदार्थों का होना आवश्यक क्योंकि?
(a) ये शारीरिक अवयवों के निर्माण में सहायक हैं।
(b) ये ऊर्जा की उत्पत्ति में अधिक उपयोगी होते हैं।
(c) ये शरीर में स्फूर्ति बनाए रखते हैं।
(d) ये आँखों को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हैं।
Ans:- (a)
Q9.साल, सागौन, बाँस तथा शीसम किस बायोम के वृक्ष हैं?
(a) मानसूनी बायोम
(b) रूम सागरीय बायोम
(c) विषुवत् रेखीय वन बायोम
(d) मानसूनी सदाबहारी
Ans:- (a)
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म ठीक नहीं है?
(a) जूट-रेशमी वस्त्र
(b) गन्ना-चीनी
(c) अभ्रक-विद्युत उपकरण,
(d) कपास-सूती वस्त्र
Ans:- (a)
Q11. भूकम्प निम्न में से किसके कारण आता है?
(a) प्राकृतिक कारण
(b) मानव निर्मित कारण
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q12. वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है ?
(a) शाखाओं की संख्या ज्ञात करना।
(b) वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना।
(c) वृक्ष पर उपस्थित पत्तियों की संख्या गिनना ।
(d) वृक्ष का व्यास या ऊँचाई ज्ञात करना।
Ans:- (b)
Q13. जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाओं सम्बन्धित विषयों का अध्ययन किया जाता है?
(a) भौतिक भूगोल में
(b) पर्यावरणीय भूगोल में
(c) भू-आकृति भूगोल में
(d) वैश्विक भूगोल में
Ans:- (b)
Q14. एक अध्यापक को कक्षा में पढ़ाते समय सबसे अधिक प्रसन्नता तब होती है जब
(a) छात्र एक-दूसरे से पूछकर लिखते हैं।
(b) सभी छात्र शान्त होकर ध्यानपूर्वक उसको सुनते हैं।
(c) ब्लैक-बोर्ड पर लिखे को अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखते हैं ।
(d) शिक्षण के समय प्रश्न पूछते रहते हैं।
Ans:- (d)
Q15. निम्नलिखित कथनों में विश्लेषण विधि के सन्दर्भ में कौन-सा एक कथन सही नहीं है।
(a) यह विधि अज्ञात से ज्ञात की ओर चलती है।
(b) इस विधि द्वारा अध्यापक को विषय-वस्तु सिखाने में कम समय लगता है।
(c) यह अध्ययन की क्रियाशील विधि है।
(d) इस विधि के द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान हमेशा स्थायी होता है।
Ans:- (b)
Read more:-
यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (EVS practice MCQ for MP Samvida varg 3) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |