MP Samvida Shikshak Varg 3: MP संविदा वर्ग 3 के Exam पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Spread the love

Samvida Varg 3 Paryavaran Mock Test: मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए लंबे समय से लंबित संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से किया जाना संभावित है, मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा वर्ग 3 के लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी हैं, जिसमें 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए ‘‘पर्यावरण अध्ययन’

 के इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

मध्यप्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के कुछ ऐसे सवाल— Samvida Varg 3 Paryavaran Mock Test

Q1. झीलो में गहरा क्षेत्र जहां प्रकाश का प्रवेश नगण्य में होता है कहलाता है?

(a) यूफोटिक जोन

(b) बैथिक क्षेत्र

(c) तटीय क्षेत्र

(d) लिम्रेटिक क्षेत्र

Ans:- (b)

Q2.मानव कलाकृतियों के अध्ययन को किस नाम से जाना जाता है?

(a) अंतरिक्ष पुरातत्व विज्ञान

(b) अंतरिक्ष ब्रह्मांड विज्ञान

(c) अंतरिक्ष का खगोल विज्ञान

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q3.योग के विभिन्न विद्यालयों का सामान्य लक्ष्य क्या है?

(a) प्राकृतिक पर्यावरण की आत्म प्राप्ति और भागीदारी

(b) शरीर और मन का आत्मबोध और एकीकरण

(c) मानव जाति का शुद्धिकरण

(d) प्राकृतिक पर्यावरण की शुद्धि

Ans:- (b)

Q4.सामाजिक विज्ञान में कौन सा घटक शामिल नहीं किया जाता?

(a) इतिहास

(b) भूगोल

(c) व्यवसायिक अध्ययन

(d) राजनीति विज्ञान

Ans:-(c)

Q5.इनमें से कौन पर्यावरण का घटक नहीं है?

(a) भूमि

(b) धर्म

(c) परिवार

(d) समुदाय

Ans:- (a)

Q6.निम्नलिखित में से कौन-सा एक परिवार के संबंध में सत्य है?

(a) इनमें समाज आयु वर्ग के सदस्य होते हैं।

(b) लोग केवल जैविक रूप से संबंधित होते हैं।

(c) लोग केवल अपने आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए परिवार में रहते हैं।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं |

Ans:-(d)

Q7. उत्तम आवारा के लिए कितनी वस्तुएं अनिवार्य है?

(a) पानी

(b) धूप

(c) हवा

(d) उपरोक्त सभी

Ans:-(d)

Q8.समुद्र में रहने वाले जीव जंतु लवणीय जल में सांस लेने हेतु किस गैस का उपयोग करते हैं?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रोजन

(c) जल में घुलित ऑक्सीजन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:-(c)

Q9. इग्लू ,जो एक प्रकार का घर होता है का निर्माण किस पदार्थ से मिलकर होता है?

(a) लकड़ी

(b) बर्फ

(c) धातु

(d) उपरोक्त सभी

Ans:-(b)

Q10.निम्न में से कौन सी एक मछली जल में नहीं रहती?

(a) समुद्री गाय

(b) स्टार फिश

(c) रजत मछली

(d) व्हेल

Ans:-(c)

Q11.बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: है?

(a) बिल, पेड़ एवं गुफा

(b) घोंसला, पेड़ एंव गुफा

(c) गुफा, बिल एवं पेड़

(d) पेड़, गुफा एवं बिल

Ans:-(d)

Q12.निम्नलिखित में से कौन सी सामग्री घर बनाने के काम नहीं आती?

(a) सीमेंट

(b) स्कूटर

(c) पत्थर

(d) लोहा

Ans:-(b)

Q13.निम्नलिखित में से कौन सा 100% खुले में शौच मुक्त राज्य है?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) आंध्र प्रदेश

(d) असम

Ans:- (b)

Q14.ग्रामीण क्षेत्रों में गाय के गोबर से झोपड़ी की दीवारों और फर्श को लिखा जाता है उन्हें –

(a) कीटों को दूर रखने के लिए

(b) फर्श को प्राकृतिक रंग देने के लिए

(c) खुरदरा बनाकर घर्षण बढ़ाने के लिए

(d) चिकना और साफ बनाने के लिए

Ans:-(a)

Q15.भारत के किस शहर में सर्वाधिक लास्ट बनाई जाती है?

(a) नई दिल्ली

(b) बेंगलुरु

(c) कोलकाता

(d) मुंबई

Ans:- (d)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Intelligence Based MCQ: बुद्धि पर आधारित ऐसे सवाल जो 5 मार्च से शुरू होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Paryavaran Adhyayan MCQ: मध्य प्रदेश संविदा वर्ग 3 के आयोजन में बचा है कुछ ही दिन का समय शेष, पूछे जाएंगे पर्यावरण के ये सवाल

यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida Varg 3 Paryavaran Mock Test) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment