Site icon ExamBaaz

CTET 2022 EVS Practice Set 1: पर्यावरण अध्ययन (EVS) से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्न, यहां पढ़िए

EVS Practice Set for CTET Exam: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा ओं में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET-2022) जिसका आयोजन सीबीएसई के द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है इस वर्ष परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी ऐसे में अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए 4 से 5 महीने का पर्याप्त समय है ऐसे में अभ्यर्थियों को एक रणनीति निश्चित करके अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है तभी परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सकेगी इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट और पेडगॉजी के सवाल नियमित रूप से शेयर किए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

यदि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को, अवश्य पढ़ें—EVS practice question and answer for CTET exam 2022

1. महात्मा गांधी जी दक्षिण अफ्रिका से स्वदेश कब लौटे थे?

(a) 1910

(b) 1915

(c) 1920

(d) 1925

Ans- b

2. मेडारम जात्रा मेला कब आयोजित किया जाता है?

(a) माघ की पूर्णिमा

(b) फाल्गुन की पूर्णिमा 

(c) चैत्र की पूर्णिमा

(d) वैशाख की पूर्णिमा

Ans- a 

3. टोकरी गीत का आयोजन कहाँ किया जाता है?

(a) असम

(b) मेघालय

(c) कर्नाटक 

(d) केरल

Ans- a 

4. ज्ञानपीठ पुरस्कार सर्वप्रथम कब प्रदान किया गया था?

(a) 1962

(b) 1963

(c) 1964

(d) 1965

Ans- d 

5.तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है ?

(a) भारत रत्न

(b) पद्मविभूषण

(c) पद्मभूषण

(d) पद्मश्री

Ans- c 

6. मेजर ध्यानचन्द्र खेल रत्न पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है?

(a) ₹15 लाख

(b) ₹20 लाख

(c) ₹25 लाख 

(d) ₹30 लाख 

Ans- c

7.भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया था?

(a) 1985

(b) 1986 

(c) 1987

(d) 1988

Ans- b 

8. भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना कब किया गया था?

(a) 1947

(b) 1948

(c) 1949

(d) 1950

Ans- d 

9. 26 जनवरी 2022 को कौन-सा गणतंत्र दिवस मनाया गया है?

(a) 71 वां 

(b) 72 वां 

(c) 73 वां 

(d) 74 वां

Ans- c 

10. भारत में रेडियों का पहला नामकरण क्या किया गया था?

(a) रेडियो भारती

(b) रेडियो प्रसारण 

(c) ऑल इण्डिया रेडियो

(d) आकाशवाणी 

Ans- b 

11. वेनजीर भुट्टो की पुस्तक है –

(a) डॉ. ऑफ द ईस्ट

(b) हॉफ अ लाइफ

(c) अ न्यू वर्ल्ड

(d) फर्स्ट पर्सन

Ans- a 

12. भारत में प्रथम मेट्रो रेलगाड़ी कब प्रारम्भ की गई थी ?

(a) 1984

(b) 1985

(c) 1986

(d) 1952

Ans- a 

13.उत्तर प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री है

(a) सुचिता कृपलानी

(b) सरोजिनी नायडू 

(c) मीरा साहिब बीबी

(d) लीला सेठ

Ans-  a

14. भारत का नारियल प्रदेश किसे कहा जाता है?

(a) असम

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) आन्ध्र प्रदेश

Ans- b 

15.भारत की पहली वननीति कब तैयार की गई थी?

(a) 1894

(b) 1952

(c) 1986

(d) 1992

Ans- a

Read more:

CTET 2022: सीटेट 2021 में हावर्ड गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धांत से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के बार-बार पूछे जाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

यहां हमने पर्यावरण अध्ययन के कुछ रोचक और महत्वपूर्ण सवालों (EVS Practice Set for CTET Exam) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version