CTET

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत भारत के प्रमुख ‘वन्य जीव अभ्यारण’ से पूछे जाने वाले चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए!

MCQ on Wildlife Sanctuaries in India For CTET: भारत के विभिन्न राज्यों में केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर और जनवरी माह में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 24 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी. ऐसे में यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विषयोंसे संबंधित प्रैक्टि Set लेकर आ रहे हैं ऐसी संख्या में आ जाए ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के अंतर्गत भारत के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण राष्ट्रीय उद्यानों से पूछे जाने वाले प्रश्नों  बेहद महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

सीटेट में ‘वन्य जीव अभ्यारण’ से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए—mCQ on wildlife sanctuaries in india For CTET Exam 2022

Q. दाचिगाम वन्यजीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(a) पश्चिम बंगाल 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) छत्तीसगढ़ 

(d) जम्मू कश्मीर

Ans- d 

Q. सरिस्का पक्षी विहार कहां अवस्थित है?

(a) हरियाणा

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) मध्यप्रदेश

Ans- c

Q. सुल्तानपुर बर्ड अभयारण्य स्थित है –

(a) चंडीगढ़ में

(b) भरतपुर में 

(c) गुड़गांव में

(d) गांधीनगर में

Ans- c 

Q. नंदादेवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) असम 

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) उत्तराखंड

Ans- d 

Q. भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां पर स्थित है?

(a) बन्नरघट्टा जैविक उद्यान, बेंगलुरु 

(b) राष्ट्रीय पशु उद्यान, कोलकाता 

(c) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, जोरहट 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

Q. रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य है, यह भारत के  किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है? गुरूजी

(a) गुजरात- बब्बर शेर

(b) राजस्थान-काला हिरण 

(c) राजस्थान-बब्बर शेर

(d) गुजरात-जंगली गधा

Ans- c 

Q. महात्मा गांधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान कहां स्थित है:

(a) पिरोटन द्वीप 

(b) रामेश्वरम

(c) गंगासागर द्वीप

(d) पोर्ट ब्लेयर

Ans- d 

Q. बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) पश्चिम बंगाल

Ans- d 

Q. किस राज्य में राष्ट्रीय उद्यान ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ स्थित है?

(a) उत्तराखंड

(b) जम्मू-कश्मीर 

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) केरल

Ans- a 

Q. ‘मानस पशुविहार’ किस राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान

(b) असम

(c) झारखंड

(d) छत्तीसगढ़

Ans- b 

Q. वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया?

(a) वेल्वाडन नेशनल पार्क

(b) पेरियार नेशनल पार्क 

(c) बांदीपुर नेशनल पार्क

(d) कॉर्बेट नेशनल पार्क

Ans- d 

Q. नामदाफा नेशनल पार्क है –

(a) मिजोरम में 

(b) मणिपुर में

(c) त्रिपुरा में

(d) अरुणाचल प्रदेश में

Ans- d 

Q. नेशनल वुड फॉसिल पार्क स्थित है –

(a) चुरु

(b) बाड़मेर

(c) जयपुर 

(d) जैसलमेर

Ans- d 

Q. भारत में जंगली गधे निम्नलिखित में से कहां पाये जाते हैं?

(a) सुंदरवन

(b) कच्छ के रण 

(c) थार मरुभूमि

(d) असम के जंगल

Ans- b 

Q. भारत में निम्नलिखित में से वह बायोरिजर्व कौन-सा है जो शेरों के लिए एक प्राकृतिक पर्यावास है ? 

(a) नीलगिरी बायोरिजर्व 

(b) काजीरंगा बायोरिजर्व 

(c) मुदुमलई बायोरिजर्व 

(d) गिर बायोरिजर्व

Ans- d 

Q. मुदुमलाई पशुविहार प्रसिद्ध है –

(a) व्याघ्रों के लिए 

(b)गवलों के लिए 

(c) पक्षियों के लिए 

(d) हाथियों के लिए

Ans- a 

Q. भारत में घोरखुर (Wild Ass ) कहां पाया जाता है?

(a) सुंदरवन

(b) असम के जंगल

(c) कच्छ का रण

(d) कावेरी का डेल्टा

Ans- c 

Q. जंगली गधा पाया जाता है –

(a) कच्छ में

(b) असम में

(c) जम्मू और कश्मीर में

(d) तमिलनाडु में

Ans- a

Read More:

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में पूछे जाने वाले भारत के प्रमुख त्यौहार और उत्सव से जुड़े 20 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन के बेहद सामान्य लेवल के सवाल जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button