CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन के बेहद सामान्य लेवल के सवाल जो सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

CTET 2022 Environmental Studies Question:देश में प्रतिवर्ष शिक्षक बनने का सपना संजोए देश के लाखों युवा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हीं में से एक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई के द्वारा किया जाता है जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं बता दे की परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाना है, जिसके आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही है देखा जाए तो अपने पास लगभग 1 माह का समय शेष बचा हुआ।  

अगर आप इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो लेख में हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) से संबंधित पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों के संग्रह प्रस्तुत किए हैं, जिनकी सहायता से आप परीक्षा में उच्चतम अंकों के साथ बेहतर परिणाम अर्जित कर सकेंगे। अतः परीक्षा में सम्मिलित होने से इन सवालों का अध्ययन आप एक नजर अवश्य कर लेवे।

CTET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए— Environmental Studies important question answer for CTET exam 2022

1. किस वर्ष में एजेण्डा 21 जारी किया गया था ?

In which year was agenda-21 released?

(a) 1972

(b) 1982

(c) 1992

(d) 2002

Ans- c 

2. किस सम्मेलन में यह घोषण की गई कि प्रत्येक वर्ष 5 जनू को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा?

 In which conference, it was announced that every year on 5 January the world Will be celebrated as Environment Day?

(a) स्कॉटहोम 

(b) रियो डि जेनेरियो

(c) हेलिसकी

(d) क्योटो 

Ans- a 

3. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानव पर्यावरण पर सबसे पहला सम्मेलन कब हुआ था ?

When was the first conference on the human environment at the international level?

(a) 1955 

(b) 1965

(c) 1972

(d) 1982

Ans- c 

4. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

What year did the Chipko movement begin?

(a) 1972

(b) 1973

(c) 1974

(d) 1975

Ans- b

5. राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है

Rajiv Gandhi Environment Award is given 

(a) पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए व्यक्ति विशेष को

(b) के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए किसी संगठन को

(c) पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए औद्योगिक संस्था को 

(d) उपरोक्त  पर्यावरण में से कोई नही

Ans- c 

6. बाबा आम्टे और मेघा पाटे किस आंदोलन से सम्बंधित है?

(a) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(b) गंगा या अभियान आंदोलन

(c) चिपको आंदोलन

(d) अप्पिको आंदोलन

Ans- a

7.  पर्यावरण संरक्षण हेतु अप्पिको आंदोलन किस राज्य में चलाया गया था ? 

Appico movement was launched in which state for environmental protection

(a) महाराष्ट्र

(b) उत्तर प्रदेश

(c) केरल 

(d) कर्नाटक

Ans- d 

8. यदि एक मेढ़क एक टिड्डे को खाता है, तो ऊर्जा का स्थानान्तरण होगा

If a frog eats a grasshopper, the energy transfer will be: 

(a) उत्पादक से अपघटक को

(b) उत्पादक से प्राथमिक उपभोक्ता को

(c) प्राथमिक उपभोक्ता से द्वितीयक उपभोक्ता को

(d) द्वितीयक उपभोक्ता से प्राथमिक उपभोक्ता को

Ans- c

9. चिपको आंदोलन के प्रणेता हैं :

The leaders of the Chipko movement are:

(a) किरण बेदी

(b) सुन्दर लाल बहुगुणा

(c) मेधा पाटेकर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

10. पर्यावरण को बचाने के लिए चिपको आन्दोलन से कौन सा राज्य जुड़ा है

Which state joined the Chipko movement to save the environment is

(a) उत्तर प्रदेश

(b) झारखण्ड

(c) उत्तराखण्ड

(d) छत्तीसगढ़

Ans- c 

11. निम्न में से पृथ्वी पर कौन सा पारिस्थितिक तन्त्र सबसे बड़ा है ?

Which of the following ecological systems is the largest on earth?

(a) रेगिस्तान

(b) समुद्र

(c) वन

(d ) कृषि भूमि

Ans- b

12. पर्यावरण संरक्षण पर निम्न में से कौन सा गैर सरकारी संघ समर्पित है

Which of the following non-governmental associations on environmental protection is devoted

(a) WWF 

(b) भारतीय वन्य जीव बोर्ड

(c) राष्ट्रीय वन्य जीवन क्रिया योजना

(d) उपरोक्त सभी

Ans- a 

13. पारिस्थितिक तन्त्र का उदाहरण है ।

An example of an ecological system.

(a) वायु

(b) तालाब

(c) जल

(d) मृदा

Ans- b

14. पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 

when is Environment Day celebrated?

(a) 5 नवम्बर

(b) 5 सितम्बर को

(c) 5 जनवरी को

(d) 5 जून को

Ans- d

15. दस प्रतिशत नियम दिया गया

The ‘Ten Percent Rule’ is given:

(a) लिण्डमैन द्वारा

(b ) गोल्डमैन दूवारा

(c) बैकमैन द्वारा

(d) उपरोक्त मे से सभी

Ans-a 

Read more:

CTET 2022: 1 माह बाद होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे पर्यावरण पेडगॉजी से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

CTET EVS MCQ Test 2022: सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से हर बार पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment