Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान में स्थित प्रमुख दुर्ग से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

Fort of Rajasthan MCQ Test for REET Exam: राजस्थान की प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले महा में 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत पूछे जाने वाले राजस्थान के ‘प्रमुख दुर्ग’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण रोचक प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं, जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेवे.

राजस्थान कला और संस्कृति के अंतर्गत ‘प्रमुख दुर्ग’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Fort of Rajasthan MCQ Test for REET Exam 2022

01 जैसलमेर का सोनार गढ़ किस श्रेणी का दुर्ग है

a) गिरी दुर्ग

b) धान्वन दुर्ग

c) पारीख दुर्ग

d) स्थल दुर्ग

Ans- b

02 राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध जल दुर्ग है

 a) गागरोन दुर्ग (झालावाड़)

 b) भैंसरोडगढ़ दुर्ग (चित्तौड़गढ़)

 c) शेरगढ़ दुर्ग (बारां)

 d) बयाना दुर्ग (भरतपुर) 

Ans- d

03 भरतपुर का लोहागढ़ दुर्ग उदाहरण है—

a) पारिख दुर्ग का

b) गिरी दुर्ग का

c) धान्वन दुर्ग का

d) स्थल दुर्ग का

Ans- a

04 ‘राजस्थान का गौरव’ कहलाने वाला किला है

a) कुम्भलगढ़

b) मेहरानगढ़

c) चित्तौड़गढ़

d) रणथम्भौर

Ans- c

05 ‘कुमारपाल प्रबंध’ के अनुसार चित्तौड़गढ़ किले का सर्वप्रथम निर्माण करवाया –

a) चित्रांगद मौर्य

b) महाराणा कुं

c) चित्रांग मौर्य

d) मान मौर्य

Ans- c

06 “यह इतनी बुलंदी पर बना है कि नीचे से ऊपर देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है” यह बात अबुल फजल ने राजस्थान के किस किले के लिए कहीं–

a) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

b) कटारगढ़ दुर्ग

c) जूनागढ़ दुर्ग

d) स्वर्णगिरीदुर्ग

Ans- b

07 ‘त्रिनेत्र गणेश मंदिर’ किस दुर्ग में स्थित है—

 a) रणथम्बोर दुर्ग

 b) सुवर्णगिरी दुर्ग

 c) बाला दुर्ग

 d) तारागढ़ दुर्ग

Ans- a

08 कुम्भलगढ़ दुर्ग में स्थित व लघुदुर्ग या अन्तः दुर्ग जिसे ‘मेवाड़ की आंख’ कहते हैं

 a) तिमनगढ़ दुर्ग 

 b) मैगजीन दुर्ग

 c) कटारगढ़ दुर्ग 

 d) चौमुहा गढ़ दुर्ग

Ans- c 

09 वीरवर जयमल व पत्ता की गजारूढ़ मूर्तियां किस किले के दरवाजे पर स्थित है

a) चित्तौड़गढ़

b) कुम्भलगढ़

c) जूनागढ़

d) गागरोन

Ans- c

10 बीकानेर के जूनागढ़ दुर्ग का निर्माण करवाया

a) राव बिका ने

(b) राय सिंह ने

c) राव कल्याणमल ने

d) लूणकरण ने

Ans- b

11 कुम्भलगढ़ दुर्ग कितनी लंबी दीवार से घिरा हुआ है

a) 6 किमी

b) 21 किमी

c) 28 किमी

d) 36 किमी

Ans- d

12 ‘अन्य सब दुर्ग नंगे है जबकि वह दुर्ग बख्तरबंद है’ अबुल फजल ने यह वाक्य किस दुर्ग के लिए कहे

a) कुम्भलगढ़

b) रणथम्बोर

c) चित्तौड़गढ़

d) लोहागढ़

Ans- b

13 ‘राजस्थान का अजेय दुर्ग’ कहलाता है

a) चित्तौड़गढ़

b) लोहागढ़

c) मेहरानगढ़

d) नाहरगढ़

Ans-  b

14 भरतपुर का लोहागढ़ दुर्ग बनवाया था–

a) बदनसिंह ने

b) चुडामन ने

c) जवाहर सिंह ने

d) सूरजमल ने

Ans- d

15 सवाई माधोसिंह दितीय ने किस दुर्ग में अपनी 9 पासवानों के लिए एक जैसे 9 महल (माधवेन्द्र पैलेस) बनवाये–

(a) नाहरगढ़

b) जयगढ़

c) आमेर दुर्ग

d) भानगढ़

Ans- a

Read more:

REET 2022 Rajasthan GK: राजस्थान के प्राचीन मंदिरों से जुड़े ऐसे रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

REET 2022: राजस्थान के ‘मेले और त्योहारों’ से जुड़े ऐसे प्रश्न, जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘प्रमुख दुर्ग’ पर आधारित (Fort of Rajasthan MCQ Test for REET Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version