Site icon ExamBaaz

REET Exam 2023: परीक्षा में देखने को मिल सकते हैं राजस्थान के प्रसिद्ध ‘किले’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

Fort of Rajasthan Model MCQ REET Mains Exam

Fort of Rajasthan Model MCQ REET Mains Exam

Spread the love

Fort of Rajasthan Model MCQ REET Mains Exam: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में level-1 और level-2 के लिए 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत राजस्थान के प्रसिद्ध किले पर आधारित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे है, जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें ताकि रीट मेंस परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है राजस्थान के किले से जुड़े यह प्रश्न—REET Mains Exam 2023 Fort of Rajasthan Important MCQ

1. निम्नलिखित में से किसका निर्माण रावल जैसल भाटी ने करवाया था ?

(A) बीकानेर का किला

(B) भटनेर का किला

(C) सोनार का किला 

(D) रणथम्भौर का किला

Ans- C

2. राजस्थान के निम्नलिखित में से किस किले को सुवर्णगिरी कहा जाता है?

(A) जोधपुर किला

(B) बुन्दी किला

(C) जालौर किला

(D) आमेर किला

Ans- C 

3. यदि कोई पर्यटन विशाल पानी के टांके, तोप ढालने का कारखाना तथा गुप्त सुरंगे देखना चाहता है तो उसको किस किले में जाना चाहिए?

(A) जयगढ़

(B) नाहरगढ़

(C) कुंभलगढ़

(D) आमेर

Ans- A 

4. झालीबाव बावड़ी और मामादेव का कुंड किस दुर्ग में स्थित है

(A) चित्तौड़गढ़

(B) गागरोनगढ़

(C) कुम्भलगढ़

(D) तारागढ़

Ans- C 

5. पर्यटन स्थल अचलगढ किस जिले मेंस्थित है-

(A) उदयपुर

(B) सिरोही

(C) राजसमंद

(D) चितौड़गढ़

Ans- B 

6. जैसलमेर का किला किस नाम से जाना जाता है

(A) जूनागढ़

(B) सोनारगढ़

(C) लालगढ़

(D) धूलगढ़

Ans- B 

7. कुंभलगढ़ की दीवार की लम्बाई है।

(A) 30 किलोमीटर

(B) 47 किलोमीटर 

(C) 36 किलोमीटर

(D) 44 किलोमीटर

Ans- C 

8. निम्न में से सुमेलित नहीं है-

(A) गागरोन दुर्ग – झालावाड

(B) मेहरानगढ़ – जोधपुर

(C) भानगढ़ – अलवर

(D) भटनेर दुर्ग – बीकानेर

Ans- D 

9. कटारगढ़ राजस्थान के किस किले का निवास क्षेत्र था? कटारगढ़ स्थित है –

(A) कुम्भलगढ़

(B) रणथम्भौर

(C) तारागढ़

(D) अचलगढ़

Ans- A 

10. गोराबादल महल और नवल खां बुर्ज कहां स्थित है-

(A) चितौड़गढ़ दुर्ग

(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(C) जालौर दुर्ग

(D) रणथम्भौर दुर्ग

Ans- A

11. जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का संस्थापक कौन था

(A) राव जोधा

(B) महाराजा जसवंत सिंह

(C) महाराजा मानसिंह

(D) महाराजा गज सिंह

Ans- A 

12. निम्न में से धान्वन दुर्ग है

(A) गागरोण दुर्ग

(B) आमेर दुर्ग

(C) जैसलमेर दुग

(D) अचलगढ़

Ans- C 

13. विजयमंदिर किला कहां स्थित  है-

(A) करौली

(B) डीग

(C) बयाना

(D) शाहबाद

Ans- C

Read More:-

REET Mains 2023: मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे 25 फरवरी से होने वाली राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में!

REET Mains 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘पेडागॉजी’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!


Spread the love
Exit mobile version