Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: एसएससी मल्टीटास्किंग में अपनी जॉब पक्की करने के लिए, जनरल अवेयरनेस इन प्रश्नों से करें तैयारी

General Awareness Model MCQ for SSC MTS: मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन आगामी अप्रैल माह में किया जाना संभावित है. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से देश के अलग-अलग सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में यदि आप भी परीक्षा तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस (GA) से पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों (General Awareness Model MCQ for SSC MTS) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे, इसलिए इन्हें अवश्य पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित  जनरल अवेयरनेस से पूछे जाने वाले चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़ें—general awareness model MCQ for SSC MTS exam 2023

1. मई, 2022 में जारी सबसे अधिक वेतन पाने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की फार्च्यून 500 सूची में शीर्ष स्थान किसने प्राप्त किया

(a) टिम कुक

(b) सत्या नडेला

(c) एलन मस्क

(d) जेन्सेन हुआंग

Ans- c 

2. हाल ही में यूरोप के सबसे बड़े स्टार्ट अप सम्मेलन विवाटेक 2020 ने भारत को कन्ट्री ऑफ द ईयर की मान्यता दी इस सम्मेलन का आयोजन यूरोप के किस शहर में किया जाता है

(a) रोम

(b) हैम्बर्ग

(c) पेरिस

(d) लंदन

Ans- c 

3. वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली जी -20 बैठक की मेजबानी भारत के किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा का जाएगी –

(a) दिल्ली

(b) जम्मू कश्मीर 

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

Ans- b

4. जून, 2022 में घोषित विपणन मौसम 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(1) धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध से बढ़ाकर 2040 रु./क्विंटल कर दिया गया है

(2) न्यूनतम समर्थन मूल्य में सर्वाधिक वृद्धि तिल में 523 रु./ क्विंटल की गई है

(3) तूर (अरहर) के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 300 रु./क्विंटल की वृद्धि की गई है

(a) 1 और 2 

(b) 2 और 3

(c) 1 और 3 

(d) सभी कथन सही है।

Ans- d 

5. वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय टूटे चावल का शीर्ष आयातक देश कौन बना –

(a) चीन

(b) दक्षिण अफ्रीका

(c) केन्या

(d) इथियोपिआ

Ans- a 

6. मई, 2022 में भारत का 100 वां यूनिकार्न कौन बना –

(a) ओपन

(b) मीशो

(c) भारतपे

(d) क्रेड

Ans- a

7. हाल ही में कौन सी कंपनी वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 100 बिलियन अमेरिकी  डालर से अधिक का राजस्व हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी –

(a) भारतीय स्टेट बैंक

(b) इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड

(c) रिलांयस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 

(d) राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड

Ans- c 

8. मई, 2022 में फोर्ब्स पत्रिका ने विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों की फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची जारी की इस सूची में प्रथम स्थान किस कंपनी प्राप्त किया

(a) बर्कशायर हैथवे

(b) अमेजन

(c) एप्पल

(d) माइक्रोसॉफ्ट

Ans- a 

9. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत ने कुल कितना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त किया है –

(a) 73.5 अरब डालर

(b) 75.5 अरब डालर

(c) 81.5 अरब डालर 

(d) 83.57 अरब डालर

Ans- d 

10. मई, 2022 में भारत सरकार ने किस फसल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है –

(a) चावल

(b) गेहूँ

(c) मक्का

(d) बाजरा

Ans- b

11. मई, 2022 में जारी विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में शीर्ष प्रेषण प्राप्तकर्ता देश कौन है –

(a) मैक्सिको

(b) चीन

(c) फिलीपींस

(d) भारत

Ans- d

12. मई, 2022 में किस क्रिप्टोकरेंसी के मूल्य में होने वाली अचानक गिरावट ने इसे लगभग मूल्यहीन बना दिया –

(a) बिटकाइन

(b) लाइटकाइन

(c) एथेरियम

(d) लूना

Ans- d 

13. मई, 2022 में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी अनंतिम आंकडों के अनुसार अप्रैल 2022 में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फिति दर कितनी है

(a) 13.43%

(b) 14.55%

(c) 15.08%

(d) 8.88%

Ans- c 

14. नवेगांव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) ओडिशा

(c) गोवा

(d) महाराष्ट्र

Ans- d 

15. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन का मुख्यालय ……….. में है?

(a) लंदन यूनाइटेड किंगडम 

(b) जेनेवा, स्विट्जरलैंड

(c) पेरिस, फ्रांस

(d) रोम, इटली

Ans- b

Read More:

SSC MTS GK/GS: मल्टीटास्किंग एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो, पढ़िए जीके/जीएस के यह चुनिंदा सवाल

SSC MTS Exam 2023: सामान्य अध्ययन (GS) के इन जरूरी सवालों से, चेक! करें एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version