SSC MTS GK/GS: मल्टीटास्किंग एग्जाम क्रैक करना चाहते हैं तो, पढ़िए जीके/जीएस के यह चुनिंदा सवाल

Spread the love

SSC MTS 2023 GK/GS Quiz Question: कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन (SSC) आयोग प्रतिवर्ष देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करता है वर्ष 2023 में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू होगी जिसके लिए लाखों की संख्या में पंजीकरण करवाए गए हैं. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दें. ताकि परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके. यहां हम सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने जरूर पढ़ें.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एमटीएस परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल— GK/GS Quiz Question SSC MTS Exam 2023

Q.1 Which emperor of Magadha is known as ‘Aparoparshuram’?

मगध का कौनसा सम्राट अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है ?

(a) Bindusara / बिंदुसार

(b) Ajatshatru / अजातशत्रु 

(c) Kalashoka / कालाशोक

(d) Mahapadma Nanda / महापद्मनंद 

Ans- d 

Q.2 Which of the following is the contribution of Rashtrakutas? 

निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ? 

(a) Kailash Temple/कैलाश मन्दिर

(b) Three poets of Kannada poetry Pampa, Ponna and Ranna and Kailash Temple / कन्नड़ काव्य के तीन कवि पम्पा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मन्दिर

(c) Protection of Jainism / जैनवाद का संरक्षण 

(d) Victory / विजय

Ans- a 

Q.3 Who has the power to create All India Services? 

अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन की शक्ति किसे प्राप्त है ?

(a) Supreme court / उच्चतम न्यायालय 

(b) Parliament / संसद 

(c) Council of Ministers / मंत्रिपरिषद 

(d) Prime minister / प्रधानमंत्री

Ans- b 

Q.4 In which year were the states reorganized on linguistic basis?

किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?

(a) 1951

(b) 1947

(c) 1950

(d) 1956

Ans- d 

Q.5 निम्नलिखित में से क्या आर्थिक समस्या नहीं है ?

(a) सवेतन कार्य और फुरसत में से किसी एक को चुनना 

(b) यह तय करना कि दो वस्तुओं में से किस पर खर्च किया जाए

(c) व्यक्तिगत बचत के वैकल्पिक तरीकों में से किसी तरीके को चुनना 

(d) यह तय करना कि फुरसत के समय को विभिन्न तरीकों में से किस तरीके से व्यतीत किया जाए

Ans- a 

Q.6 Which day is observed as the NRI Day or Pravasi Bharatiya Divas?

एनआरआई दिवस या प्रवासी भारतीय दिवस किस दिन को मनाया जाता है?

(a) 1 January /  1  जनवरी 

(b)  4 January / 4 जनवरी 

(c) 6 January / 6 जनवरी 

(d) 9 January / 9 जनवरी 

Ans- d 

Q.7 भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार (विवेकाधिकार) के अन्तर्गत क्या प्राप्त है ?

(a) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति

(b) वित्तीय आपातकाल घोषित करना

(c) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना

(d) प्रधानमन्त्री की नियुक्ति

Ans- d 

Q.8 Who planted the Tree of Freedom’ at Srirangapatna?

श्रीरंगपट्टनम में ‘स्वतंत्रता का वृक्ष’ किसने लगाया था ?

(a) Hyder Ali / हैदर अली

(b) Tipu Sultan / टीपू सुलतान

(c) Chikka  Krishnaraj/चिक्का कृष्णराज

(d) Devraj / देवराज 

Ans- b 

Q.9 Which Sikh Guru was invited by Darashikoh to establish matrimonial relations with the Mughal princesses?

दाराशिकोह ने किस सिक्ख गुरु को मुग़ल शहजादियों से वैवाहिक समबन्ध स्थापित करने हेतु आमंत्रित किया था ?

(a) Guru Hargobind/गुरु हरगोविंद

(b) Harrai / हरराय 

(c) Harkishan / हरकिशन 

(d) Tegh Bahadur / तेगबहादुर 

Ans- b 

Q.10 Which Nawab of Bengal was famous for his justice?

 बंगाल का कौनसा नवाब अपनी न्यायप्रियता हेतु प्रसिद्ध था?

(a) Shujauddin / शुजाद्दीन

(b) Sirajuddaula / सिराजुद्दौला

(c) Alivardi Khan / अलीवर्दी खां 

(d) Sarfaraz / सरफराज 

Ans- a 

Q.11 भारतीय संविधान के अनुसार इस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति आपात स्थिति घोषित कर सकते हैं –

(a) Article 84 / अनुच्छेद 84 

(b) Article 105 /अनुच्छेद 105

(c) Article 225 / अनुच्छेद 225

(d) Article 352 / अनुच्छेद 352

Ans- d 

Q.12 The process  of converting sugar solution into alcohol is an example of –

चीनी के घोल को अल्कोहॉल में परिवर्तित करने की प्रक्रिया इसका एक उदहारण है –

(a) Saponification / साबुनीकरण

(b) Hydrogenation / हाइड्रोजनीकरण

(c) Fermentation / किण्वन

(d) Burn decomposition / जाली अपघटन 

Ans- c 

Q.13 UN. The term of the Secretary-General is –

यू.एन. महासचिव का कार्यकाल होता है –

(a) Three years / तीन साल 

(b) Four years / चार साल

(c) Five years / पाँच साल 

(d) Six years / छह साल 

Ans- c 

Q.14 In which year did Margaret Thatcher become the first female Prime Minister of Britain? किस वर्ष मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं ?

(a) 1998 AD/1998 ई. 

(b) 1989 AD/1989 ई.

(c) 1997 AD/1997 ई. 

(d) 1800 AD/1800 ई.

Ans- c 

Q.15 What is calomel?

 कैलोमेल (रसकपूर) होता है ?

(a) Lead chloride / लेड क्लोराइड

(b) Mercurous chloride / मर्क्युरस क्लोराइड 

(c) Mercuric chloride / मरक्यूरिक क्लोराइड

(d) Calcium sulfate / कैल्शियम सल्फेट

Ans- c 

Read More:

SSC MTS 2023: प्रमुख नियुक्तियां व चर्चित पुरुष से जुड़े इन प्रश्नों को हल कर, एमटीएस परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें

SSC MTS Exam 2023: सामान्य अध्ययन (GS) के इन जरूरी सवालों से, चेक! करें एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment