Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET 2023: जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं. क्या आप जानते हैं इनके जवाब? अभी पढ़ें

UPSSSC PET 2023: जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं. क्या आप जानते हैं इनके जवाब? अभी पढ़ें

General Awareness For UPSSSC PET 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2 सप्ताह बाद होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET को लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त है. परीक्षा के एडमिट कार्ड कुछ दिन पूर्व ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश में बनाए गए परीक्षा केदो में आयोजित की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, यहां दिए गए जनरल अवेयरनेस के इन जरूरी सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेवे .

 जनरल अवेयरनेस से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—general awareness practice MCQ test for UPSSSC PET exam 2023

Q.1 छठ पूजा में किस भगवान की पूजा की जाती है, जो उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और बिहार का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण त्योहार है?

(a) पृथ्वी

(b) आग

(c) रवि

(d) पेड़

Ans-c

Q.2 इलाहाबाद में इनमें से कौन-सा मेला मनाया नहीं जाता है?

(a) कुंभ मेला

(b) माघ मेला

(c) बैसाख मेला

(d) अर्धा मेला

Ans-c

Q.3 ASSOCHAMUP एक राज्य स्तरीय वाणिज्य और उद्योग का, प्रमुख चैंबर ऑफ ट्रेड है, जो निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों में बड़ी, मध्यम और छोटी इकाइयों का प्रतिनिधत्व करता है।ASSOCHAMUP का पूरा रूप क्या है?

(a) द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ उत्तर प्रदेश

(b) द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ ट्रेड एंड कॉमर्स ऑफ उत्तर प्रदेश 

(c) द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश

(d) द एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश

Ans-d

Q.4 जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या है-

(a) 200,500, 122

(b) 199,581,477

(c) 150,200,060

(d) 150,500,477

Ans-b

Q.5 इनमें से कौन-सा उत्तर प्रदेश में एक जिला नहीं है-

(a) अमेठी

(b) बस्ती

(c) देहरादून

(d) मेरठ

Ans-c

Q.6 ‘मोहनजोदड़ो’ शब्द का अर्थ क्या है?

(a) पसंदीदा शहर

(b) माउंड ऑफ द डेड

(c) रहने की जगह

(d) एक बाजार क्षेत्र

Ans-b

Q.7 सिन्धु घाटी सभ्यता) के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?.

(a) सिंधू लोग कपास का उत्पादन करने वाले पहले थे।

(b) उन्होंने लकड़ी के बक्से में अनाज भंडारित किया।

(c) सिन्धु घाटी सभ्यता (पंजाब, सिन्धु, बलुचिस्तान (गुजरात) (राजस्थान और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर करती है ।

(d) सिन्धु लोग कुत्तों, बिल्लियों और घोड़ों को बड़े पैमाने पर पालते थे ।

Ans-a

Q.8 दिल्ली में कुतुबमीनार दुनिया का सबसे ऊँचा ईंट का बना मीनार है। इनमें से, कौन से राजा ने इस के निर्माण में योगदान नहीं दिया है?

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) इल्तुतमिश

Ans-c

Q.9 घटना और तारीख के इन जोड़े में से कौन-सा जोड़ा सही ढंग से मेल नहीं खाता है?

(a) दिल्ली भारत की नई राजधानी बन गई 1911 में 

(b) महात्मा गांधी ने इंडिगो प्लांटर्स की शिकायतों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए बिहार में चंपारण अभियान शुरू किया 1917 

(c) बी.जी. तिलक ने पूना में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय गृह नियम लीग की स्थापना की 1914 

(d) सुभाषचन्द्र बोस ने आई.एन.सी. में अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया – 1939

Ans-c

Q.10 इनमें से किस लड़ाई में अंग्रेजों ने बंगाल के नवाब, सिराज-उद-दौला को हराया था ?

(a) 1757 में प्लासी की लड़ाई

(b) 1760 में वंदिवेश की लड़ाई

(c) 1761 में पानीपत की लड़ाई 

(d) 1764 में बक्सर की लड़ाई

Ans-a

Q.11 जैन धर्म में, तीन रत्न (त्रिरत्न) दिए जाते हैं और उन्हें निर्वाण का मार्ग कहा जाता है। वे क्या हैं?

(a) सही भाषण, सही ज्ञान और सही आचरण । 

(b) सही विश्वास, सही ज्ञान और सही व्यवहार ।

(c) सही विश्वास, सही पथ और सही आचरण ।

(d) सही विश्वास, सही ज्ञान और सही आचरण ।

Ans-d

Q.12 इनमें से कौन-सा कम हिमालय या हिमाचल के महत्वपूर्ण पहाड़ी रिसॉर्ट्स में से एक नहीं है?

(a) बाणासुर

(b) चैल

(c) रानी खेत

(d) नैनीताल

Ans-a

Q.13 इस नदी की कुल लंबाई 2900 किमी. है यह तिब्बत (चेमयुंगडंग ग्लेशियर से) में शुरू होती है, जहाँ इसे त्संगपो कहा जाता है, और दीहांग नाम के तहत भारतीय क्षेत्र ( अरूणाचल प्रदेश में) में प्रवेश करती है। इसकी महत्वपूर्ण सहायक उपनगरीय सुबनसिरी, कामेंग, धनसिरी, मानस, तीस्ता है। नदी का नाम क्या है?

(a) गंगा

(b) सिन्धु

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) नर्मदा

Ans-c

Q.14 भारतीय मानक मेरिडियन 5 राज्यों के माध्यम से गुजरता है। इनमें से कौन-सा राज्य पांच में से नहीं है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) ओडिशा

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

Ans-c

Q.15 भारत के संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने पंचायती राज को एक सवैधानिक निकाय बनाया?

(a) 1992 का 73वां संशोधन अधिनियम

(b) 2002 का 86वां संशोधन अधिनियम

(c) 1993 का 74वां संशोधन अधिनियम

(d) 1989 का 61वां संशोधन अधिनियम

Ans-a

Read More:

𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐄𝐓 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟑: करंट अफेयर के इन चुनिंदा सवालों से करें,उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की पक्की तयारी

MP Govt. Jobs 2023: शिवराज सरकार का तोहफ़ा, अब महिलाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण

PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते है, इसके लिए नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक करें तथा हमारे साथ जुड़ कर परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version