Site icon ExamBaaz

MP Patwari 2023: सामान्य हिंदी के ऐसे ही सवाल पटवारी परीक्षा में उत्तम अंक दिलाएंगे, अगली शिफ्ट में जाने से पूर्व इन्हें जरूर पढ़ ले

General Hindi Model MCQ for Patwari Exam: मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में पटवारी के लगभग 6000 से अधिक पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो कि 15 मार्च से अप्रैल तक चलने वाली है. यदि आप भी मध्य प्रदेश में सरकारी जॉब पाने के लिए इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां परीक्षा के  एनालिसिस के आधार पर सामान्य हिंदी से पूछे जा रहे प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले. बता दें कि परीक्षा में सामान्य हिंदी से रोजाना 20 से 25 सवाल (General Hindi Model MCQ for Patwari Exam) पूछे जा रहे हैं ऐसे में यहां दिए गए प्रश्न आपके Score को बेहतर बनाने में सहायक होंगे.

सामान्य हिंदी से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—general Hindi expected MCQ for MP Patwari Exam 2023

Q. माया महाठगिनी हम जानी।

तिरगुन फांस लिए कर डोलै, बोलै मधुरी बानी।।

निम्न पंक्ति में कौन-सा अलंकार है-

(a) श्लेष

(b) यमक

(c) अन्योक्ति

(d) रूपक

Ans:- (a)

Q. समान धर्म के आधार पर जहाँ एक वस्तु की समानता या तुलना किसी दूसरी वस्तु से की जाती है, वहाँ माना जाता है-

(a) श्लेष अलंकार

(b) उपमा अलंकार

(c) रूपक अलंकार

(d) अनुप्रास अलंकार

Ans:- (b)

Q. ‘कुंती जोर से हँसी। ‘यह वाक्य किस क्रिया का समुचित उदाहरण है ?

(a) सकर्मक

(b) प्रेरणार्थक

(c) द्विकर्मक

(d) अकर्मक

Ans:- (d)

Q. ‘ढिबरी’ कैसा शब्द है?

(a) गृहीत

(b) देशज

(c) संकर

(d) तद्भव

Ans:- (b)

Q. ‘कष्ट’ का अर्थ है-

(a) सन्तोष

(b) परमानन्द

(c) निशीथ 

(d) शारीरिक असुविधा

Ans:- (d)

Q. ‘करुण’ का विलोम शब्द है?

(a) कठोर

(b) निष्ठुर

(c) निर्दय

(d) निठुर

Ans:- (b)

Q. निम्नांकित में कौन अर्द्ध सममात्रिक छंद नहीं है?

(a) दोहा

(b) रोला

(c) बरवै

(d) सोरठा

Ans:- (b)

Q. ‘देखि सुदामा की दीनदशा, करुणा करिकै करुणानिधि राये’ में कौन-सा रस है?

(a) करुण

(b) वियोग श्रृंगार

(c) रौद्र

(d) शांत

Ans:- (a)

Q. ‘सूर्योदय हुआ और चिड़िया चहचहाने लगी’ यह किस तरह का वाक्य है?

(a) सरल वाक्य

(b) मिश्र वाक्य

(c) संयुक्त वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q. जिन पंक्तियों को पढ़कर मन में ममता के भाव आए, तो वहाँ किस रस की निष्पत्ति होती है?

(a) वात्सल्य रस

(b) श्रृंगार रस

(c) वीर रस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. ‘अंगारों पर लोटना’ का मुहावरा क्या होगा?

(a) ईर्ष्या करना

(b) खतरनाक कार्य करना 

(c) दुःख’ सहना

(d) दूसरों को दुखी करना

Ans:- (c)

Read More:

Patwari Chayan Pariksha 2023: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पर्यावरण प्रदूषण के ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version