Patwari Chayan Pariksha 2023: मध्यप्रदेश पटवारी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पर्यावरण प्रदूषण के ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Spread the love

MCQ on Pollution for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है परीक्षा प्रारंभ हुए एक  पखवाड़ा बीत चुका है  ऐसी में जिन अभ्यर्थियों के एग्जाम होना अभी बाकी है उन्हें अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत जारी रखना बेहद जरूरी है ताकि उत्तम परिणाम हासिल किया जा सके. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर पर्यावरण प्रदूषण से पूछे जा रहे प्रश्न (MCQ on Pollution for Patwari Exam) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

पर्यावरण प्रदूषण के ऐसे ही सवाल पटवारी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं क्या? आप जानते हैं इनके जवाब—MCQ on pollution for MP patwari exam 2023

Q. निम्नलिखित में से कौनसा जैव निम्नीकरणीय है?

Which of the following is biodegradable?

(a) प्लास्टिक / plastic

(b) पॉलीथिन / polythene

(c) पारा / mercury

(d) रबर / rubber

Ans -(d)

Q. निम्न प्रदूषकों में कौन जैव विघटित है?

Which of the following pollutants is biodegradable?

(a) पारा / mercury

(b) वाहित मल / sewage

(c) प्लास्टिक / plastic

(d) एसबेस्टस / asbestos

Ans- (b)

Q. निम्नलिखित में से किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग पैदा होता है?

Which of the following air pollutant causes nervous system diseases in humans?

(a) सीसा / lead

(b) कैडमियम / cadmium

(c) पारा / mercury

(d) सिलिका / silica

Ans- (a)

Q. सफर मोबाइल ऐप किससे संबंधित है?

Safar mobile app is related to?

(a) वायु गुणवत्ता से / air quality

(b) जल गुणवत्ता से / water quality

(c) ध्वनि गुणवत्ता से / sound quality

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans- (a)

Q. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह-सकितमयता रोग होने का कारण है-

The cause of iron deficiency disease in the laborers working in iron mines is-

(a) सीसा / lead

(b) मरकरी / mercury

(c) कैडमियम / cadmium 

(d) सिलिका / silica

Ans- (d)

Q. वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड का निर्माण मुख्यत: हुआ है-

The formation of carbon dioxide in the atmosphere is mainly due to-

(a) वनों की अग्नि से / Forest fire

(D) जीवों के श्वसन से / Respiration of living beings

(c) सूक्ष्म जीवों की क्रियाओं से / by the activities of micro-organisms

(d) कारखानों के धुएं से / smoke from factories

Ans -(b)

Q. पृथ्वी के वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन स्तर (O3) –

Ozone level (O3) present in the Earth’s atmosphere –

(a) पराबैंगनी किरणों के प्रवेश को कम करता है। / reduces the penetration of ultraviolet rays.

(b) ऑक्सीजन की मात्रा को नियंत्रित करता है। / controls the amount of oxygen. करता है।/Co

(c) CO को CO, में परिवर्तित करता है। / converts CO into CO2.

(d) वायु प्रदूषण के लिए उत्तरदायी है। / is responsible for air pollution.

Ans- (a)

Q. मिथाइल आइसोसाइनेट का प्रयोग किसके निर्माण में किया जाता है?

Methyl isocyanate is used in the manufacture of?

(a) सीसा / lead

(b) कीटनाशक / Insecticide

(c) फ्लुओराइड / fluoride

(d) डीपीटी/DPT

Ans- (b)

Q. जल प्रदूषण को मापने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी जांच की जाती है?

Which of the following tests are used to measure water pollution?

(a) बायोमेडिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड / Biomedical oxygen demand

(b) बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड / Biochemical oxygen demand

(c) बायोमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड / Biomechanical oxygen demand

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans- (b)

Q. डी.डी.टी. होता है –

D.D.T. It happens –

(a) प्रतिजैविक / Antibiotic

(b) जैव अपघटनीय प्रदूषक / biodegradable pollutant

(c) अजैव अपघटनीय प्रदूषक / non-biodegradable pollutant

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above

Ans- (c)

Q. नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है –

Water pollution in rivers is measured by –

(a) C2 की घुली हुई मात्रा से / dissolved amount of Cl2,

(b) O3, की घुली हुई मात्रा से / dissolved amount of O3,

(c) N2 की घुली हुई मात्रा से / dissolved amount of N2 

(d) O2 की घुली हुई मात्रा से / dissolved amount of O2

Ans- (d)

Q. निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषण का भाग नहीं है?

Which one of the following is not a part of vehicular pollution?

(a) H₂

(b) CO

(c) NO₂

(d) SO₂

Ans- (a)

Q. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?

In which form of energy there is no problem of pollution?

(a) कोयला / coal

(b) परमाणु / nuclear

(c) पेट्रोल / petrol

(d) सौर / solar

Ans- (d)

Q. निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?

Which of the following causes maximum noise pollution?

(a) भारी ट्रक यातायात / heavy truck traffic 

(b) निर्वाचन सभायें / election Assemblies 

(c) पॉप संगीत / pop music

(d) जेट उड़ान / jet flight

Ans- (d)

Read more:

MP Patwari 2023: पटवारी की आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं सामान्य प्रबंधन से जुड़े यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में बायोलॉजी से पूछे जा रहे हैं सबसे ज्यादा सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment