MP Patwari 2023: पटवारी परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर मैनेजमेंट से पूछे गए बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

General Management Top MCQ for MP Patwari: 15 मार्च से प्रारंभ पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा जारी है इस परीक्षा में रोजाना लाखों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं 2 शिप्टों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है परीक्षार्थियों की फीडबैक के अनुसार परीक्षा में अभी तक पूछे गए प्रश्नों का लेबल इजी से मॉडरेट लेवल का बताया जा रहा. जिसमें सामान्य प्रबंधन से 15 से 20 प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

सामान्य प्रबंधन में विपणन से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—general management top MCQ for MP patwari exam 2023

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विपणन का कार्य नहीं है?

(1) क्रय

(2) विक्रय

(3) परिवहन

(4) शिक्षण

Ans:- (4)

Q. विपणन अवधारण का महत्व है?

(1) समाज के लिए

(2) उत्पादक के लिए

(3) उपभोक्ताओं के लिए

(4) उपर्युक्त सभी

Ans:- (4)

Q. विपणन के अन्तर्गत कौन-सी क्रियाएँ सम्मिलित होती है ?

(1) परिवहन

(2) बाजार सूचना

(3) उत्पादन नियोजन एवं विकास

(4) उपर्युक्त सभी

Ans:- (4)

Q. निम्नलिखित में कौन विपणन का खण्ड नहीं है ?

(1) प्रस्तुती

(2) बाजार

(3) ढंग अथवा सिद्धांत

(4) फर्म

Ans:- (4)

Q. विपणन मिश्रण शब्द का सबसे पहले उपयोग किया था-

(1) विलियम जे स्टेण्टन

(2) हेनरी फेयोल

(3) नील एवं बोर्डन

(4) फिलिप कोटलर

Ans:- (4)

Q. पैकेज वाली उपभोग्य उत्पादों पर लेवलिंग अनिवार्य है-

(1) कुडेक पर

(2) किसी पर नहीं

(3) सभी पर

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (1)

Q. जन संपर्क बढ़ाने का उद्देश्य व्यापारिक उपक्रम की प्रतिष्ठा एवं छवि में. ………करना है—

 (1) कमी

 (2) हास

(3) वृद्धि

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (3)

Q. निम्न में से कौन विक्रय संवर्द्धन उपकरण नहीं है?

(1) नमूने

(2) पैक के अंदर ईनाम

(3) कूपन

(4) वारंटी

Ans:- (4)

Q. मार्केटिंग शब्द …….को संदर्भित करता है-

(1) बिक्री योजना, रणनीति और कार्यान्वयन 

(2) विज्ञापन, बिक्री संवर्धन, प्रचार और जनसंपर्क गतिविधियाँ

 (3) एक दर्शन जो ग्राहक मूल्य और संतुष्टि पर जोर देता है। 

(4) इनमें से काई नहीं

Ans:- (3)

Read More:

MP Patwari 2023: पटवारी चयन परीक्षा में अपने एक से दो अंक पक्के करने के लिए सामान्य विज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment