Site icon ExamBaaz

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय शेष, विज्ञान के यह सवाल बढ़ाएंगे ग्रुप D परीक्षा में आपका स्कोर

General Science Final Revision MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा कि पहले चरण का आगाज 17 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से रेलवे में नौकरी पाने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आपका एग्जाम भी इस पहले चरण में होने वाला है तो यहां हम परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ (science) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक सवाल आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के इन बचे हुए 4 दिनों में एक बार जरूर करना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके लंबे समय से टलती आ रही इस परीक्षा में एक लाख से अधिक पदों पर शामिल होने के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतियोगिता होना लाजमी है.

विज्ञान से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें ग्रुप डी परीक्षा की, फाइनल तैयारी—general science final revision MCQ question for RRB group D exam 2022

1. अंतःस्त्रावी ग्रंथियों को………… भी कहा जाता है। /The endocrine glands are also called………

a) पीयूष ग्रंथि (Pitutary)

b) वाहिनीहीन ग्रॉथ (Ductless glandplate)

c) अवटु ग्रंथि (Thyroid gland)

d) यकृती ग्रंथि (Liver gland)

Ans- b

2. कोयला और पेट्रोलियम के दहन का परिणाम ……… के ऑक्साइड के रूप में होता है। /Combustion of coal and petroleum results in oxide of…………………

a) सल्फर और फास्फोरस (Sulphur and phosphorus)

b) नाइट्रोजन और सल्फर (nitrogen and sulphur)

c) सल्फर और कैल्शियम (Sulphur and calcium)

d) नाइट्रोजन और फास्फोरस (Nitrogen and phosphorus)

Ans- a 

3. ………….का उपयोग मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में बढ़ रहा है।/The use of as fuel in motor vehicles is increasing.

a) कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (Compressed Natural Gas (CNG))

b) कार्बन नैचुरल गैस (Carbon natural gas (CNG))

c) सेन्ट्रल नैचुरल गैस (Central Natural Gas (CNG)) 

d) कॉमन नैचुरल गैस  (Common natural gas (CNG))

Ans- a 

4. इनमें से कौन-सा तांबे का मुख्य अयस्क है ? – /Which of the following is the main copper ore ?

a) साइडराइट (siderite)

b) चल्कापाइराइट (chalcopyrite)

c) बॉक्साइट (bauxite)

d) डोलोमाइट (dolomite)

Ans- b 

5. एल्यूमीनियम धातु को केवल निम्नलिखित द्वारा निष्कर्षित किया जाता है :/Aluminium metal is only extracted by the following:

a) कटौती (Reduction)

b) ऑक्सीकरण (oxidation)

c) निस्तापन (Neutralization)

d) इलेक्ट्रोलिसिस (Electrolysis)

Ans- d

6. गैलेना किसका अयस्क है ? /Galena is the ore of………..

a) सीसा (lead)

b) तांबा (copper) 

c) ऐलुमिनियम (aluminium)

d) लोहा (iron)

Ans- a 

7. इनमें से कौन धात्विक, खनिज नहीं है ? /Which of these neither a metal nor mineral?

a) कोयला (coal)

b) बॉक्साइट (bauxite ) 

c) टिन (tin)

d) निकेल (nickel)

Ans- a 

8. ………….एल्यूमीनियम (aluminium) का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है।/…………. is the most important ore of aluminium.

a) काओलिनाइट (Kaolinite)

b) हैमेटाइट (Hematite)

c) जियोटाइट (Geotite) 

d) बॉक्साइट (Bauxite)

Ans-  d 

9. धातुकर्म एक प्रक्रिया है – /Metallurgy is a process –

a) लोहे में जंग लगने की (Rusting of iron)

b) अयस्कों के गैल्वनीकरण की (Galvanization of ores) ) 

c) अयस्क से धातुओं को निकालने की (To extract metals from the ore ) 

d) तनुकरण की (Dilution)

Ans- c

10. गैस की लौ का कौन-सा भाग सर्वाधिक गरम होता है / Which part of the gas flame is the hottest ?

a) चमकदार (luminous)

b) बिना चमकदार (non-luminous)

c) नीला (blue)

d) गहरा (dark)

Ans- c 

11. जब दो समान बल किसी पिंड पर एक-दूसरे की विरुद्ध दिशा में प्रयुक्त होते हैं, तो पिंड पर प्रयुक्त होने वाला कुल बल ….. होगा / When two equal forces are applied against a body in the opposite direction, the total force used on the body will be ……….. 

a) दो गुना (two times) 

b) चार गुना (four

c) तीन गुना (three times)

d) शून्य (zero)

Ans- d 

12. दिया गया प्रतीक………. तत्व का प्रतिनिधित्व करता है – / The given symbol represents the element……….

a) कार्बन (Carbon)

b) सोना (Gold)

c) पारा (Mercury)

d) हाइड्रोजन (Hydrogen)

Ans- d

13. He के 64g में कितने मोल मौजूद होते है ?/ How many moles are present in 64g of He?

a) 15 मोल (15 moles)

b) 16 मोल (16 moles)

c) 25 मोल (25 moles)

d) 10 मोल (10 moles)

Ans- b 

14. In Mendeleev’s periodic table,. Which of the following elements was later periodic table?/ मंडलीय की आवर्त सारणी में, बाद में खोजे जाने वाले तत्वों के लिए जगह छोड़ी गई थी निम्नलिखित में से किस तत्त्व को आवर्त सारणी में बाद में जगह मिली ? 

a) oxygen

b) silicon

c) chlorine

d) germanium

Ans- d 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धातु और अधातु दोनों के  रूप में ही कार्य नहीं करता है ?/ Which one of the following does not act as both a metal and non-metal ?

a) बोरॉन (boron)

b) आर्सेनिक ( arsenic)

c) बिस्मथ (Bismuth)

d) जर्मेनियम (Germanium)

Ans- c

Read more;

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से होगी शुरू, खेल कूद से जुड़े ये सवाल दिला सकते है 2 से 3 नम्बर

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा हेतु ‘सामान्य विज्ञान‘ के कुछ संभावित सवाल (General Science Final Revision MCQ) शेयर किए हैं, रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version