RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से होगी शुरू, खेल कूद से जुड़े ये सवाल दिला सकते है 2 से 3 नम्बर

Spread the love

Railway Exam Final Recap Series ( Sports GK Questions for RRB Group D Exam 2022 ): रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इसी महीने की 17 तारीख़ से ग्रुप ड़ी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड़ में करने जा रहा है। इस परीक्षा के लिए तक़रीबन 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थीयो ने आवेदन किए है लिहाज़ा भर्ती बोर्ड परीक्षा कई चरणो में आयोजित करेगा। यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए ग्रुप ड़ी परीक्षा देने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दिए गए महत्वपूर्ण सवाल आपको परीक्षा में बहुत काम आ सकते है।

आरआरबी द्वारा आयोजित की जाने वाली लगभग सभी परीक्षाओं में खेल कूद से जुड़े जनरल अवेर्नेस के सवाल जरूर पूछे जाते है, बात करे हाल ही में आयोजित किए गए आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तो लगभग हर शिफ़्ट की परीक्षा में खेल कूद से जुड़े सवाल पूछे गये थे। ऐसे में ग्रुप ड़ी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना है तो खेल कूद (Sports GK for RRB Group D)

से जुड़े सभी सवालों का ज्ञान आपको होना बेहद ज़रूरी है, यहाँ हम कुछ ऐसें ही महत्वपूर्ण सवाल शेअर कर रहे है जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और आपको रेलवे परिक्ष में 2 से 3 सवाल यहाँ से देखने को मिल सकते है।

परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- [ Sports GK Questions for RRB Group D Exam 2022 ]

Q1. विंबल्डन 2021 (द चैंपियनशिप्स विंबल्डन) की महिला एकल विजेता एश्लेबार्टी का संबंध किस देश है? 

(a) चेक गणराज्य / Republic of Cheque

(b) अर्जेन्टीना / Argentina 

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(d) स्पेन / Spain

Ans- c 

Q2. फ्रेंच ओपन 2021 / रालैंड गैरोस) की महिला एकल विजेता कौन थी? 

(a) बारबोरा क्रेजीस्कोवा / Barbora Krzyskova 

(b) अनास्तासिया पावल्युचेकोवा/ Anastasia 

(c) एश्ले बार्टी / ashleigh barty

(d) एम्मा राडुकानू/ Emma Radukanu Pavlyuchkova

Ans- a 

Q3.  टोक्यो 2020 ओलंपिक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 

1. ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार किसी ओलंपिक खेल के आयोजन को टाला गया।

2.  बरमुडा, फिलीपींस और कतर ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता। 

3. बुर्किना फासो, सैन मारिनो और तुर्कमेनिस्तान ने पहली बार ओलंपिक पदक जीता। 

उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य है हैं?

(a) केवल 1 

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 

(d)  1,2 और 3 

Ans- d 

Q4. टोक्यों 2020 ओलंपिक में पहली बार कौन से खेल शामिल किए गए?

(i) कराटे /KARATE

(ii) स्पोर्ट क्लाइम्बिंग / SPORT CLIMBING

(iii) सर्फिंग / SURFING 

(iv) स्केटवोर्डिंग / SKETBOARDING

(a) (i) और (ii)

(b) (ii) और (iii)

(c) (i) और (iii) 

(d) उपरोक्त सभी / ABOVE ALL

Ans- d 

Q5. टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारतीय दल में भेजे गए एथलीटों की संख्या कितनी थी? 

(a) 99

(b) 110

(c) 119

(d) 128

Ans- d 

Q6. टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत द्वारा जीते गए स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदकों की संख्या क्रमश: है?

(a) 1, 2, 4

(b) 1, 3, 2

(c) 2, 2, 3

(d) 1, 4, 2

Ans- a

Q7. टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत को पुरूष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, इस ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता कौन था ? 

(a) बेल्जियम / BELGIUM

(b) आस्ट्रेलिया/AUSTRALIA 

(c) जर्मनी / JERMANY

(d) नीदरलैंड / NETHERLAND

Ans- a

Q8. टोक्यो 2020 ओलंपिक में बॉक्सिंग के महिला वेल्टरवेट् स्पर्धा में भारतीय बाक्सर लवलीना बोरगोहेन की उपलब्धि रही

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) कांस्य पदक 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans- c

Q9. टोक्यो 2020 ओलंपिक में किसी भारतीय ने 57 किग्रा. भार वर्ग में पुरूष कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता ?

(a) रवि कुमार दहिया / RAVI KUMAR DAHIYA

(b) बजरंग पुनिया / Bazrang punia 

(c) दीपक पुनिया / Deepak punia 

(d) सुशील कुमार /Susheel kumar

Ans- a

Q10. टोक्यो 2020 ओलंपिक में साइखोम मीराबाई चानू 49 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनी, इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता ?

(a) होउ झिहुई / hou zhihui

(b) हिडिलिन डिआज / Hidilyn diaz

(c) जांग झोयु /Jhong Jhou 

(d) ली वेनवेन / Lee ven ven

Ans- a 

Q11. टोक्यो 2020 ओलंपिक में सूर्वाधिक स्वर्ण पदक विजेता कौन खिलाड़ी है?

(a) कैलेब ड्रेसेल / Cabale dresel

(b) चेज कॉलिज /Chase coleege

(c) ब्रुक्स करी /Brooks Curry 

(d) बोवे ब्रेकर /Brove bekar

Ans- a 

Q12, ग्रीष्म कालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन कहाँ प्रस्तावित है ?

(a) बीजिंग / Beezing

(b) लॉस एंजेल्स/Los angeles

(c) पेरिस / Peris

(d) ब्रिसेवन / Brisevan

Ans- c

Q13. मार्च, 2022 में आयोजित ओबैदुल्ला खान हैरिटेज हॉकी टूर्नामेंट- 2022 का विजेता कौन है?

(a) पंजाब पुलिस / Punjab police 

(b) रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड / Railway sports promotion board

(c) आर्मी xI/Army 11 

(d) आर्मी ग्रीन / Green army

Ans- b 

Q14. हाल ही में आयोजित बैंडमिंटन प्रतियोगिता ‘ योनेक्स स्विस ओपन 2022’ के महिला एकल खिताब की विजेता कौन है?

(a) बुसानन ओंगबामरूंगफान / Busanan Ongbamrungphan

(b) पी. वी. सिंधु / P.V. SANDHU

(c) मिशेल ली / Mischel lee 

(d) सुपनिदा कातेथांग / Supanida katethans

Ans- b 

Q15. मार्च 2022 में किसे फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक प्रायोजक घोषित किया गया ? 

(a) बायजूस (BYJU’s)

(b) अनएकेडमी (Unacademy)

(c) वीवो (Vivo)

(d) एप्पल (Apple)

Ans- a

Read More:

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर


Spread the love

Leave a Comment