Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए सामान्य ज्ञान के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

GK Revision Question for UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जिसमें शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2022 तक अपने आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं.  हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने की चाह रखते हैं इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं GK/GS से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें—uPSSSC PET exam 2022 GK important question answer

1. सर जॉन मार्शल कौन थे?  Who was Sir John Marshall?

(A) वैज्ञानिक/Scientist

(B) पुरातत्वशास्त्री/Archaeologist

(C) गर्वनर/Governor

(D) वायसराय/Viceroy

Ans- B

2. राजा राममोहन राय ने कौन से समाज की स्थापना की थी?/Which society was founded by Raja Rammohun Roy?

(A) ब्रह्म समाज/Brahmo Samaj

(B) आत्मीय सभा /Atmiya Sabha

(C) भारतीय समाज/Indian Society

(D) कल्यान समाज/Kalyan Samaj

Ans- A

3. बेहरामजी मलवारी का जन्म कहां हुआ था?/Where was Behramji Malbari born?

(A) गुजरात/Gujarat

(B) तमिलनाडु/Tamil Nadu

(C) पंजाब /Punjab

(D) केरल/Kerala

Ans- A

4. सुखदेव का जन्म कहां हुआ था?/ Where was Sukhdev bor?

(A) गुजरात/Gujarat

(B) तमिलनाडु/Tamil Nadu

(C) पंजाब/Punjab

(D) केरल/Kerala

Ans- C

5. अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर का जन्म कहां हुआ था?/Where was Alladi Krishnaswamy Iyer bom?

(A) गुजरात/Gujarat

(B) तमिलनाडू/Tamil Nadu

(C) मद्रास/Andhra Pradesh

(D) केरल/Kerala

Ans- C

6.जगजीवन राम का जन्म कब हुआ?/When was Jagjivan Ram born?

(A) 7 जून 1909/ 7 June 1909

(B) 5 अप्रैल 1908/ 5 April 1908

(C) 6 जुलाई, 1986/ 6th July, 1986

(D) 8 अप्रैल 1905 में/ 8 April 1905

Ans- B

7.क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या है?/What is the surname of the revolutionary leader Surya Sen?

(A) लोकमान्य/Lokmanya

(B) सूर्य बेसरा/Surya Besra

(C) मास्टर वा/Master Da

(D) मास्टर सेन/MasCter Sen

Ans- C

8.हिटलर जर्मनी का चांसलर कब बना?/ When did Hitler become the Chancellor of Germany?

(A) वर्ष 1930/year 1930

(B) वर्ष 1929/year 1929

(C) वर्ष 1936/year 1936

(D) वर्ष 1933/year 1933

Ans- D

9.दांडी यात्रा कब शुरू हुई थी?/When was Dandi Yatra started? 

(A) 6 अप्रैल, 1930 को/on 6th April, 1930

(B) 2 मार्च, 1930 को/on March 2, 1930

(C) 12 मार्च, 1930 को/on 12th March, 1930

(D) 6 मार्च, 1930 को/6th March, 1930

Ans-C

10.सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?/ Which is the largest planet in the solar system?

(A) शुक्र/Venus

(B) बृहस्पति/Jupiter

(C) मंगल/Mars

(D) बुध /Mercury

Ans- B

11.17वी समांतर रेखा किस देश का विभाजन करती थी?/Which country did the 17th parallel line divide? 

(A) भारत और अफगानिस्तान /India and Afghanistan

(B) भारत और पाकिस्तान/India and Pakistan

(C) उत्तरीवियतनाम तथा दक्षिणी वियतनाम/North Vietnam and South Vietnam

(D) फ्रांस तथा जर्मनी/France and Germany

Ans- C

12.24 वी समांतर रेखा किसके बीच है?/What is the 24 V parallel line between? 

(A) भारत और अफगानिस्तान/India and Afghanistan

(B) भारत और पाकिस्तान/India and Pakistan

(C) उत्तरीवियतनाम तथा दक्षिणी वियतनाम/North Vietnam and South Vietnam 

(D) फ्रांस तथा जर्मनी/France and Germany

Ans- B

13.फ्रांस और जर्मनी के बीच की रेखा कौन सी है?/What is the line between France and Germany?

(A) डूरंड रेखा/Durand Line

(B) मैगीनाट रेखा/Magnet Line

(C) मैकमोहन रेखा/McMahon Line

(D) मैनरहीम रेखा/Mannerheim Line

Ans- B

14.पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कौन सी रेखा है?/Which is the line between India and Afghanistan?

(A) डूरंड रेखा/Durand Line

(B) हिंडनवर्ग रेखा/Hindenburg Line

(C) मैकमोहन रेखा/McMahon Line

(D) मैनरहीम रेखा/Mannerheim Line

Ans- A

15.रूस और फिनलैंड के बीच कौन सी रेखा है?/What is the line between Russia and Finland?

(A) डूरंड रेखा/Durand Line

(B) हिंडनवर्ग रेखा/Hindenburg Line 

(C) मैकमोहन रेखा/McMahon Line

(D) मैनरहीम रेखा/Mannerheim Line

Ans- D

Read more:

UPSSSC PET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी UPSSSC PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

UPSSSC PET EXAM 2022: पीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर क

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (GK Revision Question for UPSSSC PET 2022) ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Exit mobile version