UPSSSC PET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी UPSSSC PET परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

General Science Mock Test for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission)  के द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) PET- 2022 को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 27 जुलाई 2022 तक ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर 2022 को किया जाएगा जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘जनरल साइंस’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

आगामी माह में होने वाली PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है साइंस के यह सवाल—general science Mock Test for UPSSSC exam 2022

1. अस्थि एवं दंत निर्माण हेतु, निम्नलिखित में से किनकी आवश्यकता होती है –

(a) सोडियम और पोटैशियम

(b) लौह और कैल्शियम

(c) सोडियम और कैल्शियम

(d) कैल्शियम और फॉस्फोरस

Ans- d 

2. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है –

(a) स्टेपीज

(b) फिबुला 

(c) टीबीय 

(d) फीमर

Ans- d 

3. निम्नलिखित में से कौन मानव पैर की हड्डी नहीं है –

(a) टीबीय 

(b) ह्यूमरस

(c) फीमर

(d) फिबुला 

Ans- b 

4. ह्यूमरस अस्थि कहाँ पायी जाती है –

(a) जांघ

(b) पिण्डली

(c) ऊपरी भुजा

(d) अग्र भुजा

Ans- c 

5. जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है –

(a) 1 प्रतिशत

(b)  5 प्रतिशत

(c) 0 प्रतिशत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

6.मानव शरीर का भार होता है –

(a) ध्रुवों पर अधिकतम

(b) पृथ्वी की सतह पर सब जगह एक समान

(c) विषुवत रेखा पर अधिकतम

(d) मैदानी भागों की अपेक्षा पर्वतों पर अधिक

Ans- a 

7.मानव शरीर में सबसे मजबूत मांसपेशियां कहां होती है –

(a) जबड़े में

(b) जांघ में

(c) गर्दन में

(d) हाथों में

Ans- a 

8.जब बर्फ पिघलती है तब –

(a) आयतन बढ़ता है

(b) आयतन घटता है

(c) द्रव्यमान बढ़ता है

(d) द्रव्यमान घटता है

Ans- b

9. जब पानी को 0° सेल्सियस से 10° सेल्सियस तक गर्म किया जाता है, इसका आयतन –

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) नहीं बदलता 

(d) पहले घटता है, और तब बढ़ता है।

Ans- d

10. निकटदृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है-

(a) उत्तल लेंस द्वारा 

(b) अवतल लेंस द्वारा

(c) सिलिंडरी लेंस द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b

11. कार के पीछे आने वाले यातायात को देखने के लिए निम्नलिखित प्रकार के दर्पणों में से किसका उपयोग होता है-

(a) उत्तल दर्पण का

(b) अवतल दर्पण का

(c) समतल दर्पण का

(d) गोलीय दर्पण का

Ans- a

12. विटामीन सी का सबसे उत्तम स्त्रोत है-

(a) सेब

(b) आम

(c) आंवला

(d) दूध

Ans- c

13.रक्त का थक्का बनने में किस विटामीन की आवश्यकता होती है-

(a) C की 

(b) K की 

(c) E की

(d) D की 

Ans- b 

14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है – 

(a) विटामिन बी 12 – प्रतिअरक्तता कारक –

(b) विटामिन सी – प्रतिस्कर्वी कारक 

(c) विटामिन डी – बन्ध्यतारोधी कारक

(d) विटामिन के – प्रतिरक्तस्त्रावी कारक

Ans- c 

15. जब रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता मं कमी आती है-

(a) कम हो जाती है

(b) बढ़ जाती है

(c) परिवर्तित नहीं होता

(d) पहले घटती है, फिर बढ़ती है

Ans- b

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

UPSSSC PET EXAM 2022: पीईटी परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर क

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (General Science Mock Test for UPSSSC PET Exam) ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें


Spread the love

Leave a Comment