SUPER TET Exam 2022: (Super TET Hindi Practice Set) उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा, जिसकी घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही कर चुकी है, लेकिन चुनावी माहौल के चलते आचार संहिता के कारण इस परीक्षा में कुछ समय लग सकता है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अभी से विशेष रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना शुरू कर देना चाहिए, जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकें, यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां दिए गए ‘हिंदी व्याकरण’ के इन संभावित सवालों को आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
हिंदी व्याकरण के 15 संभावित सवाल जो SUPER TET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं-Hindi Practice Set for Super TET Exam 2022
Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा शब्दालंकार नहीं है ?
(अ) अनुप्रास
(ब) यमक
(स) श्लेष
(द) रूपक
Ans-(द)
Q.2 मजदूर मेहनत करता है किंतु उसके लाभ से वंचित रह जाता है ।
(अ) सरल वाक्य
(ब) मिश्र वाक्य
(स) संयुक्त वाक्य
(द) इनमें से कोई नहीं
Ans-(स)
Q.3 देशभक्ति में समास है –
(अ) द्वन्द
(ब) द्विगु
(स) तत्पुरुष
(द) अव्ययीभाव
Ans-(स)
Q.4 गंगा की उज्जवल जलधारा सूर्योदय के समय सुंदर लगती है रेखांकित शब्द का शुद्ध वर्तनी क्या होगा ?
(अ) उज्ज्वल
(ब) उज्ज्व्ल
(स) उज्वल
(द) उजव्ल
Ans-(अ)
Q.5 शत्रु का हनन करने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द बताएं ।
(अ) शत्रुहंता
(ब) रिपुदमन
(स) शत्रुध्न
(द) अरिदमन
Ans-(स)
Q.6 दृग उरझत टूटत कुटुम,जुरत चतुर चित प्रीति।
परति गाँठ दुरजन हियै, दई नई यह रीति ॥
इन पंक्तियों में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है ?
(अ) विभावना
(ब) असंगति
(स) व्यतिरेक
(द) उत्प्रेक्षा
Ans-(ब)
Q.7 संचारी भाव की संख्या है –
(अ) 33
(ब) 10
(स) 9
(द) 16
Ans-(अ)
Q.8 रचना के अनुसार कौन सा वाक्य का भेद नहीं है
(अ) सरल वाक्य
(ब) संयुक्त वाक्य
(स) पदबंध
(द) मिश्रवाक्य
Ans-(स)
Q.9 कवि बिहारी मुख्यता किस रस के कवि हैं ?
(अ) करूण
(ब) भक्ति
(स) श्रृंगार
(द) वीर
Ans-(स)
Q.10 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ?
(अ) गाय
(ब) पहाड
(स) यमुना
(द) आम
Ans-(स)
Q.11 ‘सम्’ उपसर्ग से निर्मित शब्द है –
(अ) संयोग
(ब) संविधान
(स) संस्कृत
(द) ये सभी
Ans-(द)
Q.12 महत्व में कौन सा प्रत्यय है
(अ) तत्
(ब) त्व
(स) व
(द)क्त्व
Ans-(ब)
Q.13 सरस्वती पत्रिका के संपादक कौन थे ?
(अ) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(ब) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(स) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(द) बालमुकुंद गुप्त
Ans-(ब)
Q.14 चिदंबरा पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ –
(अ) मैथिलीशरण गुप्त को
(ब) सुमित्रानंदन पंत को
(स) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध को
(द) रामधारी सिंह दिनकर को
Ans-(ब)
Q.15 महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है ?
(अ) बीजवपनकाल
(ब) आदिकाल
(स) वीरगाथा काल
(द) चारणकाल
Ans-(?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए
यह भी पढ़ें:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “हिंदी व्याकरण” के महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Hindi Practice Set) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.