SUPER TET 2022 SCIENCE Practice Set: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Spread the love

Science Practice Set for Super TET: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की समाप्ति के साथ ही उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा यानी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं प्रदेश में चुनावी माहौल के चलते सरकार द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का ऐलान पहले किया जा चुका है लेकिन आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के पश्चात ही शुरू होगी, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, यहां की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं (Science Practice Set for Super TET

) जो आगामी सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त करने के लिए इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेंवें.

Read More: Super TET 2022 Child Psychology प्रैक्टिस सेट 1: ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 ऐसे सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए विज्ञान के सवालों का अभ्यास जरूर करें—Science Expected Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 दो या दो से अधिक तत्व मिलकर एक…..बनाते है :

(a) यौगिक

(b) संयोजकता

(c) मिश्रण

(d) परमाणु

Ans-(a)

Q.2 कार्य करने की क्षमता कहलाती है :

(a) ऊर्जा

(b) शक्ति

(c) दबाव

(d) बल

Ans-(a)

Q.3 “तत्वो के गुण उनके परमाणु द्रव्यमान का आवधिक कार्य है ” यह नियम किसने दिया था ?

(a) न्यूलैण्ड

(b) मोसले

(c) मैडेलीफ

(d) डोबेराइन

Ans-(c)

Q.4 निम्नलिखित में से कौन एक स्वैच्छिक क्रिया नहीं है

(a) वस्तु लेना

(b) दिल की धड़कन

(c) मुट्ठी बंद करना

(d) कुर्सी हिलाना

Ans-(b)

Q.5 फूल के मादा जनन अंग को क्या कहते हैं ?

(a) कापेल

(b) पंखुड़ियों

(c) बाहादल

(d) पुंकेसर

Ans-(a)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?

(a) ब्यूटेन

(b) पेंटेन

(c) एथाइन

(d) प्रोपेन

Ans-(c)

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण एक कंडक्टर में संभावित अंतर बनाए रखने में मदद करता है ?

(a) एक सेल या बैटरी

(b) एमीटर

(c) वोल्टमीटर

(d) गैल्वानोमीटर

Ans-(a)

Q.8 रक्त का कौन सा घटक भोजन कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन अपशिष्ट का परिवहन करता है ?

(a) प्लाज्मा

(b) ब्लड प्लेटलेट्स

(c) WBCs

(d) RBCs

Ans-(a)

Q.9 0 डिग्री सेल्सियस पर वायु में ध्वनि की चाल है –

(a) 330 ms

(b) 331 ms -1

(c) 330 ms -1

(d) 330 ms

Ans-(b)

Q.10 बायोमास से बायोगैस का उत्पादन होता है :

(a) आंशिक आसवन

(b) विनाशकारी आसवन

(c) सूखा आसवन

(d) अवायवीय किण्वन

Ans-(d)

Q.11 निम्नलिखित में से किस यौगिक में दोहरा बंधन है ?

(a) ईथीन

(b) ईथेन

(c) एसिटिलीन

(d) मीथेन

Ans-(a)

Q.12 निम्नलिखित में से कौन धातु और अधातु दोनों के रूप में कार्य नहीं करता है ?

(a) बोरान

(b) आर्सेनिक

(c) बिस्मट

(d) जर्मेनियम

Ans-(a)

Q.13 गति का दूसरा समीकरण किसके बीच संबंध देता है ?

(a) वेग और समय

(b) स्थिति और समय

(c) स्थिति और वेग

(d) वेग और त्वरण

Ans-(b)

Q.14 निम्नलिखित में से कौन एक आयनिक यौगिक का गुण नहीं है ?

(a) पानी में घुलनशील और पेट्रोल में अघुलनशील

(b) कम गलनांक और क्वथनांक

(c) ठोस और कठोर

(d) उच्च गलनांक और क्वथनांक

Ans-(b)

Q.15 निम्नलिखित में से कौन अंटार्कटिका में गर्म झरनों,गहरे समुद्र थर्मल वेंट और बर्फ जैसे सबसे अधिक रहने योग्य आवासों में निवास कर सकता है ?

(a) वायरस

(b) जीवाणु

(c) अमीबा

(d) यूग्लेना

Ans-(b)

ये भी पढ़ें-

शिक्षण कौशल: Teaching Skills Important Questions For Super TET

SUPER TET 2022 SCIENCE प्रैक्टिस सेट: 17 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द, Super TET परीक्षा में पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान विषय की कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Science Practice Set for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment