Site icon ExamBaaz

UPTET 2021: हिंदी के प्रमुख लेखक और उनकी रचनाओं के सवालों को हल करके, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

Hindi Sahitya for UPTET 2021:  उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे. UPBEB द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 जनवरी को ऑफिशल वेबसाइट updeled.gov.in. पर जारी कर दिए गए हैं. यदि आप भी UPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.इस आर्टिकल में हम यूपीटीईटी परीक्षा के लिए हिंदी के रचनाकारों से संबंधित सवाल के सवाल लेकर आए हैं, जो आगामी यूपीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए परीक्षा से पहले इन सवालों का अभ्यास, एक बार जरूर करें.

परीक्षा में शामिल होने से पूर्व हिंदी के रचनाकारों से संबंधित सवाल एक बार जरूर पढ़ ले—Hindi Sahitya for UPTET Exam 2021

1. ‘आधे-अधूरे’ लेखक कौन हैं? 

(a) मोहन राकेश

(b) मुंशी प्रेमचन्द

(c) निराला

(d) पन्त

Ans- a

2. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक हैं ?

(a) महादेवी वर्मा 

(b) मुंशी प्रेमचन्द

(c) सुमित्रानन्दन पन्त

(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

Ans- b

3. ‘मधुशाला’ के रचयिता कौन हैं?

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(c) महादेवी वर्मा

(d) हरिवंश राय बच्चन

Ans- d

4. ‘भारत-भारती’ के लेखक कौन हैं?

(a) मैथिलीशरण गुप्त

(b) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’

(C) महादेवी वर्मा

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Ans- a

5. ‘पोस्ट ऑफिस’ के लेखक हैं?

(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर 

(b) मुल्कराज आनन्द 

(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(d) विष्णु शर्मा

Ans- a

6. प्रसिद्ध उपन्यास ‘चरित्रहीन’ के उपन्यासकार कौन हैं?

(a) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय

(b) मुंशी प्रेमचन्द

(c) धर्मवीर भारती

(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी

Ans- a

7. किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ‘ज्ञानयोग’, ‘कर्मयोग’ तथा ‘राजयोग’ नामक पुस्तकें लिखीं?

(a) स्वामी विवेकानन्द 

(b) रामकृष्ण परमहंस 

(c) राजा राममोहन राय 

(d) राणा डे

Ans- a

8. ‘कितनी नावों में कितनी बार’ लिखी है?

(a) अज्ञेय ने

(b) वात्स्यायन ने

(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने

(d) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय ने

Ans- a

9. ‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी 

(c) धर्मवीर भारती

(d) मोहन राकेश

Ans- c

10. ‘कोलम्बो से अल्मोड़ा तक’ व्याख्यान किसके अनुभवों पर आधारित है?

(a) वीर सावरकर 

(b) ऐनी बेसेण्ट

(c) रामकृष्ण परमहंस

(d) स्वामी विवेकानन्द

Ans- d

11. ‘गोरा’ किसकी रचना है?

(a) फणीश्वरनाथ रेणु 

(b) हरिवंश राय बच्चन

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

Ans- d

12. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित है?

(a) राग दरबारी

(b) गुनाहों का देवता

(c) मैला आंचल

(d) अंधा युग

Ans-c

13. ‘मेरी इक्यावन कविताएँ किनकी रचना है?

(a) एच.डी. देवगौड़ा

(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 

(c) सुश्री उमा भारती

(d) अटल बिहारी वाजपेयी

Ans- d

14. ‘तमस’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?

(a) भीष्म साहनी

(c) मुंशी प्रेमचन्द

(b) बलराज साहनी

(d) अमृता प्रीतम

Ans- a

15. रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी का नाम बताइए।

(a) अनटू द लास्ट

(b) अल बलाघ

(c) आकाश

(d) काबुलीवाला

Ans- d

ये भी पढ़ें…

UPTET/CTET: Pavlov Classical Conditioning Theory सभी टीईटी मे आते है ये सवाल, अभी देखें

UPTET 2021 Exam Center List: यूपीटेट एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी, यहाँ चेक करें अपना नजदीकी परीक्षा केंद्र

यहा हमने UPTE परीक्षा के लिए Hindi Sahitya for UPTET 2021 का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version