Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET EXAM 2022:हिंदी शिक्षण से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022:हिंदी शिक्षण से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET Hindi Teaching Method Practice MCQ: देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन अगले 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों युवा शामिल होंगे, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड उचित समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों को बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है तभी अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सकेगी.

इस परीक्षा के लिए हम रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी शिक्षण’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आपको आने वाली परीक्षा में उपयोगी होंगे इसलिए इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर करें.

हिंदी की शिक्षण विधियों से परीक्षा में पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—Hindi Teaching Method Practice MCQ for REET Exam 2022

Q. व्यक्ति के मानसिक विकास के लिए मातृभाषा का ज्ञान उतना ही आवश्यक है जितना कि शिशु शरीर के विकास के लिए माता का दूध परिभाषा है?

(a) नरेन्द्र मोदी

(b) पं. जवाहरलाल नेहरू

(c) महात्मा गाँधी

(d) रायबर्न

Ans-c

Q. आगमन व निगमन दोनों विधियों का समन्वित रूप है?

(a) प्रयोग या विश्लेषणात्मक विधि

(b) समवाय प्रणाली

(c) भाषा संसर्ग विधि

(d) आगमन विधि

Ans-a

Q. ‘उपचारात्मक’ शिक्षण व्यवस्था में नहीं आता –

(a) हिन्दी ध्वनिगत भूलो का निराकरण 

(b) वर्तनीगत भूलो का निराकरण 

(c) वाक्य सम्बन्धी भूलो के कारणों का पता लगाना

(d) रचनागत भूलो का निराकरण

Ans-c

Q. गृहकार्य का मूल्यांकन क्यों आवश्यक है?

(a) इससे शिक्षण रोचक व प्रभावी बनता है।

(b) छात्रों के निर्बल सबल पक्ष की जानकारी मिलती है।

(c) इससे बालक को सही दशा मिलेगी। 

(d) इससे शिक्षक अपनी कमजोरी जान सकेगा ।

Ans-b

Q. लिग्वाफोन किस प्रकार का उपकरण है?

(a) दृश्य

(b) श्रव्य

(c) दृश्य-श्रव्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q. डॉ. बी. एस. ब्लूम के अनुसार संसाधन की नहीं है?

(a) साक्षात्कार प्रविधि

(b) प्रश्नावली

(c) अभिलेख प्रविधि

d) सभी

Ans-d

Q. अच्छे मूल्यांकन की विशेषता है?

(a) विश्वसनीयता, वैधता

(b) वस्तुनिष्ठता विभेदकारिता

(c) व्यापकता, व्यावहारिकता

(d) सभी

Ans-d

Q. कविता शिक्षण में कौन-सा तत्व उसे गद्य से अलग करता है ।

(a) भाषा सौष्ठव की महत्ता

(b) शब्द भण्डार में वृद्धि

(c) भाषा प्रयोग की छटाएँ 

(d) गेयता

Ans-d

Q. जब अध्यापक कक्षा में छात्रों के समक्ष स्वयं वाचन प्रस्तुत करता है, उसे……. कहते है ।

(a) अध्यापक वाचन

(b) अनुकरण वाचन

(c) आदर्श वाचन

(d) विशेष बाचन

Ans-c

Q. व्याकरण शिक्षण का भेद है?

(a) औपचारिक व्याकरण पाठ

(b) व्यावहारिक पाठ

(c) प्रासंगिक व्याकरण पाठ 

(d) सभी

Ans-d

Q. पाठ्य – योजना तैयार करने के पीछे शिक्षक का उद्देश्य होता है ?

(a) छात्र का व्यस्त रहना

(b) प्रभावी शिक्षण

(c) अनुशासन बनाए रखना

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q. अविभक्त इकाई योजना में किन-किन कक्षाओं को इकाई माना जा सकता है?

(a) कक्षा 1 से कक्षा 2

(b) कक्षा 1 से 8

(c) कक्षा 1 से 5

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Read more:-

REET 2022: अल्बर्ट बंडूरा के ‘सामाजिक अधिगम के सिद्धांत’ से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी की शिक्षण विधियों से जुड़े (REET Hindi Teaching Method Practice MCQ) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version