Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET 2022 History MCQ: यूपी पीईटी परीक्षा में पक्के करें 10 नम्बर, पढ़ें इतिहास के ये ज़रूरी सवाल
Join WhatsApp Group Join WhatsApp

UPSSSC PET 2022 History MCQ: यूपी पीईटी परीक्षा में पक्के करें 10 नम्बर, पढ़ें इतिहास के ये ज़रूरी सवाल

UPSSSC PET 2022 History MCQ (प्रेक्टिस सेट-10): उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन (UPSSSC) के द्वारा इस साल यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, इस परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी परंतु UPSSSC ने प्रारम्भिक अहार्ता परीक्षा (PET) तिथि अब 15 और 16 अक्टूबर कर दी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास इस परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दिखी जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी लेबल के पदों पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए प्रारम्भिक अहार्ता परीक्षा (PET) पास करना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों पर कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें  प्राचीन व मध्य-इतिहास से 5 सवाल तथा आधुनिक इतिहास से 5 सवाल पूछे जाएंगे। इस आर्टिकल में हम इतिहास के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो आगामी PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

UPSSSC PET Exam Expected History Questions- परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल

1. लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य रूप से स्थापित किया गया था?

(a) इल्तुतमिश 

(b) बलबन 

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) फिरोज शाह तुगलक

 Ans- d 

2. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के पास अपने दरबार में सबसे अधिक संख्या में गुलाम थे?

(a) बलबन 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक  

(d) फिरोज तुगलक 

Ans- d 

3. किस सुल्तान के शासनकाल में खलिसाभूमि का बड़े पैमाने पर विकास हुआ था?

(a) बलबम  

(b) अलाउद्दीन खिलजी 

(c) मुहम्मद-बिन- तुगलक 

(d) फिरोज शाह तुगलक

Ans- b 

4. निम्नलिखित मुत्सिम शासको में से किसने अपने समय में सख्त मूल्य नियन्त्रण प्रणाली लागू की थी?

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) इल्तुतमिश

(c) मुहम्मद बिन तुगलक 

(d) शेर शाह सूरी

Ans- a 

5. निम्नलिखितमें से किस सुल्तान से “बाजार सुधार” की शुरूआत की? 

(a) जलालद्दीन  खिलजी 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक

(d) बलबन 

Ans- b 

6. सुल्तान जिसने भूमि के राजस्व को पचास प्रतिशत तक बढाया, वह था?

(a) मुहम्मद-बिन- तुगलक 

(b) अलाउद्दीन खिलजी 

(c) फिरोज शाह तुगलक

(d) बलबन 

Ans- b 

7. दिल्ली से निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने बेरोजगारों की सहायता के लिए रोजगार विनिमय’ की स्थापना की ?

(a) बलबन 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद-बिन- तुगलक 

(d) फिरोज शाह तुगलक

Ans- d 

8. भारत में पहली बार टोकन मुद्रा किसके द्वारा शुरू की गई थी?

(a) अकबर 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) बाहुल लोदी 

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक 

Ans- d 

9. गाजी मलिक किस राजवंश के संस्थापक थे?

(a) तुगलक 

(b) खिलजी

(c) सैय्यद

(d) लोदी

Ans- a 

10. अलाउद्दीन खिलजी के निम्नलिखित जनरलों में से कौन, अंततः तुगलक वंश का पहला सुल्तान बना? 

(a) गाजी मलिक

 b) मलिक काफूर

(c) जफर खान 

(d) उबघ खान

Ans- a 

 11. किस वंश के सुल्तानों ने सांसे लंबे समय तक देश पर शासन किया ?

(a) खिलजी वंश 

(b) लोदी वंश 

(c) गुलाम वंश 

(d) तुगलक वंश

Ans- d  

12. दिल्ली के किस सुल्तान ने एक अलग कृषि विभाग की स्थापना की थी और ‘फसलो के रोटेशन’ की योजना बनाई थी ?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन 

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक 

Ans- d

13. मुहम्मद-बिन-तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से स्थानांतरित कर डी थी ?

(a) दौलताबाद

(b) कलिजेब

(c) कन्नौजू

(d) लाहोर 

Ans- d 

14. किस सुल्तान ने नया विभाग “आमिर-ए-कोही” पेशा किया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) फिरोज शाह तुगलक

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक 

(d) सिकंदर लोदी

Ans- c 

15. दिल्ली सुल्तान के सबसे विद्वान शासक, खगोल विज्ञान, गणित और चिकित्सा सहित सिखने की विभिन्नशाखाओ में पारंगत थे?

(a) इल्तुतमिश 

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक 

(d) सिकंदर लोदी

Ans- c 

Read More: UPSSSC PET 2022: इतिहास के कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जाएंगे उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में, इन सवालों से जाने! कितनी है आपकी तैयारी

Exit mobile version