Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> HTET 2021 CDP मॉडल प्रश्न पत्र: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से पूछे जाएंगे ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

HTET 2021 CDP मॉडल प्रश्न पत्र: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से पूछे जाएंगे ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

HTET 2021 CDP मॉडल प्रश्न पत्र: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET) की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जोकि 15 से 25 नवंबर 2021 तक चलेगी इसके साथ ही 26 से 28 नवंबर तक उम्मीदवार एप्लीकेशन में आवश्यक संशोधन कर पाएंगे।

यदि आप भी हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए HTET परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए है एक सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना होगी क्योंकि परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी ऐसे में आपके पास तैयारी हेतु बहुत कम समय बचा है। इसलिए हम यहां हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (HTET) के TGT, PGT तथा PRT पाठ्यक्रम में पूछे जाने वाले “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (child development and pedagogy- CDP) के महत्वपूर्ण सवालो पर आधारित मॉडल प्रश्न पत्र लेकर आए हैं (HTET 2021 CDP Model Questions paper) जो आपको परीक्षा मे अच्छे अंक स्कोर करने मे मदद करेंगे।

HTET परीक्षा 2021 की अहम तारीखों का रखे ध्यान-

ऑनलाइन आवेदन की तारीख– 15 नवंबर 2021
ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख– 25 नवंबर 2021
HTET एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की तारीख– 26 से 28 नवंबर 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख– बाद में घोषित की जाएगी
HTET परीक्षा की तारीख– 18 और 19 दिसंबर 2021
HTET रिजल्ट की डेट– बाद में घोषित की जाएगी

एग्जाम पैटर्न पर आधारित CDP के इन सवालो से करे HTET परीक्षा की पक्की तैयारी- HTET 2021 CDP Model Questions paper for TGT, PGT & PRT

1. ब्रानफ्रेनब्रेनर के सिद्धांत के अनुसार नियम एवं रीति -रिवाज बालक के किस पारिस्थितिक तंत्र के उदाहरण है?

(A) माइक्रो तंत्र

(B) मेक्रो तंत्र

(C) मीसो तंत्र

(D) एक्सों तंत्र

Ans-(B)

2. निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि/ क्षेत्र को विद्यार्थी के महविद्यालयी/सहशैक्षिक पक्ष के अंतर्गत नहीं गिना जा सकता है?

(A) सामाजिक कौशल

(B) अभिवृद्धि एवं मूल्य

(C) रचनात्मक कौशल

(D) पाठ्यचर्चिय विषय

Ans-(D)

3. N.D.I.अभीप्रेरणा सूत्र के प्रवर्तक कौन थे?

(A) मैग्डुगल

(B) हिलगार्ड

(C) ब्लेयर एवं जोन

(D) अब्राहम मैस्लो

Ans-(B)

4. निम्न में से कौन-सी रक्षात्मक युक्ति नहीं है?

(A)  तादात्मय

(B) क्षतिपूर्ति

(C) औचित्य स्थापन

(D) साहचर्य

Ans- (D)

5.”नई सूचनाओं को पूर्ववर्ती विद्यमान मानसिक संरचना व्यवस्थित करना” क्या कहलाता है?

(A) आत्मसात करण

(B) समाविष्ट करण

(C) संतुलनीकरण

(D) संगठन

Ans – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा संज्ञान से संबंधित नहीं है?

(A)  प्रत्यक्ष बोध

(B) चिंतन

(C) चलना

(D) संप्रत्यय निर्धारण

Ans- (c)

7. उत्तर बाल्यावस्था का काल क्या है?

(A) 2 से 6 वर्ष

(B) 6 से 12 वर्ष

(C) 4 से 7 वर्ष

(D) 11 से 15 वर्ष

Ans-(B)

8. निम्न में से कौन सा संवेगात्मक बुद्धि का तत्व नहीं है?

(A) उद्यमी सामर्थ्यता

(B) आत्म अभिप्रेरणा

(C) संबंधों को संचालित करना

(D) परानुभूति

Ans-(A)

9.पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना किसके द्वारा की गई?

(A) गाल्डन

(B) कैटल

(C) पेस्ट्रोलॉजी

(D) विलियम वुण्ट

Ans-(D) 

10. दृष्टि से ओझल हो  जाने के बाद मस्तिष्क से ओझल हो जाना किस विकासात्मक अवस्था की विशेषता है?

(A) संवेदी गामक अवस्था

(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(D) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

Ans -(A) 

11.निम्नलिखित में से कौन सा बाल्यकाल का अन्य नाम नहीं है?

(A) प्रारंभिक विद्यालय आयु

(B) स्फुर्ती अवस्था

(C) गिरोह से पहले आयु

(D) गिरोह आयु/ दल आयु

Ans-(C)

12. ‘मंगोलिज़्म’ प्रकार के मानसिक मंदरतापूर्णबालक को का लगभग बुद्धि स्तर प्रसार क्या होता है?

(A) 20 से 25

(B) 20 से कम

(C) 25 से 36

(D) 36  से 51

Ans -(D)

13. एक विद्यार्थी खुद के द्वारा जाने गए कुछ शब्दों जैसे- बाघ, कुत्ता, शेर, तेंदुआ इत्यादि के आधार पर एक नया शब्द सीखता है ‘मांसाहारी पशु’ इस प्रकार के सीखने को क्या कहा जाता है?

(A) संवेगात्मक सीखना।

(B) अधीनस्थ सीखना। 

(C) सहसंबंधात्मक सीखना। 

(D) महाकोटी सीखना। 

Ans-(D)

14. बुद्धि का एक प्रकार जो साधारणतया नर्तक, एथलीट, सर्जन इत्यादि में पाया जाता है क्या कहलाता है?

(A)  शरीर- गतिकी बुद्धि

(B) स्थानिक बुद्धि

(C) तार्किक गणितीय बुद्धि

(D) संगीत बुद्धि

Ans -(A)

15. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प समाजीकरण की प्रक्रिया के अंतर्गत नहीं आता है?

(A) सामाजिक रुप से सम्मत तौर-तरीकों के व्यवहार को सीखना। 

(B) सामाजिक रूप से सम्मत भूमिकाओं को करना। 

(C) सामाजिक अभिवृत्ति का विकास। 

(D) आत्म केंद्रित व्यवहार। 

Ans -(D)

ये भी पढ़ें…

CTET Now valid In HTET: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला CTET अब HTET के बराबर- PRT/TGT के लिए होगा मान्य

Jean Piaget Theory of Convenient Development Notes and MCQ’s for CTET and All TET Exams

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version