CTET Now valid In HTET: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला CTET अब HTET के बराबर- PRT/TGT के लिए होगा मान्य

Spread the love

CTET Now valid In HTET: यदि आप हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट HTET की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है, यदि आप सीटेट परीक्षा पास कर लिए हैं तो आपको हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) /  स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) पास करने की आवश्यकता नहीं है बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH)  द्वारा अब राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए  सीटेट परीक्षा को ही HTET  के समान मान्यता दे दी है।

एडिशनल चीफ सिक्योरिटी गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा द्वारा इस संबंध में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट हरियाणा पंचकूला  को आर्डर जारी किए गए हैं।

Print copy of official Order

आपको बता दें कि HTET  का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा राज्य सरकार के अधीनस्थ स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु  किया जाता है। HTET परीक्षा पास करना Primary Teachers (Level -1), Trained Graduate Teachers (Level 2) तथा Post Graduate Teachers (Level 3) के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक है अब हरियाणा में निवासरत ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट परीक्षा पास की है उन्हें एचटीईटी परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं है वे TGT व PGT के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

CTET परीक्षा CBSE द्वारा प्रतिवर्ष दो बार ली जाती है जिसमे पास अभ्यार्थी केंद्र सरकार के आधीन स्कूल (KVS, NVS Army Teacher, ERDO) मे शिक्षक पदो के लिए आवेदन कर सकते है। सीटेट आगामी परीक्षा के लिए 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच सीबीटी मोड में किया जाएगा जिस का रिजल्ट… पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: CTET 2021 Online Registration ऐसे करे आवेदन, syllabus and More

आप CTET सहित विभिन्न TET परीक्षा से संबन्धित सभी जानकारी एवं नोट्स आप हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com पर प्राप्त कर सकते है। TET Exams के नवीनतम अपडेट एवं PDF Notes प्राप्त करें के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। join लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment