Site icon ExamBaaz

IBPS Clerk Pre-Exam Training Admit Card 2019 Download @ibps.in

जारी  हुए- IBPS Clerk Pre-Exam Training Admit Card 2019, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड 2019: Institute of Banking Personnel Selection ने प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (IBPS Clerk Pre-Exam Training Admit Card 2) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।  आइबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन  07, 08, 14 और 21 दिसंबर, 2019 को करने जा रहा है। वहीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा दिसंबर, 2019/जनवरी, 2020 तक कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उनको क्लर्क मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसका आयोजन 19 जनवरी, 2020 को किया जाएगा

C/ST/आरक्षित वर्ग/एक्स-सर्विसमैन या बैंचमार्क डिस्एबिलिटी(Banchmark Disability) वर्ग के उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS Clerk Pre-Exam Training Admit Card 2019, ऐसे करें डाउनलोड

Step1: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग ऑन करें
Step 2: होमपेज के शीर्ष पर, सीआरपी क्लर्क IX डाउनलोड कॉल पत्र लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: आपको एक नए पृष्ठ पर ले जाया जाएगा जहाँ आपको ‘डाउनलोड प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर’ लिंक पर क्लिक करना होगा
Step 4: अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और एक कैप्चा कोड दर्ज करें जैसा कि छवि में दिखाया गया है।
Step 5: कॉल पत्र उपलब्ध होगा

चरण 6: यदि आप अपना विवरण गलत दर्ज करते हैं, तो आप “रीसेट” दबा सकते हैं और पृष्ठ साफ़ हो जाएगा, जिसके बाद आप फिर से अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं।

ये भी जाने :

Exit mobile version