Site icon ExamBaaz

CTET 2023: पिछली सीटेट परीक्षा में पर्यावरण और पेडगॉजी से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Environmental Studies Previous Year Question For CTET: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना लिए देश की लाखों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट की तैयारी करते हैं इस वर्ष यह परीक्षा दूसरी बार जुलाई माह में आयोजित की जा रही है जिसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं.

 यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी प्रैक्टिस सेट की श्रंखला आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं इसी क्रम में आज हम पर्यावरण अध्ययन के कुछ रोचक प्रश्नों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जो पिछली सीटेट में पूछे जा चुके हैं  जिनसे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न को समझने में आसानी होगी इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें.

पर्यावरण अध्ययन (EVS) के कुछ रोचक सवाल, जो पिछली सीटेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़ें—CTET environmental studies previous year question

1. ‘राजमा चावल और छोले-भटूरे’ किस राज्य के सामान्य लोगों का सर्वप्रिय भोजन है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) गुजरात

(c) पंजाब

(d) उत्तराखण्ड

Ans- c 

2. 26 जनवरी, 2001 को भुज में भूकंप के झटके लगे थे। भुज किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) उत्तराखण्ड

(d) जम्मू-कश्मीर

Ans- a 

3. नीचे दिए गए किस राज्य के गांवों में अधिकांश घर मजबूत बांस के खम्भों पर धरती से लगभग 3-3.5 मीटर ऊँचे बने पाए जाते हैं। इन घरों की छतें ढालू तथा फर्श और दीवारों लकड़ी की बनी होती है?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) असम

(c) ओडिशा

(d) केरल

Ans- b

4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कानपुर रेलवे स्टेशन के बीच की दूरी 432 किमी. है। कोई ट्रेन 16 दिसम्बर, 2021 को 21:45 बजे कानपुर से प्रस्थान करके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 17 दिसम्बर, 2021 को 5:45 बजे पहुंचती है। इस यात्रा में ट्रेन की औतस चाल है?

(a) 54 मीटर / सेकण्ड

(b) 27 मीटर / सेकण्ड

(c) 20 मीटर / सेकण्ड

(d) 15 मीटर / सेकण्ड

Ans- d 

5. कक्षा 5 की पर्यावरण अध्ययन की एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्य पुस्तक में छपे गोलकोण्डा के किले के मानचित्र में पैमाना इस प्रकार दिया गया है। पैमाना 1 सेमी. = 110 मीटर। यदि इस मानचत्रि पर फतेह दरवाजा और पतचेरू दरवाजे के बीच की मापी गयी दूरी 15.5 सेमी. हो, तो इन दोनों दरवाजों के बीच की कम से कम वास्तविक दूरी क्या होगी ?

(a) 16.05 किमी.

(b) 17.05 किमी.

(c) 1.705 किमी.

(d) 1.605 किमी.

Ans- c 

6. मुख्तापुर पोचमपल्ली जिले का एक गांव है। इस जिले के ज्यादातर परिवार बुनकर हैं और उनके द्वारा बुने गए कपड़ों को पोचमपल्ली कहते हैं। यह जिला किस राज्य का भाग है?

(a) कर्नाटक

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) तेलंगाना

(d) तमिलनाडु

Ans- c 

7. नीचे दिए गए किस एक शहर में केवल एक प्रकार (खजूर) के ही वृक्ष दिखाई देते हैं?

(a) कांधार

(b) कराची

(c) बर्लिन

(d) अबूधाबी

Ans- d 

8. भोपाल गांधीनगर के ठीक पूर्व में है तथा बंगलुरू भोपाल के ठीक दक्षिण में है। बंगलुरू के सापेक्ष गांधीनगर की दिशा है?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पूर्व

(c) उत्तर-पश्चिम

(d) दक्षिण-पश्चिम

Ans- c 

9. पीतल के विषय में निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए?

(a) यह एक तत्व है

(b) यह एक यौगिक है

(c) यह कॉपर और जस्ता की मिश्र धातु है

(d) यह कॉपर और टिन का समांगी मिश्रण है

Ans-c 

10. हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहाँ के लोग नारियल और टैपिओका को अपने घर के आंगन में उगाते हैं और इन दोनों का उपयोग करके अपना स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं। यह राज्य है?

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) तमिलनाडु

(d) तेलंगाना

Ans- b

11. चांगपा आदिवासी लोग है जो पर्वतों पर रहते हैं। ये बड़े तिकोनी आकृति के टेण्टों का उपयोग रहने के लिए करते हैं जो उन्हें अत्यधिक ठण्ड से बचाते हैं। इन टेण्टों का डिजाइन है ?

(a) एक हजार वर्ष से भी पुराना

(b) लगभग 800 वर्ष पुराना

(c) लगभग 100 वर्ष पुराना

(d) अत्यंत आधुनिक

Ans- a 

12. हमारे देश में राज्यों की संख्या है ?

(a) 30

(b) 28

(c) 27

(d) 26

Ans- b 

13. नीचे दिए गए तीन उन राज्यों के एक समूह को चुनिए जिसके सभी राज्यों के समुद्र तट बंगाल की खाड़ी पर है?

(a) ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु

(b) पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल

(c) महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना

(d) केरल, कर्नाटक, तेलंगाना

Ans- a 

14. ‘चेराओ’ कहाँ का लोक नृत्य है?

(a) ओडिशा

(b) असम

(c) छत्तीसगढ़

(d) मिजोरम

Ans- d

15.  हमारे देश में एक ऐसा क्षेत्र है जो ऊँचा, सूखा और समतल है और ठण्डे रेगिस्तान के नाम से जाना जाता है। यहाँ वर्षा बहुत ही कम होती है। यहाँ बर्फ से ढँके पर्वत और सूखे ठण्डे सपाट मैदान हैं। यह क्षेत्र कहाँ का भाग हो सकता है?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) लेह और लद्दाख

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) मेघालय

Ans- b

Read more:

CTET 2023: भाषा-अर्जन एवं अधिगम से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़ें

CTET July Exam 2023: सीटेट परीक्षा हमेशा पूछे जाते है, हिंदी भाषा शिक्षण के ये सवाल

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version