Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET EXAM 2023: प्राचीन इतिहास के अंतर्गत मौर्य साम्राज्य से जुड़े ऐसे ही सवाल UP PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर डालें

Ancient History Question Based on Maurya Emperor: उत्तर प्रदेश की सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिसे हम PET के नाम से जानते हैं का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को किया जाना है जिसमें प्रदेश के लाखों ऐसे युवा जो सरकारी जॉब पानेके लिए लंबे समय से जुटे हुए हैं शामिल होंगे परीक्षा का समय अब बेहद नजदीक आ चुका है ऐसे में अभ्यर्थियों को इस समय का उचित लाभ लेते हुए अपनी तैयारी पर फोकस करना बेहद जरूरी है यहां हम भारत की प्राचीन इतिहास से जुड़े ‘मौर्य साम्राज्य’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं,जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में 1 से 2 अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए इन्हें जरूर पढ़ें.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में बेहद काम आएंगे, मौर्य साम्राज्य से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें—upsssc PET Ancient History question based on Maurya Emperor

Q.1 सुदर्शन झील का निर्माता पुष्यगुप्त वैश्य किस शासक का राज्यपाल था?

(a) अशोक का

(b) स्कन्दगुप्त का

(c) चन्द्रगुप्त का

(d) रूद्रदामन का

Ans-c

Q.2 अशोक के किस अभिलेख पर मोर का उत्कीर्णन किया गया था?

(a) दिल्ली-टोपरा स्तम्भ 

(b) सारनाथ स्तम्भ

(c) लौरिया-नन्दनगढ़ स्तम्भ 

(d) रामपुरवा का सिंह स्तम्भ

Ans-c

Q.3 वह स्तम्भ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है-

(a) भाब्रू स्तम्भ

(b) मास्की का लघु स्तम्भ

(c) रूम्मिन देई स्तम्भ

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans-a

Q.4  निम्नलिखित में से किसमें पाटलिपुत्र के नगर प्रशासन का वर्णन किया है, वह है-

(a) इण्डिका

(b) अशोक के शिलालेख

(c) अर्थशास्त्र

(d) दिव्यावदान

Ans-a

Q.5 मौर्यकाल में निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्राप्रचलन में थी?

(a) तोता

(b) काकिनी

(c) दिनार

(d) पण

Ans-d

Q.6 मेगस्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र का नगर एक समिति द्वारा शासित था। इस समिति में कितने सदस्य थे?

(a) पंद्रह सदस्य

(b) दस सदस्य

(c) चालीस सदस्य

(d) तीस सदस्य

Ans-d

Q.7 मौर्य सम्राट अशोक के निम्नलिखित में से किस शिलालेख में एक ग्राम के भू-राजस्व में रियायत का उल्लेख है?

(a) सारनाथ का स्तंभलेख 

(b) गिरनार का शिलालेख

(c) साँची का स्तंभलेख

(d) लुम्बिनी का स्तंभलेख

Ans-d

Q.8 देवानांप्रिय की उपाधि धारण की थी-

1. सम्प्रति ने

2. बृहद्रथ ने

3. दशरथ ने

4. अशोक ने

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 3 एवं 4

(b) केवल 1

(c) 1 एवं 2 

(d) 1 2 3 एवं 4

Ans-a

Q.9 चन्द्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ बिताए थे?

(a) तक्षशिला

(b) पाटलिपुत्र

(c) श्रवणबेलगोला

(d) गिरनार

Ans-c

Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रोत चन्द्रगुप्त मौर्य के साम्राज्य में गुजरात के सम्मिलित होने की प्रामाणिक सूचना प्रदान करता है? 

(a) खारवेल का हाथी गुम्फा अभिलेख 

(b) महाक्षत्रप रूद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख

(c) गौतमी पुत्र सातकर्णी से संबंधित नासिक प्रशस्ति

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

Ans-b

Q.11 भारत का प्रथम ऐतिहासिक ग्रंथ कौन-सा है जिसमें पहली बार इतिहास को क्रमबद्ध रूप से लिखने का प्रयास किया गया था?

(a) मुद्राराक्षस

(b) राजतरंगिणी

(c) महाभाष्य

(d) वृहतकथामंजरी

Ans-b

Q.12 मौर्यकालीन वृहद् शिलालेख कितने स्थानों से प्राप्त हुए हैं?

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 17

Ans-a

Q.13 अशोक की कलिंग विजय का उल्लेख किस शिलालेख में मिलता है?

(a) बारहवें शिलालेख

(b) तेरहवें शिलालेख 

(c) पाँचवें शिलालेख

(d) चौदहवें शिलालेख

Ans-b

Q.14 नीचे दिए गए कथनों पर विचार कर सही कूट का चयन कीजिए-

1. सारनाथ स्तम्भ लेख में 4 सिंहों का अंकनमिलता है।

 2. संकिसा स्तंभ लेख में बैल का अंकन मिलता है।

3. साँची स्तंभ लेख में 4 सिंह का अंकन मिलता है।

(a) 1 और 2 सही

(b) 2 और 3 सही

(c) 1 और 3 सही 

(d) 1, 2, 3 सही

Ans-c

Q.15 मौर्यकालीन राजप्रासादों के बारे में किसने कहा था कि “इन राजप्रासादों का निर्माण मानवों द्वारा नहीं अपितु देवताओं द्वारा किया गया है?”

(a) मेगस्थनीज

(b) फाह्यान

(c) ह्वेनसांग

(d) इत्सिंग

Ans-b

Read More:

UPSSSC PET 2023: UP प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के विगत वर्षों में GS से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐄𝐓 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟑: करंट अफेयर के इन चुनिंदा सवालों से करें,उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की पक्की तयारी

PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते है, इसके लिए नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक करें तथा हमारे साथ जुड़ कर परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here

Exit mobile version