UPSSSC PET 2023: UP प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के विगत वर्षों में GS से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

UPSSSC PET GS Previous Year Questions: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पिछले वर्ष से प्रारंभ की गई परीक्षाका आयोजन इसी माह की 28 और 29 तारीख कोउत्तर प्रदेश के अलग-अलग परीक्षा केदो पर किया जाएगा जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए शामिल होंगे. ऐसे में एक बेहतर रणनीति परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगी इसकी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में सामान्य ज्ञान से पूछे गए कुछ चुनिंदा सवालों को इस आर्टिकल में आपके लिए शामिल करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो पिछले वर्ष आयोजित PET परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े—GS previous year Questions for UPSSSC PET exam 2023

Q.1 साइमन कमीशन का विरोध करते हुए पुलिस हमले के कारण किस राष्ट्रवादी नेता की मृत्यु हो गई? Which nationalist leader died due to police attack while protesting against Simon Commission ?

(a) राजगुरु/ Rajguru 

(b) विट्ठलभाई पटेल/ Vitthalbhai Patel 

(c) लाला लाजपत राय/ Lala Lajpat Rai 

(d) सी. आर. दास/ C. R. Slave

Ans-c

Q.2 देशबंधु किसे कहा जाता था?

Who was called Deshbandhu? 

(a) लाला लाजपत राय/ Lala Lajpat Rai 

(b) बिपिन चंद्र पाल /Bipin Chandra Pal 

(c) चित्तरंजन दास/ Chittaranjan Das 

(d) भगत सिंह/ Bhagat Singh

Ans-c

Q.3 1928 के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व……. ने किया था। 

Bardoli Satyagraha of 1928 was led by……

(a) लाला लाजपत राय/ Lala Lajpat Rai

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल/Sardar Vallabhbhai Patel

(c) जवाहरलाल नेहरू/ Jawaharlal Nehru 

(d) बिपिन चंद्र पाल/ Bipin Chandra Pal

Ans-b

Q.4 प्रसिद्ध गीत ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’ की रचना किसने की? 

Who composed the famous song ‘Sare Jahan Se Achha Hindustan Hamara’? 

(a) साहिर लुधियानवी/ Sahir Ludhianvi 

(b) सर सैय्यद अहमद खां/ Sir Syed Ahmed Khan 

(c) सर मुहम्मद इकबाल/ Sir Muhammad Iqbal 

(d) बहादुर शाह ज़फर/ Bahadur Shah Zafar 

Ans-c

Q.5 लॉर्ड कर्जन के बंगाल विभाजन के पीछे निम्नलिखित में से कौन एक मकसद नहीं था? 

Which of the following was not one of the motives behind Lord Curzon’s partition of Bengal?

(a) बंगाली राष्ट्रीयता के मूल पर हमला करना/ Attacking the core of Bengali nationalism 

(b) बांटो और शासन करो की नीति /Policy of divide and rule

(c) ब्रिटिश राज की शक्ति का प्रदर्शन/ Demonstration of the power of the British Raj

(d) सरकार के प्रशासनिक भार को सहज करना/ To Pe the administrative burden of the government

Ans-c

Q.6 मोनोजाइट किसका अयस्क है?

Monazite is whose ore?

(a) जर्कोनियम/ Zirconium 

(b) थोरियम/ Thorium

(c) टाइटेनियम/ Titanium

(d) लौह/ iron

Ans-b

Q.7 बालाघाट का मलाजखंड क्षेत्र, राजस्थान के झुंझुनू का खेतड़ी – सिंगना क्षेत्र ….. के महत्वपूर्ण खनन केंद्र हैं। Malajkhand area of Balaghat, Khetri- Singna area of Jhunjhunu in Rajasthan are important mining centers of……..

(a) लोहा/ iron

(b) एल्युमीनियम/ Aluminum

(c) चांदी/ silver

(d) तांबा/ copper

Ans-d

Q.8 फ्लाई ऐश है- Fly ash is-

(a) CO₂

(b) कार्बनिक कणकीय पदार्थ/Organic particulate matter 

(c) ऐश के लघु कण/ Small particles of ash 

(d) NO 

Ans-c

Q.9 सबसे अधिक चमकीला ग्रह कौन-सा है? 

Which is the brightest planet?

(a) शुक्र/ Venus

(b) बुध/ Mercury

(c) बृहस्पति/ Jupiter

(d) मंगल /Mars

Ans-a

Q.10 भारत में किस राज्य ने सर्वप्रथम पंचायती राज की शुरुआत की थी?

Which state in India first started Panchayati Raj?

(a) गुजरात/ Gujarat

(b) राजस्थान/ Rajasthan

(c) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh

(d) तमिलनाडु/ Tamil Nadu 

Ans-b

Q.11 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 ख के अधीन गठित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्व- सरकार की संस्था कौन-सी है?

Which is the institution of self-government for rural areas formed under Article 243B of the Indian Constitution?

(a) ग्राम सभा/ Gram Sabha

(b) ग्राम पंचायत/ Gram Panchayat

(c) ग्रामीण सभा/ Gramin Sabha 

(d) ग्राम सेवा/ Village Service

Ans-b

Q.12 भारत के संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने पंचायती राज को एक सवैधानिक निकाय बनाया?

Which Amendment Act of the Constitution of India made Panchayati Raj a constitutional body? 

(a) 1992 का 73वां संशोधन अधिनियम/73rd Amendment Act of 1992

(b) 2002 के 86वें संशोधन अधिनियम/86th Amendment Act of 2002 

(c) 1992 का 74वां संशोधन अधिनियम/74th Amendment Act of 1992

(d) 1989 के 61वें संशोधन अधिनियम/61st Amendment Act of 1989

Ans-a

Q.13 नारंगी प्रचुर स्रोत है-

Orange is an abundant source of- 

(a) कार्बोहाइड्रेट्स का/ of carbohydrates 

(b) वसा का/ of fat 

(c) प्रोटीन का/ of protein 

(d) विटामिन का/ Vitamin

Ans-d

Q.14 निम्नलिखित में से कौन एक विटामिन की कमी के कारण होने वाला रोग है जिसमें चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर गहरे लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं?

Which of the following is a disease caused by vitamin deficiency in which dark red rashes appear on the face, neck, hands and feet? 

(a) पेलाग्रा/ Pellagra 

(b) थायरॉयड/ Thyroid 

(c) एनीमिया/ anemia 

(d) केशन/ cation

Ans-a

Q.15 विटामिन B2 (नियासिन ) की कमी से निम्नलिखित में से कौन सा रोग होता है?

Which of the following diseases is caused by deficiency of Vitamin B2 (niacin)?

(a) रिकेट्स/ Rickets

(b) बेरी-बेरी/ Beri – Beri

(c) रतौंधी/ Night blindness 

(d) पेलाग्रा /Pellagra

Ans-b

Read More:

UPSSSC PET 2023: जीव विज्ञान के कुछ सामान्य लेवल के सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में आपका स्कोर! बढ़ाएंगे, इन्हें जरूर पढ़ें

𝐔𝐏𝐒𝐒𝐒𝐂 𝐏𝐄𝐓 𝐄𝐱𝐚𝐦 𝟐𝟎𝟐𝟑: करंट अफेयर के इन चुनिंदा सवालों से करें,उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की पक्की तयारी

PET परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हासिल करने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ सकते है, इसके लिए नीचे दी गई लिंक्स पर क्लिक करें तथा हमारे साथ जुड़ कर परीक्षा की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करें

Follow Facebook – Click Here

Join us on Telegram – Click Here

Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment