UP PET Exam 2022: भारत के भूगोल से जुड़े कुछ अजब-गजब से प्रश्न, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है

Indian Geography Question for UP PET 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) का आयोजन लगभग 5 सप्ताह के बाद होगा, बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा अगले माह 15 और 16 अक्टूबर को प्रदेश की बड़ी परीक्षाओं में से एक यूपी PET का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सरकारी विभागों में नौकरी पाने की इच्छा लिए लाखों युवा शामिल होंगे. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट पिछले वर्षों में पूछे गए सवाल परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘भारत के भूगोल’ से जुड़े कुछ रोचक प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक हो सकता है.

भारत के भूगोल पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—UP PET exam Geography practice question

Q. एल्निको धातु किससे बनाई जाती है ?

(a) ऐलुमिनियम

(b) निकल

(c) कोबाल्ट

(d) इन सभी को मिश्रित करके

Ans- d 

Q. पनियान तथा इसला जनजातियां किस राज्य में निवास करती है ?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) केरल

(d) महाराष्ट्र

Ans- c 

Q. एन्नौर जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है –

(a) कर्नाटक

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) आंध्र प्रदेश

Ans- b

Q. बोमडिला से प्राप्त होने वाला लौह अयस्क किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है ?

(a) पारादीप 

(b) कोलकाता

(c) विशाखापट्टनम्

(d) चेन्नई

Ans- c 

Q. सागरीय जल में मिलने वाला सबसे प्रमुख लवण कौन-सा है?

(a) सोडियम क्लोराइड 

(b) मैग्नीशियम क्लोराइड

(c) मैग्नीशियम सल्फेट 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

Q. कौन वायुमंडल में आर्द्रताग्राही नाभिक की भूमिका निभाता है?

(a) धूल के कण

(b) समुद्री नमक के कण

(c) धुएं  के कण 

(d) इनमें से सभी

Ans- d

Q. खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है ?

(a) मालवा का पठार

(b) दक्कन का पठार 

(c) तिब्बत का पठार

(d) छोटा नागपुर का पठार

Ans- d 

Q. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल कौन है ?

(a) पालनी पहाड़ियां

(b) अन्नामलाई पहाड़ियां

(c) नीलगिरि पहाड़ियां 

(d) शेवराय पहाड़ियां

Ans- c 

Q. उदयपुर की जावर खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) लौह-अयस्क 

(b) जिंक या जस्ता

(c) अभ्रक 

(d) मैंगनीज

Ans- b

Q. चेन्नई के समीप कलपक्कम नामक स्थान पर किसकी स्थापना की गई है ?

(a) अखबारी कागज का कारखाना 

(b) लिग्नाइट कारखाना 

(c) नाभिकीय ऊर्जा संयन्त्र

(d) तेलशोधन संयन्त्र

Ans- c 

Q. नीली क्रांति किससे संबंधित है ? 

(a) अंतरिक्ष अनुसन्धान

(b) मत्स्य पालन

(c) नील की खेती 

(d) इनमें से सभी

Ans- b 

Q. सन् 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई थी ?

(a) कोयना

(b) पापनाशम 

(c) खोपोली

(d) शिवसमुद्रम

Ans- d 

Q. भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन किस स्थान पर प्रारंभ किया गया ?

(a) झरिया

(b) रानीगंज 

(c) खेतड़ी

(d) नेवेली

Ans- b 

Q. वायुमंडल की कौन-सी प्रक्रिया ठोस पदार्थों के अभाव में नहीं हो सकती है ?

(a) संतृप्तीकरण

(b) आपतन 

(c) वाष्पीकरण

(d) संघनन

Ans- d 

Q. देश में सर्वाधिक लंबे रेल मार्ग किस रेल खंड के अंतर्गत है?

(a) उत्तर

(b) पश्चिम 

(c) मध्य

(d) दक्षिण पूर्व

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022 Geography: भारत के भूगोल से जुड़े यह सवाल दिलाएंगे, अक्टूबर में होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (Indian Geography Question for UP PET 2022) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment