Intelligence Practice Questions for REET: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा level-1 और level-2 दोनों परीक्षाओं का आयोजन दो पालीयों में ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा, जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम आपके लिए मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बुद्धि’ से जुड़े कुछ 15 बेहद महत्वपूर्ण सवालों (Intelligence Practice Questions for REET) का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
बुद्धि पर आधारित इन चुनिंदा सवालों से करें रीट परीक्षा की, पक्की तैयारी—Intelligence Practice Questions for REET EXAM 2022 Level 1 & 2
1. बुद्धि के बहुखंड सिद्धांत का प्रतिपादन निम्न में से किसने किया?
(A) बिने
(B) स्पीयरमैन
(C) थर्स्टन
(D) थार्नडाइक
Ans. D
2. गिलफोर्ड के बुद्धि संबंधी सिद्धांत हैं
(A) एक तत्त्व सिद्धांत
(B) द्वितत्त्व सिद्धांत
(C) त्रिआयामी सिद्धांत
(D) बहुतत्त्व सिद्धांत
Ans. C
3. अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से संबंधित है ?
(A) बौद्धिक विकास से
(B) सामाजिक विकास से
(C) शारीरिक विकास से
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. A
4. थार्नडाइक ने बुद्धि का कौनसा सिद्धांत प्रतिपादित किया ?
(A) एक कारक सिद्धांत
(B) द्विकारक सिद्धांत
(C) बहुकारक सिद्धांत
(D) ग्रुप तत्व सिद्धांत
Ans. c
5. मानसिक रूप से विकलांग बालक से निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है?
(A) जड़बुद्धि
(B) गूढ बुद्धि
(C) असामाजिक कार्य
(D) अल्प बुद्धि.
Ans. C
6. बुद्धि के द्विखण्ड सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?
(A) स्पियरमैन
(B) थर्सटन
(C) गिलफोर्ड
(D) गेने
Ans. A
7. एक 12 वर्षीय बालक की मानसिक आयु 10 वर्ष है, वह किस श्रेणी में आएगा?
(A) औसत
(B) प्रतिभाशाली
(C) मंद बुद्धि
(D) जड़
Ans. C
8. गिलफोर्ड के बुद्धि संबंधी मॉडल में निम्न में से कौनसा आयाम नहीं है ?
(A) विषयवस्तु
(B) संक्रिया
(C) अन्तर्वस्तु
(D) उत्पादन
Ans. C
10. एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वर्गीकृत किया जाएगा?
(A) श्रेष्ठ बुद्धि
(B) सामान्य से अधिक बुद्धि
(C) सामान्य बुद्धि
(D) मन्द बुद्धि
Ans. C
11. बुद्धि के विकारक सिद्धात का प्रतिपादक है?
(1) गिलफोर्ड
(2) स्पीयरमैन
(3) टरमन
(4) बिने
Ans.2
12. स्पीयरमैन का बुद्धि संबंधी सिद्धांत है?
(1) एकत्व सिद्धांत X
(2) द्वितत्व सिद्धांत
(3) त्रिआयामी सिद्धांत
(4) 2 व 3 दोनों
Ans.2
13. थार्नडॉईक का बुद्धि संबंधी सिद्धांत है?
(1) एकत्व
(2) द्वितत्व
(3) त्रिआयामी
(4) बहुतत्व
Ans.4
14. गिलफोर्ड के बुद्धि संबधी सिद्धांत है?
(1) एकत्व
(2) द्वितत्व
(3) त्रिआयामी
(4) बहुतत्व
Ans.3
15. निम्न में से किसने बुद्धि का बहुखण्ड सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
(1) बिने
(2) स्पीयरमैन
(3) थर्स्टन
(4) थार्नडाइक.
Ans.4
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘बुद्धि‘ पर आधारित (Intelligence Practice Questions for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.