Site icon ExamBaaz

JEE Main Admit Card 2022: जल्द ही जारी होंगे जेईई मेन्स के एड्मिट कार्ड, साथ ही भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म

JEE Main 2022 Exam Update

JEE Main 2022 Exam Update

JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के एड्मिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए 10 जून 2022 के बाद कभी भी एड्मिट कार्ड जारी कर सकता है, ये एड्मिट कार्ड 12 जून 2022 को जारी होने की संभावना है। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एड्मिट कार्ड डाउन्लोड कर पाएंगे। 

जेईई मेंस या जेईई एडवांस क्या है?

संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानि JEE, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा द्वारा विभिन्न योग्य छात्रों को अभियांत्रिकी (इंजीन्यरिंग) के लिए कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। एनटीए द्वारा यह परीक्षा वर्ष में चार बार (फ़रवरी, मार्च, अप्रैल तथा मई में) आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में दो चरण होते हैं- जेईई मेंस (JEE Mains) व जेईई एडवांस (JEE Advance)। चयनित छात्र अनेक कॉलेज जैसे IIT, NIT, CFTI आदि में B.E./B.Tech/B.Arch/B.Plan आदि कोर्सेज़ में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को भरना होगा एक डिक्लेरेशन फॉर्म 

एड्मिट कार्ड के साथ ही एनटीए एक घोषणा पत्र भी जारी करेगा। इस घोषणा पत्र में अभ्यर्थियों को अपने पिछले कुछ समय की ट्रैवल हिस्ट्री और स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी भरनी होगी। अभ्यर्थियों को ये घोषणा पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुँचनें से पहले भर्ना होगा। आपको बता दें, की ये घोषणा पत्र कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए भरवाया जा रहा है। 

ऐसे कर सकेंगे एड्मिट कार्ड डाउन्लोड 

एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एड्मिट कार्ड चेक व डाउन्लोड कर सकेंगे-

1. सर्वप्रथम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएँ। 

2. ‘डाउन्लोड एड्मिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।

3. पूछी गयी जानकारी भरकर सबमिट करें। 

4. एड्मिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउन्लोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

20 से 29 जून 2022 तक आयोजित कराया जाएगा सेशन 1

जेईई मेन्स 2022 के सेशन 1 की परीक्षा 20 से 29 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहले पेपर मे गणित, भौतिक विज्ञान और रासायनिक विज्ञान से संबन्धित बहु-विकल्पीय प्रश्न तथा पेपर 2A-BArch में गणित और एप्टिट्यूड टेस्ट से संबन्धित बहु-विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग 3 ड्राविंग टेस्ट होगा, जो ऑफलाइन मोड में कराया जाएगा। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।

ये भी पढ़ें-

CTET Pass Rickshawala Viral News: बेरोजगारी से परेशान ये सीटीईटी पास युवक चला रहा है रिक्शा, सांसद वरुण गांधी नें जताया दुःख

Exit mobile version