CTET Pass Rickshawala Viral News: बेरोजगारी से परेशान ये सीटीईटी पास युवक चला रहा है रिक्शा, सांसद वरुण गांधी नें जताया दुःख

Spread the love

CTET PASS Rickshawala: अक्सर इंटरनेट पर ऐसी विडियोज़ वायरल होती हैं, जो हमें सोच में डाल देती हैं। ऐसी ही एक सीटीईटी पास रिक्शेवाले विडियो पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी नें अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की। विडियो शेयर कर उन्होनें दुःख जताया की बढ़ती बेरोजगारी के चलते किस प्रकार योग्य ओर शिक्षित युवाओं को रोजगार न मिलने से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

“संसद की संयुक्त असफलता” – वरुण गांधी

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले भाजपा के नेता व पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी नें बढ़ती बेरोजगारी की ओर सभी का ध्यान ले जाते हुए एक ट्वीट किया। सांसद गांधी नें ट्वीट में एक सीटीईटी पास युवक का रिक्शा चलते हुए विडियो शेयर करते हुए दुख जताया है। 

इस ट्वीट में उन्होनें लिखा – “कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, पर दुःख होता है जब कुशल एवं शिक्षित व्यक्ति को उसकी योग्यता ओर क्षमता के अनुरूप रोजगार न मिले।” साथ ही वे लिखते हैं कि देश में 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, तब भी ये सीटीईटी पास नौजवान रिक्शा चलाने को मजबूर है। उन्होनें इसे संसद की ‘संयुक्त असफलता’ बताया है। 

बेगूसराय का रहने वाला है युवक

बिहार के बेगूसराय के रहने वाले मोहम्मद जहांगीर ने वर्ष 2019 में सीटीईटी कि परीक्षा पास की थी, किन्तु रोजगार न मिलने के कारण वह ई रिक्शा चलाने को मजबूर है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होनें सीटीईटी कि परीक्षा पास की, उन्हें भरोसा था कि जल्द ही वे टीचर बनकर बच्चों को पढ़ायेंगे। पर जब उनसे एक बैच पहले तक के सीटीईटी पास अभ्यर्थियों को ही आवेदन कि अनुमति मिली तो हताश जहांगीर नें लोन लेकर एक ई-रिक्शा खरीदा और अब वे उसी से अपना गुजारा चला रहे हैं।

पटना की ग्रेजुएट चाईवाली प्रियंका गुप्ता व सीटीईटी पास मोहम्मद जहांगीर की ही तरह देश के कई अन्य युवा रोजगार न मिलनें के कारण मजबूरी में कोई कार्य शुरू करते हैं ओर आए दिन इसी प्रकार चर्चा में बने रहते हैं। 

ये भी पढ़ें-

TET Exams 2022: इस साल शिक्षक भर्तियों के लिए, CTET सहित आयोजित होगी ये TET परीक्षाएँ

REET EXAM 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े 10 ऐसे सवाल, जो आगामी जुलाई माह में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment