Site icon ExamBaaz

KVS Correction Window: 6990 शिक्षक भर्ती के लिए करेक्शन विंडो हुई ओपन, कल 8 जनवरी तक करे सुधार

KVS Correction Window 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 6990 शिक्षकों की भर्ती के लिए गये आवेदनो में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन की है, ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्होनें इस परीक्षा के लिए आवेदन किए है तथा अब फॉर्म में कोई भी सुधार करना चाहते है तो 6 से 8 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जा कर सुधार कर सकते है। उम्मीदवार को अपनी सोशल कैटेगरी में सुधार करने के लिए भी शुल्क भुगतान करना होगा।

केवीएस के इन पदों पर होगी भर्ती:

आधिकारिक नोटिस पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि KVS में टीचिंग PRT, TGT, PGT तथा नॉन टीचिंग के भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 से शुरू की गई थी 2 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6-8 जनवरी तक आवेदन सुधार प्रक्रिया की जा रही है।

ये भी पढ़ें- CTET 2022-23: सीटेट के एक्जाम एनालिसिस पर आधारित जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत से पूछे जा रहे हैं 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Exit mobile version