Site icon ExamBaaz

KVS PRT Exam 2023: ‘नई शिक्षा नीति 2020’ और ‘RTE- 2009 के ऐसे सवाल, जो शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

Question on RTE 2009 and NEP 2020: देश में शिक्षा की व्यवस्था सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिनकी नियुक्ति हेतु सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष शिक्षक भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं इन्हीं परीक्षाओं में से एक केंद्र सरकार के द्वारा इस वर्ष केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले नई शिक्षा नीति और आरटीई एक्ट 2009 के प्रश्नों (Question on RTE 2009 and NEP 2020) को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में जाने से पूर्व, CDP के इन जरूरी सवालों को जरूर पढ़ें—KVS pRT exam question on RTE 2009 and NEP 2020

1. As per the new education policy public investment in education will be increased from the current 4.3% to

नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा में सार्वजनिक निवेश वर्तमान 4.3% से बढ़ाकर

(A) घरेलू उत्पाद का 4%

(B) सकल घरेलू उत्पाद का 7%

(C) सकल घरेलू उत्पाद का 6.6%

(D) सकल घरेलू उत्पाद का 6%

Ans- D

2. The new policy aims in the higher education to improve the Gross Enrollment Ratio from 26.3% to 50% by

नई नीति का लक्ष्य उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को 26.3% से बढ़ाकर 50% करना है।

(A) 2030

(B) 2035

(C) 2025

(D) 2040

Ans- B

3. The Right to Free and Compulsory Education Act was enacted

निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम अधिनियमित किया गया

(A) लोक सभा द्वारा

(B) राज्य सभा द्वारा

(C) भारत की संसद के द्वारा

(D) विधानसभा के द्वारा

Ans- C

4. In the Right to Education Act 2009, the minimum number of members to the parents or guardians of the admitted students in the School Management Committee is specified in percentage.

शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 में विद्यालय प्रबंधन समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावक को न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है

(A) 20%

(B) 25% 

(C) 75%

(D) 60%

Ans- C

5. Under which section, there is a provision for prohibition of physical punishment and mental harassment of the child, retaliation and addressing with derogatory words?

किस धारा के अंतर्गत बालक के शारीरिक दंड और मानसिक उत्पीड़न का प्रतिशोध तथा अपमानजनक शब्दों से संबोधन करने पर रोक का प्रावधान है?

(A) धारा 15

(B) धारा 18

(C) धारा 17

(D) धारा 20

Ans- C

6. Under the ‘Right to Free and Compulsory Education Act 2009’, no teacher can be engaged in which of the following work? 

निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009′ के अंतर्गत किसी भी अध्यापक को निम्न में से किस कार्य में नहीं लगाया जा सकता है ?

(A) 10 वर्ष के पश्चात होने वाली जनगणना में

(B) आपदा राहत कार्य में

(C) संबंधी कार्य में

(D) पल्स पोलियो कार्यक्रम में

Ans- D

7. According to ‘RTE Act 2009’ the minimum working hours per week for a teacher is –

RTE Act 2009′ के अनुसार शिक्षक हेतु न्यूनतम प्रति सप्ताह कार्य घंटे हैं –

(A) 40 घन्टे

(B) 45 घन्टे

(C) 50 घन्टे

(D) 43 घन्टे

Ans- B

8. According to ‘RTE Act 2009’ what will be the minimum number of working days and teaching hours in class 1 to 5 in an academic year?

‘RTE Act 2009’ के अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 से 5 में कार्य दिवसों की व शिक्षण घंटों की न्यूनतम संख्या कितनी होगी 

(A) 220 कार्य दिवस 800 घंटे

(B) 200 कार्य दिवस 1000 घंटे

(C) 210 कार्य दिवस 500 घंटे

(D) 200 कार्य दिवस 800 घन्टे

Ans- D

9. In which section of the ‘Right to Education Act 2009’, it is mentioned that private tuitions will not be conducted by government teachers?

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009′ की किस धारा में उल्लेख है कि सरकारी शिक्षक के द्वारा प्राइवेट ट्यूशन नहीं कराई जाएंगी ?

(A) धारा 25 

(B) धारा 28

(C) धारा 27

(D) धारा 30

Ans- B

10. Till which year, the minimum degree qualification for teaching is 4 year integrated B. Ed. Will having a degree be made mandatory?

किस वर्ष तक, अध्यापन के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4 वर्षीय एकीकृत बी. एड. डिग्री का होना अनिवार्य किया जाएगा?

(A) 2021

(B) 2025

(C) 2028

(D) 2030

Ans- D

11. Who among the following was the chairman of the newly drafted NEP 2020 in June 2017? 

निम्नलिखित में से कौन जून 2017 में नवगठित ड्राफ्टिंग NEP 2020 के अध्यक्ष थे?

A. वसुधा कामत

B. डॉ. के. कस्तूरीरंगन

C. के जे अल्फोंस

D. राम शंकर कुरील

Ans- B

12. According to NEP 2020, it has been said to split the current 10+2 educational model on the basis of a new educational curriculum system.What is that new educational curriculum system?

NEP 2020 के अनुसार, वर्तमान 10 + 2 शैक्षिक मॉडल को एक नए शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली के आधार पर विभाजित करने की बात कही गई है. वह नई शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रणाली क्या है?

(A) 3+4+4+5

(B) 5+3+3+4

(C)  4+3+3+5

(D) 5+4+3+3

Ans- B 

13. What is the name given to “Ministry of Human Resource Development” in the New Education Policy 2020?

नई शिक्षा नीति 2020 में “मानव संसाधन विकास मंत्रालय” को क्या नाम दिया है।

(A) मानव संसाधन मंत्रालय

(B) नया शिक्षा मंत्रालय

(C) विकास मंत्रालय

(D) शिक्षा मंत्रालय

Ans- D

14. In the new education policy 2020, which stage is called the first five years

नई शिक्षा नीति 2020 में पहले पाँच सालों को कौन सी अवस्था कहा जाता है

(A) Middle Stage/ मध्य चरण 

(B) Foundation Stage/ नींव चरण 

(C) Secondary Stage/ माध्यमिक चरण

(D) Preparatory Stage/ प्रारंभिक चरण

Ans- B

15. From which class the skill development course will start in the new education policy 2020 

नई शिक्षा नीति 2020 में कौशल विकास पाठ्यक्रम किस वर्ग से शुरू होगा

(A)  कक्षा 06

(B)  कक्षा 07

(C)  कक्षा 10

(D)  कक्षा 12

Ans- A

Read More:

KVS EXAM 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा में CDP के यह सवाल बढ़ाएंगे आपका Score, इन्हें जरूर पढ़ लेवे

KVS Pre Admit Card 2023: केंद्रीय विद्यालय भर्ती परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version