Site icon ExamBaaz

SUPER TET 2022: सुपर टेट परीक्षा के लिए जीवन कौशल (Life Skills) पर आधारित इन सवालों से, परखे अपनी तैयारी

Life Skill Questions for Super TET 2022: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने 21 लाख से अधिक ऐसे अभ्यर्थी जो UPTET परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अब UPTET परीक्षा के रिजल्ट के साथ-साथ सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार भी है, इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘जीवन कौशल’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आपको इन (Life Skill Questions for Super TET 2022) सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाएंगे “जीवन कौशल” से संबंधित ऐसे सवाल क्या आपको पता है इनके जवाब ?—Life Skill Practice Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 जीवन कौशल की विशेषता है –

(a) विश्लेषणात्मक सोच

(b) आत्म जागरूकता

(c) रचनात्मक सोच

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(d)

Q.2 आत्म जागरूकता का मुख्य तत्व है –

(a) स्वयं को जानना

(b) अच्छा संवाद स्थापित करना

(c) संबंधों को मजबूत बनाना

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(d)

Q.3 जीवन कौशल की आवश्यकता होती है –

(a) व्यक्तित्व के विकास में

(b) भावनाओं के विकास में

(c) पूर्ण विकास में

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(d)

Q.4 व्यवसायिक नैतिकता कब आकर्षण का केंद्र बनी ?

(a) 1980 से 1990 के मध्य

(b) 1985 से 1995 के मध्य

(c) 1989 से 1999 के मध्य

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans-(a)

Q.5 उपलब्धि प्रेरक कैसा प्रेरक है –

(a) शारीरिक

(b) सामाजिक

(c) मनोवैज्ञानिक

(d) अर्जित

Ans-(b)

Q.6 नेतृत्व के कितने प्रकार बनाए गए हैं –

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans-(c)

Q.7 पुरस्कार के लाभ हैं –

(a) शक्तियों द्वारा विश्वास उत्पन्न होता है

b) आनंद और प्रेरणा प्राप्त

(c) नियमित एवं कर्तव्य परायण होकर कार्य

(d) उपयुक्त सभी

Ans-(d)

Q.8 दंड किस प्रकार का साधन है –

(a) सुधारात्मक साधन

(b) प्रतिरोधात्मक साधन

(c) ए और बी दोनों

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans-(c)

Q.9 मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की पुष्टि करें , यह किसकी परिभाषा है –

(a) रॉस का

(b) जर्मन का

(c) अर्बन का

(d) स्किनर का

Ans-(c)

Q.10 अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों को समझना कौन सी जीवन कौशल है ?

(a) समानुभूति

(b) स्वजागरूकता

(c) समस्या समाधान

(d) सृजनात्मक सोच

Ans-(b)

Q.11 किसी कंपनी द्वारा प्रयोग किया जाने वाला व्यापार चिन्ह क्या कहलाता है ?

(a) कॉपीराइट

(b) ट्रेडमार्क

(c) पेटेन्ट

(d) हॉलमार्क

Ans-(b)

Q.12 भारतीय दर्शन में कौन सा परलोकिक मूल्य माना जाता है ?

(a) अर्थ

b) धर्म

(c) मोक्ष

(d) काम

Ans-(c)

Q.13 मानव जीवन का आधार क्या है –

(a) व्यवसाय

(b) धर्म

(c) नैतिकता

(d) मूल्य

Ans-(a)

Q.14 शिक्षा में कौन सी नैतिकता पाई जाती है ?

(a) प्रमाणिक

(b) वर्णनात्मक

(c) दोनो

(d) कोई नहीं

Ans-(b)

Q.15 व्यक्तित्व का मूल्य आधारित विभाजन किसने प्रस्तुत किया है ?

(a) कैचमर

(b) शेल्डन

(c) स्प्रैन्जर

(d) हिप्पोकेट्स

Ans-(c)

SUPER TET Life Skill Practice Set 1: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 SCIENCE Practice Set: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “जीवन कौशल” के महत्वपूर्ण सवालों (Life Skill Questions for Super TET 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version