Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में GK सेक्शन के अंतर्गत ‘युद्धाभ्यास’ से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

MCQ on Military Exercise of India: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए प्रदेश के लाखों युवाओं ने बंपर आवेदन किए हैं  इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से अप्रैल के बीच ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है जिसमें रोजाना सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे हैं संयुक्त सैन्य अभ्यास से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जहां से रोजाना एक से दो प्रश्न परीक्षा में देखने को मिल रहे हैं इसलिए एक बार जरूर पढ़ ले.

युद्ध अभ्यास से जुड़े इन प्रश्नों से पटवारी परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक के करें—MCQ on military exercise of India for MP patwari exam 2023

Q. 2022 में भारतीय और रूसी नौसेना के बीच ‘PASSEX 2022’ युद्ध अभ्यास कहां आयोजित किया गया थ/. Where was the ‘PASSEX-2022’ war exercise between Indian and Russian Navy held in 2022?

(a) अरब सागर / Arabian Sea

(b) बंगाल की खाड़ी/ Bay of Bengal

(c) कच्छ का रण / Rann of Kutch

(d) दक्कन का पठार / Deccan Plateau

Ans:-(a)

Q. हाल ही में ‘Khanjar Exercise 2022 का आयोजन किया गया, यह किन दो देशों के बीच किया जाता है? Recently ‘Khanjar Exercise 2022’ was organized, it is done between which two countries?

(a) चीन और भारत | China and India

(b) उज्बेकिस्तान और चीन | Uzbekistan and China

(c) भारत और किर्गिस्तान | India and Kyrgyzstan

(d) भारत और उज्बेकिस्तान | India and Uzbekistan

Ans:- (c)

Q. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘वरुण 2022’ आयोजित किया जा रहा है? – Bilateral naval exercise ‘Varuna – 2022’ is being organized between India and which country?

(a) फ्रांस / France

(b) रूस / Russia

(c) जापान / Japan

(d) श्रीलंका/| Sri Lanka

Ans:- (a)

Q. हाल ही में चर्चा में रहा “ऑपरेशन सतर्क ” किससे संबंधित है? Recently in discussion “Operation Satark” is related to?

(a) भारतीय सेना | Indian Army

( b) राष्ट्रीय महिला आयोग | National Commission for Women

(c) रेलवे सुरक्षा बल | Railway Protection Force 

(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग | National Human Rights Commission

Ans:- (c)

Q. अगस्त, 2022 को भारत और किस देश द्वारा ‘एक्स वज्र प्रहार 2022 आयोजित किया गया ?

‘X Vajra Prahar’ 2022 was organized by India and which country on August 2022?

(a) श्रीलंका / Srilanka

(b) जापान / Japan

(c) अमेरिका / America

(d) नेपाल / Nepal

Ans:- (c)

Q. भारत और किस देश की वायु सेनाओं के बीच ‘Red Flag’ वायु सेना अभ्यास आयोजित किया जाता है ?/ ‘Red Flag’ air force exercise is organized between which country’s air forces?

(a) जापान / Japan

(b) फ्रांस / France

(c) ब्रिटेन / UK

(d) अमेरिका/| USA

Ans:- (d)

Q. 2022 को त्रिशक्ति कोर के सैनिकों द्वारा कहां ‘कृपाण शक्ति अभ्यास’ का आयोजन किया गया ? Where was the ‘Kripan Shakti Abhyas’ organized by the soldiers of Trishakti Corps on 2022?

(a) सिलीगुडी, पश्चिम बंगाल | Siliguri, West Bengal

(b) पोखरण, राजस्थान | Pokhran, Rajasthan

(c) चॉदीपुर, ओडिशा | Chandipur, Odisha 

(d) रानीखेत, उत्तराखंड | ranikhet, Uttarakhand

Ans:- (a)

Q. चर्चा में रहा ‘पुनीत सागर अभियान’ का संबंध किससे है? With whom is the ‘Puneet Sagar Abhiyan’, which was in the news, related?

(a) CISF

(b) BSF

(c) ITBP

(d) NCC

Ans:- (d)

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘Ex SAMPRITI-X’ सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है Recently ‘Ex SAMPRITI-X’ military exercise is being organized between India and which country?

(a) बांग्लादेश / Bangladesh

(b) श्रीलंका / Srilanka

(c) अमेरिका / USA

(d) नेपाल / Nepal

Ans:- (a)

Q. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया जाएगा? Bilateral exercise ‘Udarshakti’ will be organized between India and which country?

(a) मलेशिया / Malaysia

(b) अमेरिका / America

(c) सिंगापुर / Singapore

(d) इंडोनेशिया / Indonesia

Ans:- (a)

Q. भारत और किस देश के बीच SIMBEX 2022 अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है? SIMBEX 2022 exercise is being organized between India and which country?

(a)सूरीनाम / Suriname

(b) सेशेल्स / Seychelles

(c) सिंगापुर / Singapore

(d) श्रीलंका / Sri Lanka

Ans:- (c)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: पटवारी चयन परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए, सामान्य प्रबंधन के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version