Site icon ExamBaaz

Mock Test For Samvida Grade 3 || MP TET 2020

Mock Test For Samvida Grade 3

इस पोस्ट में हम आपके साथ गणित विषय का मॉक टेस्ट (Mock Test For Samvida Grade 3 ) शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी MPTET परीक्षा 2020 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि MPTET GRAD 3 (संविदा शिक्षक वर्ग 3) की परीक्षा बहुत जल्द आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में गणित विषय से 30 प्रश्न जिसमें अंकगणित से 15 प्रश्न तथा Maths Pedagogical issues से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने MPTET Syllabus पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आप सभी के समक्ष प्रस्तुत किया है। आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं!!!! 

MP TET Free Quiz -5 (गणित विषय) 

Q. 100. यदि 12 + 22 + 22 = 32 52 + 72 + 352 = 362 62 + 72 + 422 = *2 में * का मान होगा-

(a) 43 (b) 34 (c) 36 (d) 45

Ans. (a)

Q. रामू ने ` 9.50 प्रति किग्रा. की दर से 30 किग्रा. चावल खरीदा और ` 10.50 प्रति किलो की दर से 20 किलो चावल खरीदा। उसने दोनों को मिलाकार 20% लाभ हेतु बेच दिया। रामू का प्रति किलोग्राम विक्रय- मूल का आसन्नतः मान होगा-

(a) ` 18 (b) ` 14 (c) ` 12 (d) ` 20

Ans. (c) 

Q. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 10 है। अगर संख्या के अंकों की स्थिति बदल दी जाए, तो नई संख्या मूल संख्या से 18 अधिक हो जाती है, तो मूल संख्या क्या थी?

(a) 28 (b) 37 (c) 46 (d) 64

Ans. (c) यदि इकाई अंक x हो तो, दहाई अंक = 10 –x है 10 (10–x) + x + 18 = 10x + (10–x) या 100–10x + x + 18 = 10x + 10–x 18x = 108 या x = 6 संख्या = 10( 10- x) + x = 10 (10–6) + 6 = 46

Q. दो संख्याओं के म. स. और ल. स. का गुणनफल 375 है। यदि उनमें से एक संख्या 25 हो, तो दूसरी संख्या क्या है?

(a) 17 (b) 25 (c) 5 (d) 15

Ans. (d)

Q.अगर कोई धन 10 वर्ष में तिगुना हो जाता है, तो साधारण ब्याज की दर क्या है?

(a) 20% (b) 45% (c) 30% (d) इनमें से कोई नहीं।

Ans. (a) मान लिया धन x है तो, ब्याज 3x–x = 2x दर =  = 20%

Q. किसी संख्या का एक चौथाई उसके एक- पांचवें से 3 अधिक है। उस संख्या के बड़े और छोटे अंक का अन्तर क्या है?

(a) 10 (b) 3 (c) 16 (d) 8

Ans. (b) प्रश्नानुसार = > = 3 = > x = 60 अंतर 15 –12 = 3

Q.चार अंकों की- छोटी से छोटी- संख्या ज्ञात करें जो पूर्ण वर्ग हो-

(a) 1000 (b) 1024 (c) 1048 (d) 1100

Ans. (b) 108.

Q.मीटर लम्बी एक टेन विपरीत दिशा में 6 किमी. प्रति घंटा से दौड़कर आते हुए व्यक्ति वेक्त पास से 6 सेकेण्ड में गुजर जाती है, तो ट्रेन की गति क्या होगी?

(a) 66 किमी./ घंटा (b) 60 किमी./ घंटा (c) 62 किमी./ घंटा (d) 64 किमी./ घंटा

Ans. (b)

Mock Test For Samvida Grade 3 मे हमने गणित के प्रश्नो का अध्ययन किया है।  MPTET परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करेने के लिए आपको नियमित Mock टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए जिससे कि आपको स्वयं के मूल्यांकन मे सहायता होगी। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं। यदि आप अन्य किसी विषय पर फ्री मॉक टेस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अवश्य बताएं, हम उस विषय पर टेस्ट बनाने का पूरा प्रयास करेंगे धन्यवाद!!

Related Articles :

Exit mobile version