MP Current Affairs April 2019 (म.प्र. करंट अफेयर)
आज की पोस्ट में हम म.प्र. करंट अफेयर अप्रैल 2019(MP Current Affairs April 2019) आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न विशेष रूप से पूछे जाते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स कि कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण पॉइंट इस पोस्ट में आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं।
Madhya Pradesh current affair April 2019(MP Current Affairs)
(1) उज्जैन में डॉक्टर वाकणकर स्मृति राज्य स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ।
- पद्मश्री डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर स्मृति 30वी राज्य स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक नीलगंगा स्थित लोकमान्य तिलक शिक्षा परिषद के राजाभाऊ महाकाल सभागृह में किया गया।
- लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास के अध्यक्ष किशोर खंडेलवाल ने बताया कि प्रदर्शनी प्रतियोगिता में 80 चित्र शामिल हुए हैं निर्णय को द्वारा चयनित चित्रों की प्रदर्शनी आम जन के लिए प्रतिदिन शाम 5:00 से 8:00 बजे तक खुली रहेगी।
(2) ईव्हीएम – व्हीव्हीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन।
- प्रथम रेंडमाइजेशन के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में उपलब्ध ईव्हीएम – व्हीव्हीपेट का फर्स्ट लेवल चेंजिंग (FLC) कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्रवार आवंटित किया जाता है। सभी 52 जिलों के लिए ईव्हीएम – व्हीव्हीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम(EMS) से 28 मार्च से 30 मार्च 2019 तक निर्धारित किया गया था। एवं 30 मार्च 2019 को 24 जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
(3) संस्थान गोसेवा भारतीय इंदौर महानगर एवं चैतन्य भारत का संयुक्त वार्षिक उत्सव।
- 31 मार्च को संस्था गोसेवा भारतीय इंदौर महानगर एवं चैतन्य भारत का संयुक्त वार्षिक उत्सव विट्ठल रुक्मणी गार्डन में आयोजित किया गया।
- आयोजन अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य हुकुमचंद सांवला के सानिध्य में किया गया था।
(4 ) मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लांच किया थीम सॉन्ग।
- मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का थीम सोंग “देश के दिल से दिल्ली तक अब होगी कांग्रेस” लॉन्च किया।
- थीम सॉन्ग हिंदी, अंग्रेजी के अलावा देश कि अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगा।
(5) सवा करोड़ परिवारों को वितरित की जाएगी मतदाता मार्गदर्शिका।
- लोक सभा निर्वाचन 2019 में देश के प्रत्येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका तैयार की गई है।
- मतदाता मार्गदर्शिका निर्वाचन से पूर्व मध्य प्रदेश के लगभग 12500000 परिवारों को घर-घर जाकर BLO के माध्यम से वितरित की जाएगी।
(6) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रारंभ हुआ 45 दिन का स्वीप अभियान।
- बड़वानी जिले में संचालित स्वीप की गतिविधि के तहत एक और विशेष अभियान “सोशल मीडिया कैंपेन इन 45 डेज” का शुभारंभ हो गया है। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आगामी 45 दिन अर्थात मतदान के दिन तक प्रतिदिन स्वीप की गतिविधियों पर आकर्षक तरीके से बनाए गए फोटो फ्लेक्स भेजे जाएंगे। इन फ्लेक्स में प्रसिद्ध फिल्मों के पात्रों की फोटो पर अपने मताधिकार का उपयोग करें कि संदेश युक्त “कोटेशन” या “नारे” लिखे होंगे। जिसके माध्यम से युवा एवं सोशल मीडिया से जुड़े हुए मतदाता लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित हो सके।
(7) नेशनल ड्रॉप रो बॉल में रेखा ने जीता कांस्य पदक
- उत्तराखंड में आयोजित नेशनल बुलेट रोबॉल चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रेखा चौहान ने मध्यप्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता है। पहली यूथ नेशनल ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 31 मार्च को हुआ। इसके पहले वह नेपाल में ड्रॉप रोबॉल में गोल्ड मेडल जीतकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुकी है।
(8) शैक्षिक संस्था में “येलो लाइट” अभियान की शुरुआत की गई।
- राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं कोटपा एक्ट के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी प्रकार की तंबाकू का निषेध रहेगा। इसके संबंध में जागरूकता लाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों में येलो लाइट अभियान की शुरुआत की गई है।
- कोटपा एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को उनके द्वारा किसी भी प्रकार के तंबाकू पदार्थ को खरीदने अथवा बेचना अपराध है।
(9) ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा प्रारंभ हुई।
- ओमकारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सेवा प्रारंभ हो चुकी है। अब श्रद्धालुओं को घर बैठे दर्शन के लिए बुकिंग करा सकते हैं।
- इससे पहले ऐप के माध्यम से भी वीआईपी दर्शन के साथ पूजा के लिए एडवांस बुकिंग, महाप्रसाद के लड्डू ऑर्डर की सुविधा शुरू की गई थी।
- अब प्रत्येक रसीद\ पास एकीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही ट्रस्ट प्रदान की गई सेवाओं की बुकिंग भी करेगा तथा प्रत्येक काउंटर और सेवा के स्थान पर एकीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से जुड़े हुए होंगे।
(10) खजुराहो में बनेगा देश का पहला हीरा संग्रहालय।
- राज्य सरकार ने छतरपुर जिले की खजुराहो में देश का पहला हीरा संग्रहालय बनाने जा रही है। इस संग्रहालय में 323 कैरेट कि ऐसे हीरे रखे जाएंगे जो टेस्टिंग के दौरान हीरा कंपनी रियो टिंटो को पन्ना जिले की हीरा खदान से मिले थे। इस संग्रहालय में हीरा नीलामी सेंटर भी होगा जहां पर पन्ना की खरीद खदानों से निकले हीरो नीलाम किए जाएंगे।
(11) डॉ जोशी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
- विक्रम विश्वविद्यालय की संस्कृत अध्ययन शाला के पूर्व विभाग अध्यक्ष एवं संस्कृत आचार्य डॉक्टर केदारनारायण जोशी को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी सुदीर्घ, उत्कृष्ट और निरंतर संस्कृत साधना के लिए दिया गया है।
(12) विदुषी कलापिनी कोमकली श्रीनिवास जोशी सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया।
- मालवी जाजम और मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति शास्त्रीय गायिका विदुषी कलापिनी कोमकली को श्रीनिवास जोशी सम्मान से विभूषित करने जा रही है। 22 अप्रैल को हिंदी साहित्य समिति की उम्र में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। यह सम्मान हर साल एक कलावंत और अपने क्षेत्र में निरंतर विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
- प्रेमचंद सृजन पीठ के निर्देशक और वरिष्ठ साहित्यकार जीवन सिंह ठाकुर इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता करेंगे एवं कबीर धारा के लेखक डॉ सुरेश पटेल मुख्य अतिथि होंगे।
- Read Also : National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)
(13) वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग में एशिया में नंबर वन स्थान पर रहे प्रणय।
- मध्यप्रदेश राज्य घुड़सवार अकादमी की प्रतिभावान घुड़सवार प्रणय खरे वर्ल्ड चैलेंज जंपिंग (कैटेगरी बी) रैंकिंग में एशिया की नंबर एक घुड़सवार बन गए हैं। वह अब दुनिया के तीसरे नंबर के घुड़सवार हो गए हैं।
- घुड़सवारी के वैश्विक संस्था FEI ने हाल ही में यह रैंकिंग जारी की है। तराने इस श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार बन गए हैं।
(14) एशियन यूथ चैंपियनशिप में नित्यता जैन ने जीता स्वर्ण पदक।
-
- मध्य प्रदेश की शतरंज खिलाड़ी नित्यता जैन ने एशियन यूथ चेस चैंपियनशिपमैं देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। इस खिलाड़ी ने ब्लिट्ज टीम में स्वर्ण और स्टैंडर्ड टीम में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।
(15) मध्य प्रदेश लोक सभा निर्वाचन के state icon बने अभिनेता कार्तिक आर्यन।
- फिल्म अभिनेता श्री कार्तिक आर्यन को भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन 2019 के दौरान मध्य प्रदेश के लिए स्टेट आईकॉन बनाया गया है। स्टेट आईकॉन के रूप में श्री कार्तिक आर्यन मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे ।
- वे मूलतः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी हैं श्री कार्तिक आर्यन कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2011 में की थी उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया है।
(16) ग्वालियर में पहली बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा।
- ग्वालियर में शहर के युवाओं को मंच देने के उद्देश्य से पहली बार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा इसके अंतर्गत फेस्टिवल के लिए फ्री ऑडिशन 21 अप्रैल को होंगे। इस आयोजन में उन युवाओं का चयन किया जाएगा जिन्हें लेखन,, निर्देशन एक्टिंग म्यूजिक एवं डांस सहित मूवी मेकिंग से जुड़े हुए किसी भी फील्ड में महारत हासिल है।
- ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों के लिए एक 20 वर्षीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी के मुताबिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
(17) देश का पहला समवशरण मंदिर विदिशा में बनेगा।
- जैन समाज के 10वे तीर्थकर भगवान शीतलनाथ की गर्भ,जन्म, तब और ज्ञान कल्याणक की सिद्ध भूमि शीतल धाम विदिशा में देश का पहला 108 फीट ऊंचा समवशरण मंदिर बन रहा है।
(18) शिवपुरी में अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर शहीद मेले का आयोजन किया गया।
- 1857 संग्राम के योद्धा अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवपुरी एवं स्वराज्य संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृतिक विभाग के सहयोग से शहीद तात्या टोपे समाधि स्थल पर दो दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया गया।
(19) अब दिल्ली मेट्रो रीवा सोलर प्लांट की बिजली से दौड़ेगी।
- मध्य प्रदेश के रीवा स्थित गूढ मे निर्माणाधीन दुनिया के सबसे बड़े अल्ट्रा सोलर पावर प्रोजेक्ट की बिजली से दिल्ली मेट्रो में रफ्तार भरी । देश में पहली बार ऐसा हुआ है। जब मेट्रो रेल सेवा का संचालन सौर ऊर्जा से किया गया हो।
(20) भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम होंगे उदय बोरवांकर ।
- उदयपुर बोरवांकर को भोपाल रेल मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है । उन्हें पूर्व रेल मंडल डीआरएम शोभन चौधरी की जगह पदस्थ किया गया है।
दोस्त इस पोस्ट में हमने जाना म.प्र. करंट अफेयर अप्रैल 2019(MP Current Affairs April 2019) के महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारपूर्वक समझा। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर कीजिए एवं आप किसी अन्य विषय पर पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें अवश्य बताएं । अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं। आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!!!
For More Update Please like our Facebook Page…
मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान से संबन्धित कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :
- MP Current Affairs Online Test February 2019(Part-1)
- mp current affairs question
- मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स (Madhya Pradesh current affairs 2018) part-1
- National Park of Madhya Pradesh (In Hindi)
- मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियां
- MP Latest Current Affairs January मध्यप्रदेश सामान्यज्ञान Online GK Quiz-1
- mp sports awards 2018 in Hindi