Site icon ExamBaaz

MP Patwari Exam 2023: पटवारी चयन परीक्षा की सभी शिप्टों में पूछे जा रहे हैं पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़ ले

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से शुरू हो चुका है। यह परीक्षा 26 अप्रैल तक चलेगी जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगें, यदि आप भी मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।

पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन अलग-अलग दिन 2 शिफ्ट में किया जा रहा है, हाल ही में आयोजित हुई परीक्षा शिफ़्टो में “पंचायती राज व्यवस्था” से जुड़े कई सवाल पूछे गये है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी दिनों में होनी है उन्हें इस टॉपिक से जुड़े सभी ज़रूरी सवाल एक नज़र ज़रूर पढ लेना चाहिए।

MP Patwari Exam 2023 Panchayti Raj Importat Questions

1. पंचायतो में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की कार्य क्षमता निर्माण के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया था –

A) नागौर, राजस्थान 

B) रांची, झारखंड

C) पटना, बिहार

D) लखनऊ, उत्तर प्रदेश

Ans- B

2. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई है?

A) बलवंत राय मेहता

B) अशोक मेहता

C) के. एन. काटजू

D) जगजीवन राम

Ans- B

3. बलवंतराय मेहता समिति ने किसे कार्यकारी निकाय बनाने की सिफारिश की थी ?

A) ग्राम पंचायत

B) पंचायत समिति

C) मण्डल पंचायत

D) जिला परिषद

Ans- B 

4. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?

A) अनुच्छेद 32

B) अनुच्छेद 42

C) अनुच्छेद 40

D) अनुच्छेद 51

Ans- C

5. पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है। ?

A) ग्राम स्तर पर

B) प्रखंड स्तर पर

C) नगर स्तर पर 

D) जिला स्तर पर

Ans- A

6. निम्न में से कौन पंचायती राज से संबंधित है?

A) शाह आयोग

B) नानावती आयोग

C) बलवंत राय मेहता समिति

D) लिब्राहन आयोग

Ans- C

7. पंचायती राज से क्या लाभ है?

A) जन सहभागिता

B) ग्रामीण विकास में मदद

C) लोगों में राजनीतिक चेतना 

D) उपरोक्त सभी

Ans- D 

8. चार स्तरीय पंचायती राज प्रणाली का सुझाव किसने दिया था ?

A) बलवंतराय मेहता समिति

B) अशोक मेहता समिति 

C) पी वी के राय समिति

D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

9. भारत में महिलाओं के लिए स्थान आरक्षित है ?

A) पंचायती राज संस्थाओं में

B) राज्य विधान सभाओं मे

C) मंत्रिमंडल मे

D) लोकसभा मे

Ans- A 

11. 73वें संवेधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए ?

A) 18 वर्ष

B) 21 वर्ष

C) 25 वर्ष

D) 30 वर्ष

Ans- B

12. पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबन्धित निर्वाचन सम्पन्न कराने का दायित्व किसका है ?

A) निर्वाचन आयोग

B) राज्य निर्वाचन आयोग

C) पंचायत निर्वाचन आयोग

D) उपर्युक्त सभी

Ans- B

13. पंचायतों के चुनाव का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण राज्य निर्वाचन आयोग संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत करती है ?

A) अनुच्छेद 243 (1)

B) अनुच्छेद 243 (J)

C) अनुच्छेद 243 (k)

D) अनुच्छेद 240 (Y)

Ans- C 

15. बलवंतराय मेहता समिति ने निम्न में से किसको पंचायती राज में अधिक शक्तिशाली स्तर बनाया ?

A) ग्राम सभा

B) पंचायत

C) पंचायत समिति

D) जिला परिषद

Ans- C

Read More:

MP Patwari Exam 2023: पटवारी भर्ती परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर, हिंदी व्याकरण से अभी तक पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

MP PATWARI 2023: सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों का लेबल

Exit mobile version