MP PATWARI 2023: सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों का लेबल

Spread the love

Static GK Question for MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश में पटवारी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से किया जा रहा है जिसकी अभी तक की सभी Shift सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार पेपर में सभी विषयों से दिया बेसिक लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं ऐसे में आने वाली शिफ्ट में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है उन्हें सलाह दी जाती है कि वह रिवीजन पर अपना फोकस बनाए रखें. इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ना चाहिए.

सामान्य ज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Static GK question for MP patwari exam 2023

Q. नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्वप्रसिद्ध था? Why Nalanda University was world famous?

(a) चिकित्सा विज्ञान / Medical science

(b) तर्कशास्त्र / Logic

(c) बौद्ध धर्म दर्शन / Buddhism philosophy osophy RS

(d) रसायन विज्ञान / Chemistry

Ans:-(c)

Q. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था- Anuvrat theory was propounded –

(a) महायान बौद्ध संप्रदाय द्वारा / by Mahayana Buddhist sect

 (b) हीनयान बौद्ध संप्रदाय द्वारा / by Hinayana Buddhist sect

(c) जैन धर्म द्वारा / by Jainism

(d) लोकायत शाखा द्वारा / by Lokayat branch

Ans:- (c)

Q. आजीवक’ संप्रदाय के संस्थापक थे

The founder of ‘Ajivaka’ sect-was-

(a) आनंद / Anand

(b) राहुलभद्र / Rahulbhadra

(c) मक्खलिगोसाल / Makkhaligotal

(d) उपालि / Upali

Ans:- (c)

Q. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित करवाई थी?

Who installed the huge statue of Gomateshwar in Shravanbelgola?

(a) चामुंडराय / Chamundarai

(b) कृष्ण प्रथम / Krishna I

(c) कुमारपाल / Kumarpal

(d) तेजपाल / Tejpal

Ans:- (a)

Q. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्रमशः स्थित हैं-

The Quwwat-ul-Islam Mosque and the Adhai Din Ka Jhopra are respectively located-

(a) दिल्ली एवं लाहौर में / In Delhi and Lahore

(b) अजमेर एवं दिल्ली में / In Ajmer and Delhi

(c) लाहौर एवं अजमेर में / In Lahore and Ajmer

(d) दिल्ली एवं अजमेर में / In Ajmer and Delhi

Ans:- (d)

Q. भारत में सर्वप्रथम सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था-

For the first time token currency was introduced in India-

(a) अकबर ने / by Akbar

(b) अलाउद्दीन खिलजी ने / by Alauddin Khilji

(c) बहलोल लोदी ने / by Bahlol Lodi

(d) मुहम्मद बिन तुगलक ने / by Muhammad bin Tughluq

Ans:- (d)

Q. निम्न में से किसने ‘गुलरुखी’ उपनाम से अपनी कविताओं की रचना की?

Who among the following composed his poems under the pen name ‘Gulrukhi’?

(a) फिरोजशाह तुगलक / Firoz Shah Tughlaq

(b) बहलोल लोदी/ Bahlol Lodi

(c) सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi

(d) इब्राहिम लोदी / Ibrahim Lodi

Ans:- (c)

Q. इनमें से किसे ‘आंध्र भोज’ भी कहा जाता है? Which of the following is also known as ‘Andhra Bhoj’?

(a) कृष्णदेव राय / Krishnadev Rai

(b) राजेंद्र चोल / Rajendra Chola

(c) हरिहर / Harihara

(d) बुक्का / Bukka

Ans:- (a)

Q. होयसलों की प्राचीन राजधानी द्वारसमुद्र का वर्तमान नाम है-

The present name of Dwarasamudra, the ancient capital of Hoysalas is-

(a) श्रृंगेरी / Sringeri

(b) बेलूर / Belur

(c) हलेबिडु / Halebidu

(d) सोमनाथपुर / Somnathpur

Ans:- (c)

Q. कौन सूफी संत ‘महबूब – ए – इलाही’ कहलाता था?

Which Sufi saint was called ‘Mahboob-e-llahi’?

(a) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती / Khwaja Moinuddin Chishti

(b) बाबा फरीद / Baba Farid

(c) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी / Qutbuddin Bakhtiar Kaki 

(d) शेख निजामुद्दीन औलिया / Sheikh Nizamuddin Auliya

Ans:- (d)

Q. सुलह-ए-कुल का सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था? By whom was the principle of Sulh-e-Kul propounded?

(a) निजामुद्दीन औलिया/ Nizamuddin Auliya

(b) अकबर/ Akbar

(c) जैनुल आबेदीन / Zainul Abedin

(d) शेख नासिरुद्दीन चिराग / Sheikh Nasiruddin Chirag

Ans:- (b)

Q. इनमें से किसे शाहजहां ने ‘शाह बुलंद इकबाल की पदवी दी थी?

Who among these was given the title of ‘Shah Buland Iqbal’ by Shah Jahar

(a) दारा शिकोह / Dara Shikoh

(b) शूजा / Shuja

(c) औरंगजेब / Aurangzeb

(d) मुराद / Murad

Ans:- (a)

Q. तानसेन का मूल नाम था-

The original name of Tansen was-

(a) मकरचंद्र पांडेय / Makarchandra Pandey

(b) रामतनु पांडेय / Ramtanu Pandey

(c) लाला कलावंत / Lala Kalawant

(d) बाज बहादुर /Baz Bahadur

Ans:- (b)

Q. महाराष्ट्र में गणपति पर्व का श्रीगणेश किया था- Ganpati festival was started in Maharashtra by-

(a) बी. जी. तिलक ने / B.G. Tilak

(b) एम. जी. रानाडे ने / M. G. Ranade

(c) बिपिन चंद्र पाल ने / Bipin Chandra Pal

(d) अरबिंद घोष ने / Aurobindo Ghosh

Ans:- (a)

Read More:

MP Patwari Exam: पटवारी चयन परीक्षा में सामान्य विज्ञान से पिछली Shift में पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल यहां पढ़िए

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment