MP Patwari Exam 2023 General Science: मध्य प्रदेश के लाखों ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे .उनका इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से किया जाना है. बता दे परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपने पंजीकरण दर्ज करवाए हैं यदि आप भी उनमें से एक है तो, यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें.
15 मार्च से प्रारंभ होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल—MP patwari exam 2023 general science practice MCQ
Q.1 निस्पंदन प्रक्रिया के दौरान, वे कण जो निस्यंद कागज़ पर रह जाते हैं, कहलाते हैं ?
(a) विलायक
(b) अवशेष
(c) निस्यंद
(d) विलेय
Ans- b
Q.2 निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): नमक और बर्फ के मिश्रण से 0° से. से नीचे का तापमान प्राप्त होता है।
कारण (R) नमक बर्फ के हिमांक को बढ़ा देता है।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Ans- c
Q. 3 ‘कोहरे’ में निम्नलिखित में से कौन-सा कोलाइडी तंत्र अभिव्यक्त होता है?
(a) गैस में द्रव
(b) द्रव में गैस
(c) गैस में ठोस
(d) द्रव में द्रव
Ans- a
Q.4 पृथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है?
(a) ऑक्सीजन
(b) एल्यूमिनियम
(c) एल्यूमिनियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q.5 आसुत जल किस विधि से प्राप्त किया जाता है?
(a) आसवन
(b) ऊर्ध्वपातन
(c) वर्णलेखन
(d) क्रिस्टलन
Ans- a
Q.6 निम्नलिखित में कौन-सा अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है?
(a) चांदी
(b) तांबा
(c) काँच
(d) सोडियम क्लोराइड
Ans- c
Q.7 निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध पदार्थ है ?
(a) तांबा
(b) चाय
(c) मृदा
(d) हवा
Ans- a
Q.8 उस तत्त्व को पहचानिए जिसके नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या समान है।
(a) AI (Z = 13 & A = 27)
(b) C (Z= 6 & A = 14)
(c) Mg (Z = 12 & A = 24)
(d) Na (Z = 11 & A = 23)
Ans- c
Q.9 परमाणु नाभिक के अवयव हैं-
(a) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(b) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(d) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
Ans- c
Q.10 परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था?
(a) रदरफोर्ड
(b) डाल्टन
(c) आइंस्टीन
(d) थॉमसन
Ans- a
Q.11 यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो निम्न में से कौन-सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
(a) द्रव्यमान
(b) घनत्व
(c) सांद्रता
(d) आयतन
Ans- d
Q.12 किसी तत्त्व के पारमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है ?
(a) ग्राम
(b) मिलीग्राम
(c) किलोग्राम
(d) ए.एम.यू
Ans- d
Q.13 एटम में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(a) जे.जे. थॉमसन
(b) चैडविक
(c) रदरफोर्ड
(d) न्यूटन
Ans- b
Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा कण अस्थायी है?
(b) कण
(a) इलेक्ट्रॉन
(c) प्रोटॉन
(d) न्यूट्रिनो
Ans- d
Q.15 अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक-
(a) बढ़ जाता है।
(b) घट जाता है।
(c) वही रहता है।
(d) कोई सम्बन्ध नहीं है।
Ans- a
Read More:
इस आर्टिकल में हमने मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले कुछ स्कोरिंग टॉपिक (MP Patwari Exam 2023 General Science) के बारे में जानकारी शेयर की है परीक्षा से संबंधित जरूरी अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक को जरूर जॉइन करें