MP Police Science Practice Set: एमपीपीईबी (MPPEB) यानी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (MP police constable exam) का आयोजन 8 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक होने वाला है बताते चलें कि, एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर 2021 में आवेदन मांगे गए थे इसकी परीक्षा अप्रैल 2021 में होना संभावित थी, किंतु कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था परंतु, हाल ही में जारी किए गए नोटिस के अनुसार ‘एमपी पुलिस एवं रेडियो कांस्टेबल’ भर्ती के लिए वैकेंसी को 4000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया गया है,
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘जनरल साइंस’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर (MP Police Science Practice Set) आए जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए
परीक्षा में शामिल होने से पूर्व सामान्य ज्ञान के सवालों को एक बार जरुर पढ़े—General Science Expected Question Answer for MP Police Constable 2021
Q.1 …..वह भौतिक राशि है जो कभी भी ऋणआत्मक नहीं हो सकती।
(a) बल
(b) वेग
(c) त्वरण
(d) दूरी
Ans – (d)
Q.2 मंदन ….. है।
(a) परिवर्तनशील त्वरण
(b) धनात्मक त्वरण
(c) ऋणात्मक त्वरण
(d) चर त्वरण
Ans – (d)
Q.3 72 किमी/घंटा चालको मीटर /सेकंड में दर्शाने के लिए उसे ….. लिखेंगे।
(a) 20
(b) 72000
(c) 2.0
(d) 200
Ans – (a)
Q.4 पावर की इकाई है-
(a) वाट /सेकण्ड
(b) जूल
(c) वाट
(d) किलो जूल
Ans – (c)
Q.5 शुष्क सेल में जो उर्जा संग्रहित होती है वह है –
(a) यांत्रिक
(b) विद्युत
(c) रासायनिक
(d) ऊष्मीय
Ans – (c)
Q.6 विस्फोट के कारण समुद्र के तल पर उत्पन्न तरंगे हैं ?
(a) स्थिर
(b) अनुप्रस्थ
(c) अनुप्रस्थ एवं अनुदैर्ध्य दोनों
(d) अनुदैर्ध्य
Ans – (d)
Q.7 पौधों में ….नामक ऊतक के कारण लचीलापन होता है ?
(a) स्कलेरेनकाइमा
(b) कोलेनकाइमा
(c) पैरेन्काइमा
(d) क्लोरेन्काइमा
Ans – (b)
Q.8 कोशिका भित्ति रहित समस्त बहुकोशिकीय यूकेरियोटिक जीवो को आप किस जगत में रखेंगे ?
(a) पादप (प्लांटी)
(b) जंतु (एनिमैलिया)
(c) मोनेरा
(d) प्रोटिस्टा
Ans – (b)
Q.9 जीन का आकार होता है –
(a) नियमित आकार के
(b) सर्पाकार का
(c) अनियमित आकार का
(d) त्रिशंकु आकार का
Ans – (b)
Q.10 मानव शरीर में क्रोमोसोम की संख्या होती है ?
(a) 46
(b) 48
(c) 49
(d) 50
Ans – (a)
Q.11 RNA का मुख्य कार्य है –
(a) पाचन क्रिया में सहायता करना
(b) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (b)
Q.12 एक कोशिका साइटोप्लाज्म जिस झिल्ली से जुड़ी रहती है वह है –
(a) टोनोप्लास्ट
(b) प्लाज्मा झिल्ली
(c) सेलप्लास्ट
(d) नाभिकीय झिल्ली
Ans – (b)
Q.13 कोशिका में भोजन या ग्लूकोस का ऑक्सीकरण कहां होता है ?
(a) क्रोमोसोम्स
(b) कोशिका द्रव्य
(c) केंद्रक
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans – (d)
Q.14 उस भौतिक राशि का नाम बताइए जो बल और वेग के गुणनफल के बराबर है ।
(a) ऊर्जा
(b) त्वरण
(c) कार्य
(d) शक्ति
Ans – (d)
Q.15 पानी में हवा का बुलबुला व्यवहार करता है ?
(a) उत्तल लेंस की भांति
(b) अवतल लेंस की भांति
(c) अवतल दर्पण की भांति
(d) उत्तल दर्पण की भांति
Ans – (a)
यह भी पढ़ें…….
[PDF] MP Police Constable Previous Year Paper Download (2016 & 2017)
Top 25 MP GK MCQ For MP Police Constable 2021
अन्य प्रतियोगी परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |