Bal Vikas Varg 3 Question: मध्य प्रदेश की प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जा रहा है इस परीक्षा के माध्यम से 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Bal Vikas के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः इन सवालों (Bal Vikas Varg 3 Question) को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
बाल विकास के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें —Bal Vikas Important Question Answer for Samvida Varg 3 Exam 2022
Q.1 स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति द्वारा कार चलाना सीखते समय उसके पूर्व – अनुभवों का सहायक होना, किस प्रकार के अधिगम अंतरण का उदाहरण है?
(c) ऊर्ध्व अंतरण
(a) क्षैतिज अन्तरण
(b) धनात्मक अंतरण
(d) पार्श्विक अंतरण
Ans- (c)
Q. 2 बाल मनोविज्ञान का……सिद्धांत प्रारंभ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है।
(a) मनोविश्लेषणात्मक
(b) व्यवहारात्मक
(c) क्रांतिक अवस्था समूह
(d) संज्ञानात्मक
Ans-(a)
Q. 3 मैनन और जैनिस के अनुसार, निर्णय लेने वाले बच्चे समस्या का विश्लेषण करते है, विकल्पों की सूची बनाते है और इसके फायदे और नुकसान के प्रत्येक पहलू पर विचार करते हैं इसका व्यवहार प्रस्तुत करता है।
(a) सतर्क
(b) निवर्तमान
(c) निरंकुश
(d) चौकस
Ans- (b)
Q. 4 किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है।”
(a) कॉलसनिक
(b) पियाजे
(c) स्किनर
(d) हरलॉक
Ans-(c)
Q. 5 विद्यार्थियों में संप्रत्यात्मक विकास को प्रोत्साहन देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सबसे प्रभावी है?
(a) पुराने प्रत्ययों से किसी संदर्भ के बिना नए प्रत्ययों को अपने आप समझा जाना चाहिए।
(b) याद करने के लिए कहकर विद्यार्थियों के गलत विचारों को सही विचारों में बदलना
(c) विद्यार्थियों को बहुत से उदाहरण देना और उन्हें तर्कशक्ति का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) जब तक विद्यार्थियों में वांछित संप्रत्ययात्मक परिवर्तन ना हो जाए तब तक दंड का उपयोग करना
Ans – (c)
Q. 6 व्यक्तित्व विकास की अवस्था है?
(a) अधिगम एवं बृद्धि
(b) व्यक्तिवृत अध्ययन
(c) उपचारात्मक अध्ययन
(d) इनमें से कोई नही
Ans-(a)
Q. 7 कोई बच्चा किसी स्थिति के एक पहलू पर ध्यान केन्दित करता है और दूसरे की पूर्ण अवहेलना करता है, इसका कारण है?
(a) केन्द्रीकरण
(b) अनुकरण की अक्षमता
(c) प्रतीकात्मक विचार पर फोकस
(d) एकाग्रता
Ans- (a)
Q. 8 एक शिक्षिका पाठ्य-वस्तु और फल-सब्जियों के कुछ चित्रों का प्रयोग करती है और अपने विद्यार्थियों से चर्चा करती है। विद्यार्थी इस जानकारी को अपने पूर्व ज्ञान से जोड़ते हैं और पोषण की संकल्पना को सीखते हैं। यह उपागम पर आधारित है।
(a) अधिगम के शास्त्रीय अनुबंधन
(b) पुनर्बलन के सिद्धान्त
(c) अधिगम के सक्रिय अनुबंधन
(d) ज्ञान के निर्माण
Ans- (d)
Q. 9 तनाव और क्रोध की अवस्था है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) वृद्धावस्था
Ans-(c)
Q. 10 एक शिक्षक बच्चों को प्रभावी रूप से समस्या का समाधान करने में सक्षम बनने के लिए किस तरह से प्रोत्साहित कर सकती है?
(a) पाठ्यपुस्तक से एक ही प्रकार के प्रश्नों के उत्तर अभ्यास के लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में अवसर प्रदान करके।
(b) पाठ्यपुस्तक में दी गई सूचनाओं के कंठस्थीकरण करने पर बल देकर।
(c) बच्चों को समस्या के बारे में सहजानुभूत अनुमान लगाने एवं बहु-विकल्पों को देखने के लिए प्रोत्साहित करके।
(d) पाठ्यपुस्तक के सभी प्रश्नों के व्यवस्थित तरीके से समाधान लिखकर ।
Ans – (c)
Q. 11 कोई बच्चा किसी स्थिति के एक पहलू पर ध्यान केन्दित करता है और दूसरे की पूर्ण अवहेलना करता है, इसका कारण है?
(a) केन्द्रीकरण
(b) अनुकरण की अक्षमता
(c) प्रतीकात्मक विचार पर फोकस
(d) एकाग्रता
Ans- (a)
Q. 12 कास का शिरःपदाभिमुख दिशा सिद्धान्त व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है –
(a) भिन्नों से एकीकृत कार्यों की ओर
(b) सिर से पैर की ओर
(c) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर
(d) सामान्य से विशिष्ट की ओर
Ans – (b)
Q.13 लड़की के द्वारा लड़के का प्रपोजल ठुकराने पर लड़के का घर पर बैठकर “इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता हो मैं सह नही पाता” जैसे गानों को सुनकर आत्मसंतुष्टि प्राप्त करना कौन-सी समायोजन युक्ति के अंतर्गत आएगा?
(a) दिवास्वप्न
(b) युक्तिकरण
(c) शमन
(d) प्रक्षेपण
Ans – (b)
Q.14 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रश्न अपने विशिष्ट क्षेत्र से ठीक तरह से मिला हुआ है?
(a) क्या आप अपने विद्यार्थियों को उनकी मूल्यांकन गणित की उपलब्धि के आधार पर वर्गीकृत कर सकते हैं?
(b) पिछली रात दूरदर्शन पर दिखाए गए सृजनशीलता क्रिकेट मैच में निर्णायक क्षण (turning point) कौन-सा था ?
(c) जड़ी बूटियों के प्रयोग द्वारा चिकन पकाने अनुप्रयोग हेत कोई नई पाकविधि लिखिए
(d) निर्धारित कीजिए कि दिए गए मामलों में विश्लेषण से कौन सा मापक आपको उत्तम परिणामों को पानी में सर्वाधिक प्रवृत्त कर सकता है
Ans- (d)
Q.15 निम्नलिखित में कौन-सा समाजीकरण के गौण वाहक हो सकते हैं?
(a) परिवार और पास-पड़ोस
(b) विद्यालय और पास-पड़ोस
(c) विद्यालय और निकटतम परिवार के सदस्य
(d) परिवार और रिश्तेदार
Ans- (c)
Q. 16 श्यामपट्ट लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है।
(a) अच्छी लिखावट
(b) लेखन में स्पष्टता
(c) बड़े अक्षरों में लिखना
(d) छोटे अक्षरों में लिखना
Ans-(?)
Read more:-
यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘Bal Vikas Varg 3 Question‘ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |