Jean pyaje theory MCQ for MP Samvida varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा लंबे समय से लंबित एमपी संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जाना है परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ही mppeb की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में लगभग 5000 से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 11 लाख से अधिक आवेदन किए गए हैं. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार आपको जरुर पढ़ लेना चाहिए.
जीन पियाजे के सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल—MCQ on Jean Piaget Theory for MP Samvida varg 3 Exam
1. An important characteristic of ‘formal operational stage of mental development’ is/मानसिक विकास की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था की मुख्य विशेषता है–
(a) Abstract thinking/अमूर्त चिंतन
(b) Concrete thinking/ सामाजिक चिंतन
(c) Social thinking /मूर्त चिंतन
(d) Egocentric behavior/अहम्-केंद्रित व्यवहार
Ans- (a)
2. According to Piaget’s cognitive theory of learning, the process by which the cognitive structure is modified is called/ पियाजे के अधिगम के संज्ञानात्मक सिद्धांत के अनुसार, वह प्रक्रिया जिसके द्वारा संज्ञानात्मक संरचना को संशोधित किया?
(d) Accommodation/ समावेशन
(a) Assimilation/ स्कीमा
(c) Perception/ प्रत्यक्षण
(b) Schema/ समायोजन
Ans-(d)
3.The stage of cognitive development, according to Piaget, in which a child displays(object permanence) is/पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा ‘वस्तु स्थायित्व’ को प्रदर्शित करता है?
(a) Sensorimotor stage/संवेदीप्रेरक चरण
(b) Pre-operational stage/पूर्व-संक्रियात्मक चरण
(c) Concrete operational stage/मूर्त संक्रियात्मक चरण
(d) Formal operational stage/औपचारिक संक्रियात्मक चरण
Ans- (a)
4. According to Piaget’s stages of Cognitive Development, the sensorimotor stage is associated with/ पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के चरणों के अनुसार, इंद्रीय अवस्था -गामक किसके साथ संबंधित है? –
(a) Imitation, memory and mental representation/अनुकरण, स्मृती और मानसिक निरूपण
(b) Ability to solve problems in logical fashion/तार्किक रूप से समस्या समाधान की योग्यता
(c) Ability to interpret and analyse options/विकल्पों के निर्वाचन और विश्लेषण करने की योग्यता
(d) Concerns about social issues/सामाजिक मुद्दों से सरोकार
Ans- (a)
5. According to Piaget, during the first stage of development (birth to about 2 years age), a child learns best/ पियाजे के अनुसार विकास की पहली अवस्था (जन्म से लगभग 2 वर्ष आयु) के दौरान बच्चा किस प्रकार से सबसे बेहतर सीखता है
(a) By thinking in an abstract fashion/अमूर्त तरीके से चिंतन द्वारा
(b) By applying newly acquired knowledge of language/भाषा के नए अर्जित ज्ञान के अनुप्रयोग द्वारा
(c) By using the senses/इन्द्रियों के प्रयोग द्वारा
(d) By comprehending neutral words/निष्क्रिय शब्दों को समझने के द्वारा
Ans- (c)
6. According to Piaget, at which of the following stages does a child begin to think logically about abstract propositions?/ पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था में बच्चे अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरंभ करता है?
(a) Concrete operational stage (07-11 years)/मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था (07 -11 वर्ष)
(b) Formal operational stage ( 11 years and up)/औपचारिक-संक्रियात्मक (11 वर्ष एवं ऊपर)
(c) Sensorimotor stage (Birth – 02 years)/संवेदी-प्रेरक अवस्था (जन्म -02 वर्ष)
(d) Pre-operational stage (02-07 years )/पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था ( 02-07 वर्ष)
Ans – (b)
7. Four distinct stages of children’s intellectual development are identified by/बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई?
(a) Erikson/एरिकसन द्वारा
(b) Piaget/पियाजे द्वारा
(c) Kohlberg/कोहलबर्ग द्वारा
(d) Skinner/स्किनर द्वारा
Ans- (b)
8. The stage in which a child begins to think logically about objects and events is known as/वह अवस्था जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है, है।
(a) Sensori-motor stage/संवेदी प्रेरक अवस्था
(b) Formal operational stage/औपचारिकं- संक्रियात्मक अवस्था
(c) Pre-operational stage/पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था
(d) Concrete operational stage/मूर्त-संक्रियात्मक अवस्था
Ans- (d)
9.”Children actively construct their understanding of the world” is a statement attributed to/’बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते हैं।’
(a) Piaget/पियाजे
(b) Pavlov/पैवलाव
(c) kohlberg/कोहलबर्ग
(d) Skinner/स्किनर
Ans- (a)
10. Which one of the following is not a part of Piaget’s pre-operational stage/निम्नलिखित में से कौन सा पिया जे की पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था का हिस्सा नहीं है।
(a) Egocentricism/आत्मकेंद्रिता
(b) Animism/अनपलटावली
(c) Irreversibility/जीववाद
(d) Conservation/संधारण
Ans – (d)
Read More:-
यहा हमने बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत पर (Jean pyaje theory MCQ for MP Samvida varg 3) आधारित सवालों का अध्ययन किया MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |