Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> MP Samvida Varg 3 Space Science MCQ: परीक्षा में पूछे जा रहें है अंतरिक्ष विज्ञान के ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

MP Samvida Varg 3 Space Science MCQ: परीक्षा में पूछे जा रहें है अंतरिक्ष विज्ञान के ऐसे सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

MPTET Exam 2022 (MP Samvida Varg 3 Space Science MCQ): मध्य प्रदेश के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु एमपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं यदि आप भी एमपी टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

MPTET परीक्षा (MP Samvida Varg 3 Exam) रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, पिछली शिफ्ट की परीक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन सेक्शन (EVS) से अंतरिक्ष विज्ञान (Space Science ) से संबंधित काफी सवाल परीक्षा में पूछे गए हैं तथा आगामी शिफ्ट की परीक्षाओं में भी अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जा सकते हैं, इसीलिए जहां हम MPTET परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए कुछ Space Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Read More: MP Samvida Shikshak Varg 3- अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित यह सवाल

MPTET परीक्षा में शामिल होने से पहले इन सवालों को जरूर पढ़ लेंवें – MP Samvida Varg 3 Space Science MCQ (EVS)

1) किस अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष के साथ चंद्रमा पर भी भ्रमणकिया ?

(a) एलेन शेफर्ड

(b) स्टॉक कैली

(c) सैली राइड

(d) कल्पना चावला

Ans-(a)

2) किस अंतरिक्ष यात्री की पहली बार अंतरिक्ष अभियान के दौरान मृत्यु हो गई थी ?

(a) व्लादिमीर कोमारेव

(b) कल्पना चावला

(c) यूरी गागरिन 

(d) नील आर्मस्ट्रांग

Ans-(a)

3) किसने कहा था “मैं अंतरिक्ष के लिए ही बनी हूँ” ?

(a) सुनीता विलियम्स

(b) कल्पना चावला

(c) वेलेंटीना टैरेशकोवा

(d) सैली राइट

Ans-(b)

4) भारत के राकेश शर्मा किस वर्ष अंतरिक्ष यात्रा पर गए ?

(a) वर्ष 1982 में

(b) वर्ष 1984 में

(c) वर्ष 1986 में

(d) वर्ष 1988 में

Ans-(b)

5) अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाले प्रथम व्यक्ति ‘यूरी गागरिन’ किस देश के निवासी थे ?

(a) रूस

(b) चीन

(c) यूएसए

(d) फ्रांस

Ans-(a)

6) इसरो ने किस यान से ‘Chandrayaan-2’ को प्रक्षेपित किया था ?

(a) GSLV – MK – III

(b) GSLV – MK – II

(c) PSLV – MK – III

(d) PSLV – MK -II

Ans-(a)

7) भारत में किस यान के द्वारा मंगलयान को प्रक्षेपित किया था ?

(a) PSLVC – 23

(b) PSLVC – 25

(c) PSLVC – 27

(d) PSLVC – 29

Ans-(d)

8) निम्न देशों में से कौन-सा देश प्रथम प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंच गया था ?

(a) चीन

(b) अमेरिका

(c) रूस

(d) भारत

Ans-(d)

9) पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का नाम क्या है?

(a) फ्रीडम 7 अंतरिक्ष यान

(b) वोस्तोक 1 अंतरिक्ष यान

(c) अपोलो अंतरिक्ष यान

(d) मिथुन अंतरिक्ष यान

Ans-(b)

10) भारत के किस वर्ष तक ‘गगनयान’ को प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है ?

(a) 2022

(b) 2023

(c) 2025

(d) 2030

Ans-(a)

11) निम्नलिखित में से कौन एक अंतरिक्ष एजेंसी नहीं है?

(a) इसरो

(b) जाक्सा

(c) नासा

(d) जीएसएलवी

Ans-(d)

12) किस वर्ष भारत ने SLV-3 (सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल) को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया था ?

(a) वर्ष 1950 में

(b) वर्ष 1960 में

(c) वर्ष 1970 में

(d) वर्ष 1980 में

Ans-(d)

13) SLV-3 प्रक्षेपित करने के बाद भारत अंतरिक्ष क्लब का कौन-सा सदस्य बना था ?

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) पांचवा

(d) छठा

Ans-(d)

14) उस अंतरिक्ष शटल का नाम क्या है, जिसमें कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी?

(a) आर्यभटट

(b) मैटसैट-1

(c) कोलंबिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

15) अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली उसरी भारतीय महिला किस देश के अंतरिक्ष एजेंसी से सम्बद्ध है ?

(a) यूएसए

(b) रूस

(c) फ्रांस

(d) इजराइल

Ans-(a)

16) एक अंतरिक्ष यान क्या है?

(a) एक वाहन जो आकाश में उड़ने के लिए बनाया गया है 

(b) एक वाहन जो बाहरी अंतरिक्ष में उड़ने के लिए बनाया गया है

(c) एक वाहन जो सड़क परिवहन के लिए बनाया गया है 

(d) एक वाहन जो लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए बनाया गया है

Ans-(?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

ये भी पढ़ें-

MPTET Exam Analysis 2022: [5 March Shift 2] परीक्षा में शामिल अभ्यर्थीयो ने दिया यह फ़ीड्बैक, देखें पूछे गए सवाल

MP Samvida Shikshak Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे है लैब वाइगोत्सकी के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप MPTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version