MPPEB Group 3 Exam Date Extended: मध्यप्रदेश समूह 3 नियुक्ति परीक्षा स्थगित, अब 6 नवंबर से होगी प्रारम्भ 

MPPEB Group 3 Exam Date Extended: मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) द्वारा ग्रुप 3 नियुक्ति परीक्षा की तिथि स्थगित कर दी गई है। अब बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 6 नवंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाएगी। बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक सूचना जारी की गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे यह सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा ग्रुप 3 नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से राजकीय विभागों में उपयंत्री, समयपाल, मानचित्रकार तथा अन्य समकक्ष पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। पहले यह परीक्षा 24 सितंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाने वाली थी, किन्तु किन्हीं कारणवश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 6 नवंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाएगी। 

2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) द्वारा इस नियुक्ति परीक्षा के माध्यम से ग्रुप 3 के कुल 2557 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। इसमें ग्रुप 3 के उपयंत्री, समयपाल, मानचित्रकार तथा अन्य समकक्ष पदों को सम्मिलित किया गया है। नियुक्ति के लिए रिक्त पदों का विस्तृत विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

पदों की श्रेणी पदों की संख्या 
सीधी भर्ती  2198
संविदा भर्ती111 
बैकलोग पद248
कुल पद 2557

Check Official Notice Here

Read More:

Job in Google: कैसे मिल सकती है गूगल में जॉब, गूगल देता है कौन-कौन सी सुविधाएं, यहाँ जानें पूरी जानकारी 

Leave a Comment