Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Motivation Practice MCQ for REET Exam: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई 2022 तक चलेंगे ऐसे में परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर देनी चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और महत्वपूर्ण नोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए मनोविज्ञान के एक महत्वपूर्ण टॉपिक ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

अभिप्रेरणा से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल और चेक करें, अपना स्कोर! —REET Exam 2022 level 1 and 2 Motivation Practice MCQ

प्रश्न- परिवेश की वह वस्तु जिसे पाने का व्यक्ति प्रयास करता है/The object of the environment that a person tries to get

A. प्रबलन/ reinforcement

B. प्रेरक/motivator

C. उद्दीपक/stimulus

D. प्रलोभन/temptation

उत्तर- B

प्रश्न- निम्न में से जैविक अभिप्रेरक नहीं हैं – Which of the following is not a biological motivator?

A. नींद/sleep

B. भूख/Hunger

C. वेतन/Salary

D. प्यास /Thirst

उत्तर- C

प्रश्न-  असत्य कथन ज्ञात कीजिए- find the false statement

A. अभिप्रेरणा के द्वारा एक निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति होती है। A certain goal is achieved through motivation.

B. अभिप्रेरणा एक आंतरिक काल्पनिक अवस्था है। Motivation is an internal imaginary state.

C. यह व्यक्ति की अप्रिय स्थिति की ओर ले जा सकती है। It can lead to unpleasant situation of the person.

D. लक्ष्य निर्दिष्ट अभिप्रेरणा लक्ष्य प्राप्ति के बाद समाप्त हो जाती है। Goal specified motivation dissipates after the goal is achieved.

उत्तर- A 

प्रश्न- “अभिप्रेरणा से तात्पर्य एक प्रेरक तथा कर्षण बल से होता है जो एक खास लक्ष्य की ओर व्यवहार को निरंतर ले जाता है” उपर्युक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक द्वारा दिया हुआ है. “Motivation refers to a motivating and traction force which continuously drives behavior towards a particular goal” The above statement has been given by which psychologist?

A. मॉर्गन किंग विज़ व स्कोपलर/ Morgan King Wis and Schopler

B. बेरोन/Baron

C. रॉस/Ross

D. ब्लेयर जोन्स व सिम्पस/Blair Jones and the Simps

उत्तर- A

प्रश्न-  निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नहीं है – Which of the following is not a basic element of motivation?

A. आवश्यकता /Requirement

B. प्रणोद / thrust

C. उपलब्धि /Achievement

D. प्रोत्साहन / लक्ष्य /Incentives / Goals

उत्तर- C

प्रश्न-  अंतरनोद आदिशक्ति का मूल है – The root of the internode Adishakti is –

A. स्कीनर / Skinner

B. डेशियल / dashial

C. बोरिंग और लेंगफील्ड /  Boring and Langfield

D. हिलगार्ड /  Hilgard

उत्तर- B

प्रश्न- निम्न में से कौनसा अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है- Which of the following is not a consequence of motivation

A. कृष्णा ने नृत्य का समय 1 घंटे से बढ़ा कर 2 घंटे कर दिया है।Krishna has increased the dance time from 1 hour to 2 hours.

B. जॉन स्टूअर्ट मिल ने 12 वर्ष की उम्र में दर्शन का अध्ययन आरंभ कर दिया था। John Stuart Mill started studying philosophy at the age of 12

C. जगन से ‘श्वास लेने की प्रक्रिया में रुचि दिखानी प्रारंभ कर दी है। राम ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन एतिहासिक प्रवृत्तियों से सह संबंध / Has started showing interest in the process of ‘breathing’ from Jagan. Ram increasingly correlated with modern and ancient historical trends

D. स्थापित करने में प्रगति की है। has made progress in establishing.

उत्तर- B

प्रश्न-  अभिप्रेरणा चक्र के निम्नलिखित चरणों को क्रमवार व्यवस्थित करें

Arrange the following phases of the motivation cycle chronologically

1. चालक 2. उद्दीपन 3. आवश्यकताएँ 3. उपलब्धि – / 1. Driver 2. Stimulus 3. Requirements 3. Achievement –

A. 3,1,2,4

B. 1,2,3,4

C. 4,3,2,1

D. 2,1,3,4

उत्तर- A

प्रश्न- अर्जित अभिप्रेरक की विशेषता नहीं है – Acquired motivation is not a characteristic of –

A. यह जन्मजात होते हैं / It is congenital

B. यह जीने के लिए महत्त्वपूर्ण होते हैं / It is important for living

C. यह सार्विक होते हैं / It is universal

D. उपर्युक्त सभी / All of the above

उत्तर- D

प्रश्न- असत्य कथन पहचानिए – Identify the false statement

A. आंतरिक अभिप्रेरणा का केन्द्र मनुष्य के भीतर होता है। The center of internal motivation lies within the human being

B. आंतरिक अभिप्रेरणा ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” का अनुसरण करती है Intrinsic motivation follows action- ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” 

C बाह्य अभिप्रेरण लक्ष्य व परिणाम पर केंद्रित नहीं रहता/  extrinsic motivation is not focused on goal and outcome

D. बाह्य अभिप्रेरण सतत व एक जैसा नहीं रहता /External motivation is not constant and constant

उत्तर- C 

Read more:-

REET EXAM 2022: सिगमंड फ्रायड के मनोविश्लेषण वाद सिद्धांत से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET 2022 Pavlov Theory & MCQ: मनोवैज्ञानिक ‘पावलव’ के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े (Motivation Practice MCQ for REET Exam) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version