Site icon ExamBaaz

NDA परीक्षा 2021 की तैयारी केसे करे? || जाने सभी महत्वपूर्ण जानकरी

NDA Exam 2021: जाने सभी महत्वपूर्ण जानकरी —Eligibility, Exam Syllabus, Qualification, Tips and More (NDA Exam Preparation Guide in Hindi)

दोस्तों, यदि आप डिफेंस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां हम जानेंगे एनडीए क्या है, एनडीए कैसे करें, एनडीए एग्जाम में शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है, एनडीए परीक्षा का पैटर्न इसके अलावा हम एनडीए परीक्षा पास करने के लिए महत्वपूर्ण TIPS (NDA Exam Preparation Guide in Hindi) भी शेयर करेंगे.

एनडीए क्या है (What is NDA) 

National Defence Academy जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” के नाम से जाना जाता है। NDA  (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) भारत के उन युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका प्रदान करती  है जो देश की सेवा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं  NDA Exam, UPSC करवाती है जिसे पास करने के बाद आप भारत की थल सेना (Indian Army), वायु सेना (Indian Air Force) एवं नौसेना (Indian Navy) में जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां होना बहुत ही आवश्यक  हैं जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।  तो चलिए जानते हैं NDA Exam में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक जानकारी।

“NDA Exam 2021 Eligibility Criteria” In Hindi 

NDA Exam Pattern 2021 In Hindi

एनडीए परीक्षा यूपीएससी द्वारा ली जाती है वर्ष 2020 का नवीनतम सिलेबस यूपीएससी द्वारा जारी कर दिया गया है  NDA परीक्षा को दो पेपरों में विभाजित किया जाता है – गणित और सामान्य योग्यता।  परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा का चुनाव कर सकता है

गणित के पेपर में 300 अंक होते हैं जबकि जनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट में 600 अंक निर्धारित होते हैं इस तरह लिखित परीक्षा में कुल 900 अंक  होते हैं लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को मेडिकल एवं इंटरव्यू  देना होता है जिसमें इंटरव्यू के 900 अंक निर्धारित होते हैं

Get Complete Exam Syllabus for NDA 1 and NDA 2 – Click Here

Paper- I MATH

पेपर I गणित
कुल अंक 300 अंक
कुल प्रश्नों की संख्या 120
सही उत्तर के लिए अंक 2.5
गलत उत्तर के लिए अंक की कटौती 0.85
परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे

PAPER – II General Intelligence

पेपर 2 सामान्य योग्यता
कुल अंक 600
कुल प्रश्नों की संख्या 150
अंग्रेजी विषय के प्रश्नों की संख्या 50
सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नों की संख्या 100
अंग्रेजी के लिए अधिकतम अंक 200
सामान्य ज्ञान के लिए अधिकतम अंक 400
सही उत्तर के लिए दोनों वर्गों में अंक 4
गलत उत्तर के लिए दोनों वर्गों में अंकों की कटौती 1.33
परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे

NDA Exam Syllabus 2021 In Hindi

Maths syllabus for NDA Exam 2021

गणीत में बीजगणित (Algebra), समाकलन गणित (Integral Calculus), त्रिकोणमिति (Trigonometry), अंतर कलन (Differential Calculus), प्रायिकता (Probability) आदि से सवाल पूछे जायेंगे.

General Intelligence syllabus for NDA Exam 2021

जनरल एबिलिटी में अंग्रेजी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास और नवीनतम घटनाएं आदि से सवाल पूछे जायेंगे.

NDA Exam 2021  Step by Step Complete Guide 

Step 1. Pass 12th Class with Science Subject 

यदि आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते हैं तो  इसका  फैसला आपको कक्षा दसवीं पास करने के पश्चात ही लेना होगा क्योंकि आपको  कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान विषय चुनना होगा साथ ही  कक्षा बारहवीं विज्ञान विषय के साथ  60% से अधिक अंकों के साथ Pass करनी होगी  यदि आप फौज (Indian Army) में भर्ती होना चाहते हैं तो आप किसी भी विषय के साथ 12वीं पास करके एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं. परंतु यदि आप नेवी, या एयर फोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कक्षा 12वीं फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट के पास करना जरूरी है।

Step 2 . Fill NDA Online Application Form

एनडीए एग्जाम वर्ष में दो बार होता है जिसका आयोजन यूपीएससी द्वारा किया जाता है इस एग्जाम को आप दिसंबर/जनवरी या जून/जुलाई में भर सकते हो. आप इस एग्जाम को 12th पास होने के बाद या 12th फाइनल एग्जाम देने से पहले भी दे सकते हो.

Step 3 Qualify NDA Written Exam 

अब आपको लिखित परीक्षा पास करना होगी जिसमें कुल 900 अंक होते हैं इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं जिसमें  पहले पीपर  मैं 300 नंबर के गणित के सवाल पूछे जाते हैं तथा  दूसरे पेपर में जनरल एलिजिबिलिटी विषय के अंतर्गत 600 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पी होते हैं जिनके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित होता है

Step 4  Qualify Interview and medical Test

एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के पश्चात आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिस का संचालन SSB (Service Selection Board) द्वारा किया जाता है इंटरव्यू के दो चरण होते हैं पहले चरण में आपका पर्सनालिटी और साइकॉलॉजी का टेस्ट लिया जाता है पहले  चरण पास करने के बाद आपको दूसरे चरण में बुलाया जाता है जिसमें आपका फाइनल इंटरव्यू लिया जाता है इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है

Step 5 Join NDA and Complete the NDA Training

एंडी के सभी एग्जाम पास करने के बाद आपको पोस्ट के हिसाब से जो भी आपने पोस्ट सेलेक्ट किया है उसके लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा  जाएगा  ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए तैयार होंगे

इस पोस्ट में हमने एनडीए एग्जाम को संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी (NDA Exam Preparation Guide in hindi) आपके साथ शेयर करने का प्रयास किया है यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!

Exit mobile version