Site icon ExamBaaz

NEET UG 2023: बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस लड़की को दी, NTA NEET परीक्षा में दोबारा बैठने की अनुमति, 6 जून को होगी परीक्षा

NEET UG 2023: बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक छात्रा द्वारा दायर की गई याचिका पर संज्ञान लेते हुए उसे NEET UG परीक्षा दोबारा देने की अनुमति दे दी। दरअसल छात्रा द्वारा कोर्ट को बताया गया था कि अपनी दाहिनी कलाई के जोड़ के खिसक जाने के कारण वह पहले प्रयास में पूरी परीक्षा नहीं दे पाई थी। मुंबई हाई कोर्ट ने इस याचिका में छात्रा को राहत देते हुए मणिपुर के लिए आयोजित होने वाली विशेष परीक्षा में फिर से शामिल होने की अनुमति दे दी।

18 वर्षीय याचिकाकर्ता धनश्री जगताप ने बताया कि वह 7 मई को नीट यूजी परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी लेकिन कतार में भीड़ होने के कारण वह जमीन पर गिर गई थी जिससे उसकी दाहिनी कलाई काजोड़ टूट गया। उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया था और बाद में परीक्षा केंद्र पर वापस लाया गया इन सबके बीच वह परीक्षा शुरू होने के बाद 20 मिनट देरी से पहुंची। 

ये भी पढ़ें:- NTA NEET 2024: नीट परीक्षा के आयोजन में होगा बड़ा बदलाव, अगले सत्र से NTA नहीं लेगा परीक्षा?

धनश्री को परीक्षा हॉल में राइटर आवंटित किया गया, परंतु पेपर पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया गया जिस कारण वह फिजिक्स सब्जेक्ट के प्रश्नों को हल नहीं कर पाई थी।

बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा याचिकाकर्ता को राहत देते हुए दोबारा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गई है हालांकि कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता को 7 मई की परीक्षा को अमान्य माना जाएगा। साथ ही उसे 1 सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करना होगा कि वह नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए 7 मई 2023 को दिए गए प्रयास पर भरोसा नहीं करेगी। 

6 जून को होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था परंतु मणिपुर में कानूनी अव्यवस्थाओं के चलते वहाँ की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था जिसे अब जून में आयोजित किया जा रहा है मणिपुर के छात्रों की दोबारा परीक्षा 6 जून को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

NEET UG 2023 Answer Key: मणिपुर में नीट परीक्षा के बाद ही जारी होगी आंसर-की, जाने क्या है नई अपडेट?

Exit mobile version